B ED ke baad Government Teacher kaise bane – B Ed करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बने?

Last updated on November 3rd, 2023 at 12:56 pm

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं कि B ED ke baad Government Teacher kaise bane यदि आपका यही सवाल है.तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि हमने इसी टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर की है.

B ED ke baad Government Teacher kaise bane

सीसेट एग्जाम या स्टेट लेवल टेट एग्जाम क्वालीफाई करें।

शिक्षक भर्ती में आवेदन करें और भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें।

B ED करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बने?

b.ed के बाद सीनियर प्राइमरी लेवल टीचर बनकर, अगर आप कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बीएड के बाद सीटेट के पेपर 2 या स्टेट लेवल टेट एग्जाम का पेपर 2 पास करना होगा।

उसके बाद सीनियर प्राइमरी लेवल टीचर भर्ती में आवेदन करना होगा और भर्ती प्रक्रिया पूरी करके आप सरकारी सीनियर प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

BED ke baad Primary Teacher kaise bane

एलिमेंट्री एजुकेशन में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स (डीएलएड या बीटीसी) करें।

टीईटी (TET) एग्जाम का पेपर 1 क्वालीफाई करें।

प्राइमरी टीचर भर्ती में आवेदन करें और भर्ती परीक्षा पास करें।

ध्यान दें – 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने b.ed बीटीसी मामले पर अपना डिसीजन दिया कहा – अब बीएड वाले कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनने के लिए Eligible नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले प्राइमरी टीचर को लेकर था।

मतलब की बीएड वाले कैंडिडेट सीनियर प्राइमरी लेवल टीचर यानी कि वे टीचर

जो की कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं उनकी भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपने बीएड कोर्स कर रखा है और आपको फिर भी प्राइमरी टीचर की वैकेंसी में आवेदन करना है तो उसके लिए आपको एलिमेंट्री एजुकेशन‌ में डिप्लोमा कोर्स करना होगा तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।

टीईटी (TET) एग्जाम का पेपर 1 क्वालीफाई करें।

आपको TET (टीईटी) एग्जाम देना होगा। अलग-अलग राज्यों में टीईटी एग्जाम कराया जाता है जैसे कि उत्तर प्रदेश में UPTET एग्जाम कराया जाता है इस तरीके से अन्य राज्यों में टीईटी एग्जाम कराया जाता है।

आपको जिस राज्य में सरकारी टीचर बनना है आपको उस राज्य का टीईटी एग्जाम पास करना पड़ेगा। अगर आपको केंद्रीय स्कूलों में टीचर बनना है तो उसके लिए आपको सीटेट का एग्जाम देना होगा।

शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि टेट एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

B.ED करने के बाद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर कैसे बनें?

सीटेट या स्टेट लेवल टेट एग्जाम का पेपर 2 क्वालीफाई करें।

टीजीटी टीचर वैकेंसी आए तो उसमें आवेदन करें और एग्जाम क्लियर करें।

b.ed करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) कैसे बने?

b.ed करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे एम.ए, एमएससी ,m.com या अन्य डिग्री करें।

PGT टीचर वैकेंसी में आवेदन करें और भर्ती परीक्षा पास करें।

B.ED ke baad Professor kaise bane

बीएड करने के बाद अपने पसंदीदा विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट यानी मास्टर डिग्री करें।

UGC NET या स्टेट लेवल SET एग्जाम पास करें।

असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट आवेदन करें।

अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप पीएचडी भी कर लेते हैं तो उसके आपको और भी ज्यादा फायदे हो सकते हैं।

B ED ke baad Government Teacher kaise bane

Conclusion

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह सभी चीजें क्लियर हो गई होगी कि

B ED ke baad Government Teacher kaise bane

आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल B ED ke baad Government Teacher kaise bane पसंद आया होगा

और यदि आपके मन में कोई सवाल हो या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं

तो कमेंट करके जरूर बताइए ,जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

1 thought on “B ED ke baad Government Teacher kaise bane – B Ed करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बने?”

Leave a Comment

x