BA ke baad Doctor Kaise bane – बीए के बाद डॉक्टर कैसे बनें

Last updated on November 3rd, 2023 at 01:07 pm

साथियों क्या आपका सवाल है कि BA ke Baad Doctor Kaise bane या फिर अगर आपने

बीए कोर्स कंप्लीट कर लिया है और आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं

तो डॉक्टर बनने का प्रोसेस क्या होता है। इस आर्टिकल में आप को कंपलीट इनफॉरमेशन जानने को मिलेगी

BA ke Baad Doctor Kaise bane – बीए के बाद डॉक्टर कैसे बने ?

साथियों अगर आपको MBBS डॉक्टर बनना है या फिर BDS, BHMS डॉक्टर बनना है .

तो इसके लिए आपको NEET UG का एग्जाम देना होता है .

NEET UG Exam ke liye Qualification kya honi chahiye

नीट यूजी का एग्जाम देने के लिए जरुरी है कि कैंडीडेट्स 10 + 2 यानी की 12th

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी

और अंग्रेजी इन विषयों के साथ पास हों।

और आपने अगर बीए पास कर लिया है, तो बीए वही कर सकता है

जो 12th किसी भी सब्जेक्ट से पास हो। तो आपने यदि 12वीं (PCB) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी

और इंग्लिश सब्जेक्ट से किए हैं तो आप NEET UG का एग्जाम दे सकते हैं.

और वहीं अगर आपने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स या PCM से किया है.

तो आप नीट यूजी का एग्जाम नहीं दे सकते हैं।

BA ke Baad Doctor Kaise Bane

इसके लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट से

11th और 12th फिर से करना होगा जो की आप रेगुलर भी कर सकते हैं.

या फिर प्राइवेट मोड से भी कर सकते हैं। यदि आप रेगुलर करेंगे तो ज्यादा ही अच्छा रहेगा।

फिर आप यदि इलेवंथ और 12th PCB से कर लेते हैं

तो आप नीट यूजी एक्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

और नीट यूजी एक्जाम क्लियर करके मेडिकल डिग्री कोर्सेज जैसे – MBBS, BDS, BAMS BHMS इनमें एडमिशन ले सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BA ke Baad Doctor Kaise Bane

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

ध्यान देने योग्य बातें

नीट यूजी एक्जाम देने के लिए जरूरी है अगर आप General /GEN EWS के कैंडीडेट्स है

तो PCB तीनों सब्जेक्ट को मिलाकर कुल 50% मार्क्स होने चाहिए.

• यदि आप SC/ST / OBC/PWBD के अंतर्गत आते हैं तो PCB को मिलाकर 40% मार्क्स होने चाहिए

तभी आप नीट यूजी का एग्जाम दे सकते हैं.

तो साथियों यह प्रोसेस रहता है बीए के बाद डॉक्टर बनने का, यानी की

11th और 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी के साथ करना होगा

तभी आप नीट यूजी एग्जाम दे सकते हैं उसके बाद MBBS, BDS, BAMS, BHMS कर सकते हैं।

और जब आप अपना यूजी डिग्री कंप्लीट कर लेते हैं

तो उसके बाद NEET PG का एग्जाम दे करके PG Diploma कर सकते हैं।

या फिर MD / MS भी कर सकते हैं।

जो की यह 2 से 3 साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज होते हैं।

Conclusion

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको यह सभी चीजें क्लियर हो गई होगी कि बीए के बाद

डायरेक्ट आप डॉक्टर डिग्री कोर्सेज नही कर सकते हैं। इस चीज को आपको ध्यान रखना होगा।

आशा करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल BA ke baad Doctor Kaise Bane पसंद आया होगा

और यदि आपके मन में कोई सवाल हो या फिर किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं

तो कमेंट करके जरूर बताइए ,जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x