MA kitne Saal ka hota hai और कैसे करें?

Last updated on November 3rd, 2023 at 01:03 pm

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं MA kitne Saal ka hota hai और कैसे करें?

MA में एडमिशन किस तरीके से होता है। MA की फीस कितनी होती है। MA करने के फायदे क्या होते हैं। तो अगर आप इन सभी बातों के बारे में जानना चाहते हैं.

तो इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए। ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

MA kitne Saal ka hota hai और कैसे करें?

एमए कोर्स 2 साल का होता है यानी कि MA में 4 सेमेस्टर होते हैं। MA एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जिसका फुल फॉर्म Master of Arts होता है।

एक सेमेस्टर 6 महीने में होता है और यदि आप MA का कोर्स कर लेते हैं तो आप की आर्ट्स में परास्नातक कंप्लीट हो जाएगी। यानी कि पोस्ट ग्रेजुएशन को हिंदी में परास्नातक कहते हैं।

MA का कोर्स वह सभी स्टूडेंट कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। ग्रेजुएशन चाहे किसी भी स्ट्रीम से कंप्लीट किया हो तो आप M.A में एडमिशन ले सकते हैं।

MA ka Course kitne Saal ka hota hai

M.A का कोर्स 2 साल का होता है।

MA kitne saal ka hota hai और कैसे करें?

MA me Admission kaise hota hai

तो साथियों देखो बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहां पर M.A में एडमिशन लेने के लिए

एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। यदि एंट्रेंस एग्जाम में आपकी रैंक अच्छी है और मेरिट लिस्ट में

नाम आ गया है तो आपका एडमिशन हो जाएगा।

लेकिन बहुत सारे कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है।

अब यहां पर बात आती है कि कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए M.a में एडमिशन लेने के लिए।

MA karne ke liye kitne percent chahiye

तो अगर हम एंट्रेंस एग्जाम की बात करें तो 45 – 50% मार्क्स होने चाहिए

लेकिन कहीं-कहीं कम या ज्यादा भी हो सकते हैं.

लेकिन बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज है जहां पर आपका डायरेक्ट भी एडमिशन हो जाएगा

वहां ज्यादा परसेंटेज मैटर नहीं करता है। यानी कि वहां पर यदि पासिंग मार्क्स भी है तो भी एडमिशन हो जाएगा

इसके अलावा ओपन यूनिवर्सिटी और डायरेक्ट एडमिशन लेने वाले कुछ संस्थानों में

एमए कोर्स में प्रवेश के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 45 मार्क्स का होना आवश्यक है।

इसकी विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट जिस भी संस्थान या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है,

उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए MA kitne Saal ka hota hai

बीए के बाद एलएलबी कितने साल का होता है

बीएड के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बनें

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

तो साथियों इतना तो क्लियर हो गया होगा अब जान लेते हैं की इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है।

M.A में क्या पढ़ाया जाता है?

जैसा कि अपने ऊपर के आर्टिकल में जाना मास्टर आफ आर्ट्स यानी कि Arts की कोई भी एक

सब्जेक्ट से आप मास्टर कर सकते हो। आपको उस विषय का अध्ययन करना होगा जो आपने एमए में प्रवेश लेते समय चुना था।

और यदि आप मास्टर डिग्री कर पूरा लेते हो तब आप PHD भी कर सकते हो.

एमए की फीस कितनी है?

बात की जाए सरकारी कॉलेज की तो यदि हम गवर्नमेंट कॉलेज से M.A करते हैं

तो गवर्नमेंट कॉलेज में फीस ज्यादा नहीं होती है अगर एक नॉर्मल सा गवर्नमेंट कॉलेज है

तो इसकी फीस लगभग 4 से 5,000 एक साल की हो सकती है।

M.A करने में कितना पैसा लगता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि

आप किस कॉलेज और यूनिवर्सिटी से एमए कर रहे है।

और यदि आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज

या यूनिवर्सिटी से M.A कर रहे है तो इसकी फीस ₹20 से 25,000 प्रति वर्ष हो सकती है

इसके अलावा कुछ लोकल प्राइवेट कॉलेज या संस्थान है जो 15 हजार की फीस में एमए कोर्स करवाते है।

लेकिन कुछ विशेष वर्गों को सरकार के नियमानुसार एमए फीस में छूट भी दी जाती है।

Conclusion

तो साथियों आपने इस आर्टिकल में जाना की MA kitne saal ka hota hai , MA Kya hota hai और कैसे करें? एमए में एडमिशन कैसे होता है, फीस कितनी होती है और भी अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

और अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिए।

धन्यवाद .

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x