UPSI Kaise bane – योग्यता, हाइट,चेस्ट, सैलरी

Last updated on November 9th, 2023 at 09:11 pm

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI Kaise bane तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

बहुत से लोगों का सपना होता है यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनना

इसलिए UPSI Kaise bane या दरोगा कैसे बनें ये जानकारी होना बहुत जरूरी है।

UPSI Kaise bane अगर आप भी जानना चाहते हैं तो

इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए इस आर्टिकल में आपको

इन सभी चीजों से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी – योग्यता,आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस,

एग्जाम पैटर्न,ऊंचाई (हाइट) , सीना, दौड़ , सिलेबस ,सैलरी कितनी होती है, प्रमोशन और सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें

Table of Contents

UPSI Kaise bane

12वीं के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) कीजिए।

ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम में कर सकते हैं।

जब यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकले तो आवेदन करें।   

UPSI का एग्जाम क्लियर करें।   

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,  PST & PFT (Physical Efficiency को क्लियर करें   

मेडिकल टेस्ट को क्लियर करें

मेरिट लिस्ट में नाम देखें ।

अगर  मेरिट लिस्ट में नाम है तब आप फाइनली सब इंस्पेक्टर के रूप में सिलेक्ट हो सकते हैं। 

UPSI ke liye Qualification – यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक ( ग्रेजुएशन ) पास होना चाहिए।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई आपने किसी भी विषय में की है जैसे कि आपने BA किया हो या BSc/B.Com/BCA/BTech/BBA/B.Pharma या

किसी अन्य विषय में बैचलर डिग्री। आप सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिकतर छात्र यह भी सवाल करते हैं कि ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए –

अगर आपने ग्रेजुएशन में कम से कम पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए हैं

तब भी आप सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से जरूर पढ़ें।

उम्मीदवार भारत का नागरिक हो। 

उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। 

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

UP SI Age Limit – UPSI ke liye Age Limit

Sub Inspector बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

इसके अलावा अनुसूचित जाति(SC) , अनुसूचित जनजाति(ST) तथा

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में

छूट भी प्रदान की जाती है जिसका विवरण नीचे दिया गया है

अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है।

इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को भी ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

UP Police SI Selection Process

सब इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण ( Stage ) होते हैं- 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा ( Online Written Examination ) – Objective Type

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Efficiency Test )  – PET

शारीरिक मानक परीक्षा ( Physical Standards Test  )  – PST

Medical Test & दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification ) 

दोस्त मैं आपको बता दूं कि UPSI kaise bane से

लेकर सब इंस्पेक्टर की तैयारी और सेलेक्शन तक की जानकारी मैंने इस आर्टिकल में दी है।

ये जानकारी सब इंस्पेक्टर बनने के लिए बहोत महत्वपूर्ण है इसलिए UPSI Kaise bane इसे लास्ट तक जरूर पढ़ लीजिएगा।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

UPSI Exam Pattern – UP दरोगा का पेपर कैसा आता है

विषय और अधिकतम अंक ( Subject & Maximum Marks )
सामान्य हिंदी (General Hindi) 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान
(Basic law/Constitution/GK) 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा
(Numerical & Mental Ability Test) 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा
(Mental aptitude Test/IQ Test/Reasoning Test) 100 अंक 
upsi kaise bane

ऑनलाइन परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 घंटे (120 मिनट) की होगी। 

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न आते हैं।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक दिए जाएंगे।

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standards Test) 

पुरुषों उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई तथा सीना ( Height and Chest for Male Candidates )

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है। 

सामान्य/अन्य पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों के संबंधित उम्मीदवारों के लिए

न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और

कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए

77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होगा।  

Note- न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव जरूरी है।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई तथा वजन ( Height and Weight for Female Candidates) 

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर है।

अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर है। 

महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम।

upsi kaise bane

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) 

दोस्तों UPSI kaise bane जैसे ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है

वैसे ही सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी दौड़ (रनिंग) करनी होती है

ये जानना बहुत जरूरी है। दौड़ के बारे में जानकारी नीचे दी गई है

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को

4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।  

महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

Sub Inspector Medical Qualification | सब इंस्पेक्टर मेडिकल

उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।  

उम्मीदवार की आंख 6/6 की होनी चाहिए।   

लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है।   

उम्मीदवार को रंगों में पहचान करना आना चाहिए यानि कि वर्णांधता ( Colour blindness ) नहीं होना चाहिए।  

अगर उम्मीदवार को इनमें से किसी भी चीज ( Flat foot, knock knee,

squint in eyes or varicose vein ) की समस्या है तो वह मेडिकल में छांट दिया जाएगा।   

उम्मीदवार को सुनने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।   

उम्मीदवार का वजन ऊंचाई तथा उम्र के अनुसार होना चाहिए।

UPSI Exam Syllabus in Hindi – सब इंस्पेक्टर परीक्षा सिलेबस

सामान्य हिंदी (General Hindi)

हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषायें,हिन्‍दी व्‍याकरण का मौलिक ज्ञान-

