AirHostess banne ke liye kya karna padta hai – एयर होस्टेस कैसे बने

Last updated on November 3rd, 2023 at 12:45 pm

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि AirHostess Banne ke liye kya karna padta hai

और एयर होस्टेस का काम क्या होता है? कौन सा कोर्स करना पड़ेगा? एज लिमिट कितनी होनी चाहिए?

हाइट कितनी चाहिए? एयर होस्टेस बनने में कितने पैसे लगेंगे?

और यदि कोई स्टूडेंट एयर होस्टेस बन जाता है तो उसे सैलरी कितनी मिलेगी ?

यह सभी बातें आप इस आर्टिकल में जानेंगे।

AirHostess Banne ke liye kya karna padta hai

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा कोर्स आप कर सकते हैं. ये कोर्स 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किए जा सकते हैं

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक की हो सकती है.

वैसे तो साथियों लगभग सभी को पता होगा एयर होस्टेस का काम क्या होता है लेकिन हम फिर भी बता रहे हैं

जब भी हम लोग प्लेन में बैठकर Journey करते हैं तो पैसेंजर की देखरेख के लिए, उनका ख्याल रखने के लिए,

उन्हें कोई प्रॉब्लम तो नहीं है इन्हीं सभी बातों की जिम्मेदारी के लिए एयर होस्टेस होती है।

अब हम लोग जान लेते हैं की एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए?

Air Hostess Banne ke Liye Qualification

तो देखो साथियों एयर होस्टेस बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन 12th पास होना चाहिए.

अगर हम बात करें कितने परसेंटेज मार्क्स होने चाहिए तो इसका कोई भी क्राइटेरिया नहीं है

अगर आपके 50% मार्क्स है तो बहुत ही अच्छी बात है। आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके

एयर होस्टेस बन सकते हैं कुछ Airlines ऐसी भी है जो की ग्रेजुएशन के बाद सिलेक्शन लेती है।

लेकिन कुछ Aviation Courses ऐसी भी हैं जो की 10th क्लास के बाद भी कर सकते हैं।

AirHostess Banne ke liye kya karna padta hai

Air Hostess Banne ke liye Age Limit kya hai

अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

फ्रेशर्स के लिए 18-27 वर्ष की आयु के बीच और अनुभवी केबिन क्रू के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।

ध्यान देने योग्य बातें –

कुछ स्टूडेंट का सवाल यह रहता है की क्या लड़के भी एयर होस्टेस बन सकते हैं।

तो इस सवाल का जवाब है हां.

लड़के और लड़कियां दोनों ही बन सकते हैं। अंतर सिर्फ यह है की जो लड़कियां होती है उन्हें Air Hostess बोला जाता है।

और जो लड़के होते हैं उन्हें Cabin crew कहते हैं। वैसे देखा जाए तो हर क्षेत्र में बदलाव होते ही रहते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए जबकि पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी होनी चाहिए

और जो आपका बॉडी वेट है वह आपकी height के हिसाब से होना चाहिए।

और वहीं अगर आंखों की बात करें तो यदि आप चश्मा लगाते हैं तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते

किंतु आपकी आंखों में कोई दिक्कत है तो लेंस लगवाने के बाद आप एयर होस्टेस बन सकते हैं।

और हां एक चीज का आपको विशेष ध्यान रखना है कि आपके शरीर के ऊपर Tattoo नहीं होने चाहिए।

अगर आपके शरीर पर टैटू एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म पहनने के बाद ढक जाता है

तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी। यदि टैटू दिखाई पड़ता है तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते।

Air Hostess Banne ke liye kaun sa Course karna hota hai

एयर होस्टेस बनने के लिए तीन तरीके के कोर्स होते हैं-

1. Certificate Course – यह कोर्स आपको 6 महीने से 1 साल तक के बीच कराए जाते हैं।

2. Diploma Course – डिप्लोमा कोर्स 1 साल के होते हैं

3. Degree Course – डिग्री कोर्स जो की 2-3 साल के होते हैं।

Aviation Certificate Courses

Air Hostess Management

Air Hostess Training

Aviation Customer Service (Certification)

