BA ke Baad Bank Manager Kaise Bane

Last updated on November 3rd, 2023 at 01:11 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं BA ke Baad Bank manager Kaise Bane इसके लिए कौन सा कोर्स करना होगा? और कौन सा एग्जाम देना होगा

तो इस आर्टिकल में आप हर एक चीज जानेंगे जैसे की सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार

के बैंक में मैनेजर बनने का प्रोसेस क्या होता है।

BA ke Baad Bank Manager Kaise Bane

साथियों अगर हम बात करें बैंक मैनेजर बनने की तो आप directly बैंक मैनेजर नहीं बन सकते।

यानी कि आप सीधे तौर पर बैंक मैनेजर का पोस्ट प्राप्त नहीं कर सकते।

इसके लिए आपको PO (Probationary Officer ) के तौर पर काम करना होगा या

फिर असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम करना होगा। और जब आपको एक्सपीरियंस हो जाएगा
तब आप प्रमोशन से ब्रांच मैनेजर बन सकते हैं।

सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने?

आइए साथियों सबसे पहले बात करते हैं सरकारी बैंक मैनेजर बनना है तो इसके लिए क्या करना होगा

साथियों अगर आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया में बैंक मैनेजर बनना है तो आपको SBI PO का एग्जाम देना होगा।
और इस एग्जाम को आप बीए के बाद दे सकते हैं।

अगर आपने BA (Bachelor of Arts) का कोर्स कर लिया है

तो डेफिनेटली आप SBI PO का एग्जाम दे सकते हैं।

फॉर्म फिल होने के बाद एग्जाम देना होगा और अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं

तो फिर आप बैंक PO बन जायेंगे।

BA ke Baad Bank manager Kaise Bane

और जब आपको एक्सपीरियंस हो जाएगा तो प्रमोशन से आप branch manager यानी

कि बैंक मैनेजर की पोस्ट तक पहुंच सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें

और वहीं अगर SBI बैंक के अलावा अन्य किसी सरकारी बैंक में मैनेजर बनना है

तो आप को IBPS PO का एग्जाम देना होगा यानी कि SBI को छोड़कर अन्य जितनी सरकारी बैंक हैं
उनके लिए IBPS PO का एग्जाम देना होता है। जो कि आप बीए के बाद दे सकते हैं।

बीए के बाद आप IBPS PO का फॉर्म फील कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BA ke Baad Bank manager Kaise Bane

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

और उसके बाद यदि एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो आप PO (Probationary Officer) बन जाएंगे

और एक्सपीरियंस होने पर प्रमोशन से ब्रांच मैनेजर बन जाएंगे।

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

बैंक PO या बैंक मैनेजर बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

साथियों बीए भी एक ग्रेजुएशन डिग्री है इसमें आप ग्रेजुएशन के तुरंत बाद अप्लाई कर सकते हैं।

अब यहां पर सवाल यह आता है कि ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स चाहिए

तो इसके लिए हम आपको बता दें कि यदि आपने पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए हैं

फिर भी आप फॉर्म भर सकते हैं।

प्राइवेट बैंक में मैनेजर कैसे बने?

यदि आप प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने का

प्रोसेस थोड़ा अलग सा होता है

अगर हम बात करें HDFC Bank, ICICI बैंक, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, की तो ये जो बैंक होती
है इनका PO प्रोग्राम चलता है जो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कांटेक्ट रखते हैं.

और उन्हीं के द्वारा PO प्रोग्राम करवाते हैं और उसके बाद उन कैंडिडेट को PO का पोस्ट देते हैं

और एक्सपीरियंस हो जाने पर आपको बैंक मैनेजर का पोस्ट मिलता है।

तो यह प्राइवेट बैंक अपना अलग PO प्रोग्राम करते हैं जो की ग्रेजुएशन के बाद या फिर

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप उनका PO प्रोग्राम कर सकते हैं।

इसमें क्लासेस भी होती है और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

और साथ ही साथ बैंक में काम करने का एक्सपीरियंस भी हो जाता है।

यदि आप चाहे तो PO प्रोग्राम कर सकते हैं और उसके बाद प्रमोशन से बैंक मैनेजर बन सकते हैं

ध्यान रखने योग्य बातें

दूसरा तरीका यह है ग्रेजुएशन करने के बाद आप किसी अच्छे कॉलेज से MBA कर सकते हैं।

और एमबीए करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। आपने ग्रेजुएशन चाहे किसी भी स्ट्रीम से किए हो
फिर उसके बाद आप MBA किसी अच्छे कॉलेज से करें अगर आप एमबीए में अच्छे मार्क्स लाते हैं

तो निश्चित रूप से प्राइवेट बैंक में PO की पोस्ट मिल सकती है

या फिर आपको असिस्टेंट मैनेजर का पद मिल सकता है और एक्सपीरियंस होने पर आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों यह थी BA ke bad bank manager Kaise Bane से संबंधित जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो

तो आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें अगर आपका कोई सवाल हो

या फिर किसी नए टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो आप निः संदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x