हिन्‍दी वर्णमाला,तद्भव-तत्‍सम ,पर्यायवाची,विलोम – शब्‍द,अनेकार्थक,वाक्‍यांशों के स्‍थान पर

एक शब्‍द,समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द,अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना,लिंग,वचन,कारक,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,काल,वाच्‍य,अव्‍यय,उपसर्ग,प्रत्‍यय,सन्‍धि,समास,विराम-चिन्‍ह,मुहावरे एवं लोकोक्तियां,रस छंद अलंकार,अपठित बोध,प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें,हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार & विविध 

मूल विधि (Basic Law)

भारतीय दण्‍ड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता,महिलाओं, बच्‍चों, अनुसूचित जाति के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने,सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान,

मोटर वाहन अधिनियम,पर्यावरण संरक्षण,वन्‍य जीव संरक्षण,मानवाधिकार संरक्षण,

सूचना का अधिकार अधिनियम,आयकर अधिनियम,भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम,राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम,आईटी अधिनियम,साइबर अपराध,जनहित याचिका,महत्‍वपूर्ण न्‍यायिक निर्णय,भूमि सुधार,भूमि अधिग्रहण & भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान  

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

संविधान (Constitution)

भारत का संवैधानिक विकास,संविधान का उद्देश्‍य,मौलिक अधिकार,

नीति निदेशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य,संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका,राज्य कार्यपालिका

एवं विधायिका,केन्‍द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार,कानून बनाने का अधिकार,न्यायपालिका,स्‍थानीय शासन,केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध,निर्वाचन तथाअन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां,अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्‍य जानकारी,आपात उपबंध,संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद 

सामान्‍य विज्ञान ( GK )

सामान्‍य विज्ञान,भारत का इतिहास एवं संस्कृति,भारत का स्‍वतंत्रता संग्राम,भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था,भारतीय कृषि,वाणिज्‍य एवं व्‍यापार,जनसंख्‍या,पर्यावरण एवं नगरीकरण,एफ डी आई [फारेन डायरेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेन्‍ट],विश्‍व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन,राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के समसामयिक विषय,उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में विशिष्‍ट जानकारी,उत्‍तर प्रदेश में राजस्‍व,पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था,मानवाधिकार,आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद,भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध,कम्‍प्‍यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी,सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान & सोशल मीडिया कम्‍यूनिकेशन 

संख्यात्मक  योग्यता परीक्षा ( Numerical Ability Test ) 

संख्या पद्धति, सरलीकरण,दशमलव और भिन्‍न,म.स.प. और ल.स.प,अनुपात और समानुपात,प्रतिशत,लाभ और हानि,छूट,साधारण ब्याज,चक्रवृद्धि ब्याज,साझेदारी,औसत,समय और काम,समय और दूरी,टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग,छेत्रमिति,ज्यामिति,अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य,विविध 

मानसिक योग्यता परीक्षा ( Mental Ability Test ) 

तार्किक आरेख,संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण,प्रत्यक्ष ज्ञान बोध,शब्द रचना परीक्षण,अक्षर और संख्या श्रृंखला,शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता,व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण,दिशा ज्ञान परीक्षण,आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण,प्रभावी तर्क,अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना & घड़ी 

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

मानसिक अभिरुचि परीक्षा ( Mental Aptitude Test )

पुलिस प्रणाली,अपराध नियंत्रण,जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था,साम्प्रदायिक सौहार्द,विधि का शासन,अनुकूलन की क्षमता,व्यावसायिक सूचना (बेसिक ).समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून.व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रूचि.मानसिक दृढ़ता.अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता.लैंगिक संवेदनशीलता

बुद्धि लब्धि परीक्षा (IQ Test)

विश्लेषण निर्णय,असमान को चिन्हित करना,श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण,संकेत लिपि को समझना,दिशा ज्ञान परीक्षण,रक्त सम्बन्ध,वर्णमाला पर आधारित प्रश्न,समय क्रम परीक्षण,वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण,गणितीय योग्यता परीक्षण,क्रम में व्यवस्थित करना,मशीन इनपुट,घन,कैलेंडर  & विविध   

तार्किक परीक्षा ( Reasoning Test)

समरूपता, समानता,भिन्नता,खाली स्‍थान भरना,समस्या को सुलझाना,कथन पूर्वधारणा,कथन तर्क, कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण,दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब,विभेदन क्षमता,अंकगणितीय तर्क,शब्द और आकृति वर्गीकरण & अंकगणितीय संख्या श्रृंखला 

सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर को शुरुआती वेतन के तौर पर

प्रतिमाह ग्रेड पे 4200 के तहत 9300-34800 रुपए दिए जाएंगे इसके अलावा महंगाई भत्ता, घर किराया भत्ता तथा इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

दोस्तों अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की शुरुआती सैलरी के बारे में तो पहली सैलरी लगभग 43000 रुपए (प्रतिमाह) बैंक अकाउंट में मिलती है।