Airlines Hospitality (Certification)

Hospitality and Air travel Management (Certification)

Airline Passenger Service (Certification)

Cabin Crew or Flight Attendant

Airlines Hospitality

Aviation Management and Hospitality

Flight Purser (Certification)

इन Courses की अवधि 3-12 महीने तक हो सकती है।

अब बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल जरूर आते होंगे क्या कोर्स करना जरूरी है।

तो हम आपको बता दें कि कोर्स करना जरूरी नहीं है आप बिना कोर्स किए हुए भी एयर होस्टेस बन सकते हैं,

लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में हर एक फील्ड में बहुत ज्यादा कंपटीशन है।
इसी कारण अपनी तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करनी होगी तभी आपका final selection हो पाएगा।

तो कोर्स इसलिए किया जाता है जिस से तैयारी उस लेवल की हो सके। और जब वैकेंसी आए तो सिलेक्शन के चांसेस भी बढ़ जाएंगे।

लेकिन यदि आपको लगता है कि बिना कोर्स किए तैयारी अच्छी कर सकते हैं तो भी आप एयर होस्टेस बन सकते हैं।

एयर होस्टेस की फीस कितनी होती है?

औसत एयर होस्टेस ट्रेनिंग फीस 50,000 से 2 लाख रुपए सालाना हो सकती है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए AirHostess Banne ke liye kya karna padta hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

एयरलाइन सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

साथियों जितनी भी एयरलाइंस है जैसे – Indigo, Air India, Vistara यह सभी समय-समय पर भर्ती निकालती रहती हैं

जब भी वैकेंसी आए तो आपको online अप्लाई करना पड़ेगा।

आवेदन करने के बाद आपको बुलाया जाएगा फिर जो इसका सिलेक्शन प्रोसेस है उसे आपको देना पड़ेगा

इसकी कुल तीन स्टेजज होती है –

1. Written Exam

2. Group Discussion

3. Interview

इसी बेसिस पर ही आपका सिलेक्शन होता है। और जब आपका एयरलाइंस में सिलेक्शन हो जाता है

तो उसकी तरफ से 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है.

ध्यान देने योग्य बातें

जब भी आप online अप्लाई करो या फिर किसी कोर्स को करने के लिए जाओ

तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी तरीके से जानकारी जरूर प्राप्त कर लो। क्योंकि इसमें बहुत सारे फेक भी होते हैं।

जिससे की आपका पैसा और समय दोनो का नुकसान न हो

तो अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए।

आपको इंग्लिश भी आनी चाहिए लेकिन बहुत से छात्रों को लगता है की हमें इंग्लिश नही आती है

तो क्या हम एयर होस्टेस नहीं बन सकते हैं। Samay ke saath English me Improvement karna hoga तो आप बिल्कुल बन सकते हैं लेकिन इंग्लिश आज के समय में बहुत जरूरी है

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है।

भारत में AIR होस्टेस का औसत वेतन 5.2 लाख प्रति वर्ष (₹43.0k प्रति माह) है। Salary अनुमान विभिन्न उद्योगों में विभिन्न AIR होस्टेस से प्राप्त 244 नवीनतम वेतन पर आधारित हैं।

अगर आप Domestic air lines में हो तो आपकी शुरुआती सैलरी रू43,000 से 50000 हो सकती है।

और यदि आप की जॉब International Airlines में लगी है तो 1 लाख से 1.5 लाख तक हो सकती है। सैलरी अलग अलग फैक्टर्स पर डिपेंड करती है इस चीज़ का ध्यान रखे

Conclusion

साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी AirHostess Banne ke liye kya karna padta hai

पसंद आई होगी, और आपको यदि यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

और यदि आपका आर्टिकल से संबंधित सवाल अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए

 धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x