यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं? – UPSC me kon kon se Subject hote hai

Last updated on November 9th, 2023 at 01:27 pm

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC me kon kon se Subject hote hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

UPSC me kitne Subject hote hai

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर देने होते हैं और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में 9 पेपर देने होते हैं अगर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पेपर मिला दे तो कुल 11 पेपर देने होते हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में।

यूपीएससी की परीक्षा में 3 चरण होते हैं – 1. प्रारंभिक परीक्षा 2. मुख्य परीक्षा 3. इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा एक जांच परीक्षा होती है। इस परीक्षा के अंक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा (Main Exam) में कुल 9 पेपर देने होते हैं जिनमें से 2 पेपर केवल क्वालीफाई करने होते हैं शेष 7 पेपरों के अंक फाइनल में जोड़े जाते हैं।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में नीचे दिए गए दो पेपर केवल क्वालीफाई करने होते हैं-

Paper A – Compulsory Indian Language
Paper B – English

अभी तक आपने जाना UPSC me kitne Subject hote hai आइए अब हम बात करते हैं कि UPSC me kon kon se Subject hote hai

यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी में कुल 11 पेपर देने होते हैं

UPSC me kon kon se Subject hote hai

यूपीएससी में इतिहास,भूगोल,राजनीति विज्ञान/नागरिक शास्त्र,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान & जीव विज्ञान,अंग्रेजी तथा अन्य विषय भी होते हैं नीचे डिटेल में बताया गया है।

साथियों पहले हम प्रीलिम्स परीक्षा के सब्जेक्ट बताएंगे फिर आपको मेंस परीक्षा के सब्जेक्ट बताएंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam)

पेपर I – (200 अंक) अवधि: दो घंटे General Studies 1

UPSC Prelims me kitne Subject hote hai

History (इतिहास) and Current Affairs
Geography (भूगोल)
Political Science/Civics(राजनीति विज्ञान/नागरिक शास्त्र)
Economics (अर्थशास्त्र)
General Science – Physics, Chemistry & Biology (सामान्य विज्ञान – भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान & जीव विज्ञान)
Environmental Science(पर्यावरण विज्ञान)
Sociology (समाज शास्त्र)

पेपर 2 – (200 अंक) General Studies 2 CSAT अवधि: 2 घंटे

Comprehension
Mathematics
Reasoning
Analytical Ability and Interpersonal skills
General Mental Ability

आप ये जानना चाहते हैं कि UPSC me kon kon se Subject hote hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

UPSC Mains me kitne Subject hote hai

Compulsory Indian Language

English (अंग्रेजी)

Essay (निबंध)

1st GS सामान्य अध्ययन 1 ( PAPER-II General Studies 1)

2nd GS सामान्य अध्ययन 2 (Paper-III General Studies 2)

3rd GS सामान्य अध्ययन 3 (General Studies 3)

4th GS सामान्य अध्ययन 4 (General Studies 4)

वैकल्पिक विषय पेपर 1

वैकल्पिक विषय पेपर 2

Paper A Compulsory Indian Language (अनिवार्य भारतीय भाषा)

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित भाषाओं में से आप कोई भी एक भाषा चुन सकते हैं और उसका पेपर दे सकते हैं।

AssameseTamil
BengaliTelugu
GujaratiUrdu
HindiSindhi
KashmiriKonkani
KannadaManipuri
MalayalamNepali
MarathiBodo
OdiaDogri
PunjabiMaithili
SanskritSanthali

Paper B English (अंग्रेजी)

Paper 1 Essay (निबंध)

उम्मीदवारों को कई विषयों (Topics) पर निबंध लिखने की आवश्यकता हो सकती है।

पेपर –2 सामान्य अध्ययन 1 ( PAPER-II General Studies- I)

इस पेपर में नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं-

भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल) (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society)

पेपर–3 सामान्य अध्ययन 2 (Paper-III General Studies- II)

इस पेपर में नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं-

Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations. (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध।)

पेपर–4 सामान्य अध्ययन 3 (Paper-4 General Studies- 3)

इस पेपर में नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं-

Technology, Economic Development, Bio diversity, Environment, Security and
Disaster Management (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और
आपदा प्रबंधन)

पेपर–5 सामान्य अध्ययन 4 (Paper-5 General Studies- 4)

इस पेपर में नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं-

Ethics, Integrity and Aptitude (नैतिकता, अखंडता और योग्यता)

पेपर-6 और पेपर 7 वैकल्पिक विषय के पेपर I और II

नीचे दिए गए ऑप्शनल सब्जेक्ट में से कोई भी एक सब्जेक्ट आप चुन सकते हैं। आप जो एक ऑप्शन सब्जेक्ट चुनेंगे उसके दो पेपर आपको देने होंगे ( पेपर 6 और पेपर 7)

मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषयों की सूची:

(i) कृषि Agriculture
(ii) पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान Animal Husbandry and Veterinary Science

(iii) anthropology मनुष्य जाति का विज्ञान
(iv) वनस्पति विज्ञान Botany
(v) रसायन विज्ञान Chemistry

(vi) सिविल इंजीनियरिंग Civil Engineering

(vii) वाणिज्य और लेखा Commerce and Accountancy
(viii) अर्थशास्त्र Economics
(ix) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग Electrical Engineering
(x) भूगोल Geography
(xi) भूविज्ञान geology
(xii) इतिहास History

(xiii) कानून Law
(xiv) प्रबंधन Management
(xv) गणित Mathematics
(xvi) मैकेनिकल इंजीनियरिंग Mechanical Engineering
(xvii) चिकित्सा विज्ञान Medical Science
(xviii) दर्शनशास्त्र Philosophy
(xix) भौतिकी Physics

(xx) राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध Political Science and International Relations
(xxi) मनोविज्ञान Psychology
(xxii) लोक प्रशासन Public Administration
(xxiii) समाजशास्त्र Sociology
(xxiv) सांख्यिकी Statistics
(xxv) जूलॉजी Zoology
(xxvi) निम्नलिखित में से किसी एक भाषा का साहित्य:
असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम,
मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और अंग्रेजी।

ध्यान दें :
(i) परीक्षा के प्रश्न पत्र पारंपरिक (निबंध) प्रकार के होंगे।
(ii) प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि का होगा। (मुख्य परीक्षा)

अगर आप यूपीएससी का सिलेबस डिटेल में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके यह आर्टिकल पढ़ लीजिए।

UPSC CSE Syllabus in Hindi

UPSC me kon kon se Subject hote hai

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

अंग्रेजी

निबंध

इतिहास

भूगोल

राजनीति विज्ञान/नागरिक शास्त्र

अर्थशास्त्र

सामान्य विज्ञान – भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान & जीव विज्ञान

पर्यावरण विज्ञान

समाज शास्त्र

Conclusion

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि UPSC me kon kon se Subject hote hai । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

15 thoughts on “यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं? – UPSC me kon kon se Subject hote hai”

Leave a Comment

x