BCA Course Details in Hindi Job – BCA कोर्स की पूरी जानकारी

Last updated on November 4th, 2023 at 11:44 am

बीसीए क्या कोर्स होता है? BCA Course Details in Hindi Job इस कोर्स के बारे में अगर आप सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

BCA Course Details in Hindi Job

बीसीए एक कंप्यूटर प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको बीसीए कोर्स क्या होता है? कोर्स कितने साल का होता है, फीस कितनी है, एडमिशन कैसे मिलता है,

बीसीए के बाद जॉब कौन-सा मिलता है, बीसीए के बाद सैलरी कितनी होती है?,

बीसीए के लिए लैपटॉप लेना जरूरी है या नहीं, बीसीए के बाद वास्तव में जॉब मिलती है या नहीं

तो ये सब कुछ जानेंगे इस आर्टिकल में इसलिए BCA Course Details in Hindi Job इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

बीसीए क्या कोर्स होता है?

BCA एक कंप्यूटर आईटी फील्ड से संबंधित कोर्स है। बीसीए एक प्रोफेशनल बैचलर डिग्री कोर्स है।

BCA कोर्स 3 साल का होता है। इसमें आपको टोटल 6 सेमेस्टर पास करने होते हैं।

एक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने होती है इसका मतलब यह हुआ कि 1 साल में आपको 2 semester पास करने होंगे। मतलब की 1 साल में आपको 2 सेमेस्टर एग्जाम देने होंगे।

और हर एक सेमेस्टर में लगभग 6 से 7 या फिर 8 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

बीसीए कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर साइंस या आईटी सेक्टर में करियर बना सकते हैं।

सॉफ्टवेयर डेवलपर , नेटवर्क इंजीनियर या सिक्योरिटी एनालिस्ट बन सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए?

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

BCA ke liye Qualification क्या चाहिए?

किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं पास स्टूडेंट्स बीसीए कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मिनिमम एज लिमिट 17 वर्ष है। मतलब की इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए

आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी है 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए 17 वर्ष से ज्यादा है तो निश्चित ही एडमिशन ले सकते हैं।

बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 45% से 50% मार्क्स होने चाहिए।

BCA me Admission kaise le – बीसीए में एडमिशन कैसे मिलता है?

बीसीए कोर्स में एडमिशन कई तरीकों से होता है जैसे कि 12th के मार्क्स के आधार पर एडमिशन,

एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन, डायरेक्ट एडमिशन तथा इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन

तो एडमिशन प्रोसेस जानने के बाद अगर आपको एडमिशन लेना है तो सबसे पहले

आपको यह पता करना होगा कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं

उस कॉलेज में एडमिशन किस तरीके से मिलता है क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन अलग-अलग होता है।

BCA Course ki Fees kitni hai – बीसीए कोर्स की फीस कितनी है?

बीसीए कोर्स की एवरेज फीस 15 हजार रुपए से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है। ये फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।

लेकिन हम यह कह सकते हैं सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा बीसीए कोर्स की फीस काफी कम होती है।

जैसे कि सरकारी कॉलेजों या सरकारी विश्वविद्यालयों में बीसीए कोर्स की 1 साल की फीस कुछ कॉलेजों में 15 हजार रुपए ,20 हजार,40 हजार रुपये,45 हजार या 50 हजार रुपए हो सकती है।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए की 1 साल की फीस कुछ कॉलेजों में 80 हजार, 90 हजार, 1 लाख, 1.5 लाख, 2 लाख या 2.25 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।

बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?

BCA करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, गेम डेवलपर, सिक्योरिटी एनालिस्ट या नेटवर्क इंजीनियर बन सकते हैं।

Jobs after BCA

सिस्टम इंजीनियर
कंप्यूटर प्रोग्रामर
वेब डेवलपर
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
सॉफ्टवेयर डेवलपर
इनफॉरमेशन सिस्टम्स मैनेजर
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
सिक्योरिटी एनालिस्ट

बीसीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

BCA करने के बाद एवरेज सैलरी 1.5 लाख से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है।

दोस्तों कोई जरूरी नहीं है कि 5 लाख रुपए तक ही सैलरी पैकेज हो मतलब कि सैलरी पैकेज इससे ज्यादा भी हो सकता है मतलब कि 10 लाख या 20 लाख रुपए तक भी हो सकता है।

Finally सैलरी के बारे में और अच्छे तरीके से समझने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए

BCA Course Details in Hindi Job

क्या बीसीए कोर्स में लैपटॉप होना जरूरी है?

नहीं, बीसीए कोर्स में लैपटॉप होना जरूरी नहीं है। कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी यह नहीं कहती है कि अगर आप लैपटॉप नहीं खरीदते हैं तो हम आपको बीसीए में एडमिशन नहीं देंगे!

लेकिन अगर आप अपना पर्सनल लैपटॉप खरीद लेते हैं तो स्किल्स को डेवलप करने में आपको काफी हेल्प मिलेगी।

लैपटॉप के जरिए आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानि कि कोडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं। बीसीए कं

प्यूटर ओरिएंटेड कोर्स है और इसलिए अधिकतर काम आपको कंप्यूटर पर ही करना है इसलिए लैपटॉप या डेक्सटॉप लेना आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।

बीसीए कोर्स करने के बाद जॉब लगता है या नहीं?

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से बीसीए कोर्स करते हैं और कॉलेज के दौरान आप अपनी पढ़ाई

अच्छे से करते हैं अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स पर अच्छे तरीके से काम करते हैं तो निश्चित ही आपको जॉब मिलेगा।

लेकिन अगर आप केवल बीसीए की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और इस अपनी प्रोग्रामिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम नहीं करते हैं तो नौकरी (Job) लगने के चांसेस बहुत कम होते हैं।

Conclusion – BCA Course Details in Hindi Job

In Conclusion हमने इस आर्टिकल में जाना कि बीसीए क्या कोर्स होता है? BCA Course Details in Hindi Job

और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि बीसीए क्या कोर्स होता है? के बारे में जानना चाहते हों

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Share

Leave a Comment

x