तो जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है।

जब आप सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन जाते हैं तब आपकी सैलरी और बढ़ जाती है।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि UPSI kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

सब इंस्पेक्टर प्रमोशन कैसे होता है

दोस्तों सब इंस्पेक्टर बनने के बाद जब कुछ वर्षों का अनुभव प्राप्त हो जाता है

तब सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन इंस्पेक्टर की पोस्ट पर होता है

और उसके बाद भी प्रमोशन होता है तो इंस्पेक्टर से डीएसपी (DSP) बना दिया जाता है।

Sub Inspector (उप निरीक्षक या दरोगा)
‌‌⬇️

Inspector ( निरीक्षक )

⬇️

DSP ( पुलिस उपाधीक्षक )

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि UPSI kaise bane इस चीज के बारे में

अब आप समझ चुके होंगे अब आप यही कहना चाहते होंगे कि अरे सर! ये तो बताइए कि सब इंस्पेक्टर (दरोगा) की तैयारी करने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इसलिए हमने इस चीज के बारे में बताया है आप ध्यान से पढ़िए।

दोस्तों आप सभी को पता है कि हर एक गवर्नमेंट एग्जाम में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आपको सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होना है उसके लिए आपको बहुत मेहनत और लगन से तैयारी करनी होगी। तभी आप सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

UPSI ki taiyari kaise kare – UP दरोगा की तैयारी कैसे करें

सबसे पहले आप UPSI सिलेबस अच्छे तरीके से देखिए और उसी के अनुसार तैयारी कीजिए। 

दोस्तों पिछले वर्षों में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में जो प्रश्न पत्र आए हैं आप उनको अच्छे तरीके से देखिए

क्योंकि उनको देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा कि एग्जाम में किस तरीके से प्रश्न पूछे जाते हैं।

सब इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तैयारी कर सकते हैं।

ध्यान रखिए कि आप चाहे ऑनलाइन तैयारी करें या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से आपको कड़ी मेहनत करनी होगी

(Right Info Club) की तरफ से आपको बहोत सारी शुभकामनाएं

अब आप अच्छे तरीके से खूब मेहनत कीजिए निश्चित ही आप सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने

12वीं के बाद कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) कीजिए।

ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम में कर सकते हैं।

जब यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकले तो आवेदन करें।   

UPSI का एग्जाम क्लियर करें।   

ConclusionUPSI kaise bane

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने अपनी तरफ से

आपको UPSI kaise bane से संबंधित पूरी जानकारी देने का

प्रयास किया है अगर आपका फिर भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में लिख सकते हैं।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

42 thoughts on “UPSI Kaise bane – योग्यता, हाइट,चेस्ट, सैलरी”

  1. Sir meri greaduation to ho gyi hai lekin meri greaduation mai grease
    Aaya hua hai to kya mai up SI ki preperation kr skta hu

    Reply
  2. Sir mera ek question please reply dena mujhe.
    UP me 10,00,000 candidates SI ka exam dete hai jisme se 9,000-10,000 SI ka vacancy aata ha toh agar 10,000 se jada candidate exam me pass huye toh baaki candidate SI kaise banenge?

    Reply
    • मान लीजिए वैकेंसी 10000 पदों के लिए है

      अगर 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास होते हैं तो

      उन सभी उम्मीदवारों में से केवल 10,000 उम्मीदवारों को ही सेलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने सब इंस्पेक्टर परीक्षा में अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं। जो उम्मीदवार उस वैकेंसी में सेलेक्ट नहीं हुए हैं वो उम्मीदवार आने वाली वैकेंसी में आवेदन कर के एग्जाम दे सकते हैं। या फिर किसी अन्य एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं यह उम्मीदवारों पर निर्भर करता है।

      Reply
  3. Sir…kya UPSI ke exam ke liye graduation me 50% mark above or per subject me maximum mark & UPSSSC PET and CCC hona compulsory hai…One more points that UPSI me 400 me se maximum kitne mark hone par selection ho jayega

    Reply
    • CCC computer certificate sayad lagta hai but upsssc pet eske liye jaruri nahi hai

      article me PET aur PST ke bere me bataya gaya hai vo PET – Physical Efficiency Test , PST-
      Physical Standard Test hai

      Reply
  4. Hii sir my name is sandesh yadav my Mumbai se belong karta hu maine 10th ke bad (scince) stream liya h or Mai 12th ke bad BSC(iT) liya hu mera graguatoin complete hone ke bad Mai UP(si) ke liye requirement kar sakta hu

    Reply
  5. Sir जैसे UPSC से IAS बनते हैं तो Up(SI) बनने के लिए बनने के लिए कौन सा Paper देना होगा देना होगा और हमें कौन सी चीज की preparation करनी चाहिए|
    Sir reply jarur Dena please sir

    Reply
  6. Sir agar kisi ki finger puri na khulti ho mtlb aadhi mudi rhti ho to vo kya is exam ko qualify krne ke baad medical me qualify ho sakta hai sirf last vali ungli doni hands ki

    Reply

Leave a Comment

x