UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye – UPSC के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए

Last updated on November 9th, 2023 at 08:43 pm

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल सके।

दोस्तों यहां पर हम बात करने वाले हैं UPSC CSE परीक्षा के लिए योग्यता के बारे में।

UPSC CSE से मतलब है यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन से।

आपने सुना होगा कि IAS या IPS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी पड़ती है।

यूपीएससी (IAS/IPS) परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है –

UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए कम से कम आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है मतलब कि आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

बैचलर डिग्री आपने किसी भी सब्जेक्ट में की है जैसे कि आपने BA, BSc, BCom, BTech, BCA , B Pharma, BSc Nursing, MBBS, BDS, BHMS,

BAMS, BUMS, BSMS तथा B Arch अगर आपने इनमें से कोई भी डिग्री की है तो आप UPSC (IAS/IPS) परीक्षा दे सकते हैं।

अधिकतर छात्रों का सवाल यह भी रहता है कि सर ग्रेजुएशन में कितने पर्सेंट मार्क्स (नंबर) होने चाहिए?

जवाब- ग्रेजुएशन में कम से कम आपके पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं मतलब ये है कि ग्रेजुएशन में आप हर एक सब्जेक्ट में पास हैं तो आप यूपीएससी का फार्म भर सकते हैं।

इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स का सवाल ये भी होता है कि हमने ग्रेजुएशन किसी Open University से किया है मतलब कि अगर आपने ग्रेजुएशन Distance Education के जरिए किया है

तब भी आप यूपीएससी का फार्म भर सकते हैं लेकिन यहां पर ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रेजुएशन आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किया हो।

दोस्तों UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye हमने इसके अलावा अन्य चीजें भी बताई हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

UPSC का फुल फॉर्म होता है – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के माध्यम से 24 विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए यूपीएससी के पद भरे जाते हैं।

अखिल भारतीय सिविल सेवा के अंतर्गत ये तीन पोस्ट आती हैं-

1 Indian Administrative Service (IAS) – भारतीय प्रशासनिक सेवा

2 Indian Police Service (IPS) – भारतीय पुलिस सेवा

3 Indian Forest Service (IFos) – भारतीय वन सेवा

UPSC ke liye Age limit 2023- यूपीएससी के लिए आयु सीमा

UPSC की परीक्षा देने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए

आयु (Age) 21 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए

आयु (Age) 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए

आयु (Age) 21 से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

यूपीएससी परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं – UPSC CSE Exam Attempt Limit

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Attempt Limit 6 है

मतलब कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार 6 बार एग्जाम दे सकते हैं।

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए Attempt Limit 9 है

मतलब कि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 9 बार एग्जाम दे सकते हैं।

एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई Attempt Limit नही है

मतलब कि एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार Age limit को ध्यान में रखते हुए

जितनी बार चाहें उतनी बार एग्जाम दे सकते हैं।

UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye

निष्कर्ष

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि ‌

UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye

इसके अलावा हमने इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।

आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।

अगर कोई डाउट या फिर क्वेश्चन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

37 thoughts on “UPSC ke liye Qualification kya honi chahiye – UPSC के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए”

  1. Sir Maine 10th ke baad diploma kiya h uske baad B.tech UPSC form ke liye 12th ke jagah Diploma accept ho jayega na

    Reply
  2. Sir B.A first year ke baad bhi upse ke liye form submit krr skty h ya BA complet krne ke baad hi brr skty h

    Reply
  3. मेंने सुना है कि जिन बच्चों की अंग्रेजी भाषा कमजोर होती है वो ias नहीं बन सकते क्या upsc के लिए अंग्रेजी बहुत ही जरुरी है

    Reply

Leave a Comment

x