10th ke baad NDA kaise Join Kare

Last updated on February 3rd, 2024 at 10:35 pm

साथियों आप में से कुछ स्टूडेंट के सवाल आ रहे थे कि 10th ke baad NDA Kaise join Kare या

फिर 10th के बाद NDA एग्जाम दे सकते हैं या फिर नहीं।

तो अगर आप इन सभी सवालों के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

बहुत से विद्यार्थी ऐसा निर्णय लेते हैं कि भविष्य में वह

NDA एग्जाम देकर डिफेंस में नौकरी करेंगे।

देश की रक्षा करना तो हर एक युवा का सपना होता है,

जिसके लिए वह 10वीं के बाद से तैयारी करना शुरू कर देते हैं।

साथियों कुछ स्टूडेंट दसवीं की परीक्षा देने के बाद सोचते हैं

कि 10th ke baad NDA Kaise join Kare

तो चलिए साथियों हम आपको विस्तार से बताते हैं आखिरकार

अभ्यर्थी 10th ke baad NDA एग्जाम दे सकते हैं या फिर नहीं

10th ke baad NDA kaise Join Kare

10th कक्षा के बाद NDA की तैयारी करना एक बेहतर विकल्प होता है। क्योंकि भारतीय सेना में काम करना बहुत ही गर्व की बात होती है।

10th ke baad NDA Kaise join Kare

(NDA) Conditions of Eligibility

तो साथियों एनडीए का एग्जाम देने के लिए कुछ Eligibility Conditions को पूरा करना जरूरी होता है।

UPSC के द्वारा कराए जाने वाले NDA

यानी National Defence Academy Examination के लिए आवश्यक है

  • सबसे पहले आप unmarried कैंडिडेट होने चाहिए अर्थात अविवाहित होने चाहिए
  • महिला उम्मीदवार/ पुरुष उम्मीदवार दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं
    Nationality : – बात करें नागरिकता की तो आप
  • भारत के नागरिक होने चाहिए then आप अप्लाई कर सकते हैं
  • a subject of Nepal फिर भी आप अप्लाई कर सकते हैं.

यदि आप तीसरी condition को पूरा करते हैं फिर भी NDA Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

(NDA Exam) Age Limit Sex and Marital status

अगर हम बात करें तो Age Limit की तो 2023 की नोटिफिकेशन में आयु सीमा मेंशन की गई है।

वो आप नीचे के आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Only unmarried male/ female candidates born not Earlier then 02 July 2004 and not later than 1st July 2007 are eligible

तो दोस्तों यहां अर्थ यह है कि 2004 और 2007 के मध्य आपकी

date of birth है तो एनडीए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तों आप जिस वर्ष NDA का एग्जाम देना चाहते हैं

उस वर्ष का जो notification होता है वह पहले पढ़े। फिर वहां पर

जो age limit (उम्र सीमा) दी गई हो उसके अनुसार ही आप apply कर सकते हैं।

NDA education qualification in Hindi.

NDA की परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास हो.

तभी आप NDA की परीक्षा में बैठ सकते है.

अगर आप NDA एग्जाम दे करके Indian army ज्वाइन करना चाहते हैं.

तो इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम 12th पास हों.

यानी कि अगर आप इंटर किसी भी subject में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम से

तो आप Indian army अप्लाई कर सकते हैं। या फिर आपने 12वीं के समकक्ष परीक्षा पास की हो।
जैसे – आपने 3 साल का Engineering में डिप्लोमा किया है। तब अप्लाई कर सकते हैं।

साथियों वहीं अगर आप Indian Air force, Indian Navy में जाना चाहते हैं.

तो इसके लिए जरूरी है कि आप 12वीं (PCM) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित से पास किए हैं

तभी अप्लाई कर सकते हैं आप अप्लाई कर सकते हैं। Otherwise आप apply नहीं कर सकते हैं।

तो दोस्तों Indian Air force और Navy के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए 10th ke baad NDA Kaise join Kare

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

ध्यान देने योग्य बातें

यहां पर यह मेंशन किया गया है यदि आप 12th Appearing स्टूडेंट है.

तो भी आप NDA एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

या फिर आप 12वीं का एग्जाम देने वाले हैं / या दे चुके हैं.

और आप अपने result का इंतजार कर रहे हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।

ध्यान रखें अगर आप 11th क्लास के स्टूडेंट हैं तो आप अप्लाई नहीं कर सकते

then आपको 12वीं में प्रवेश करना होगा। तभी आप अप्लाई कर सकते हैं

तो इस प्रकार हम यह कह सकते हैं। 10th के बाद Direct आप एनडीए एग्जाम नहीं दे सकते।

तो अगर आपको NDA Examination देना है तो 10+2 यानी की 12वीं आपको पास करना होगा

उसके बाद ही अप्लाई कर सकते हैं NDA एग्जाम के लिए।

12th अपीयरिंग स्टूडेंट्स हों या फिर 12th पास वो भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं

साथियों अगर आप यह चाहते हैं की NDA Examination के द्वारा

Indian army Indian Navy Indian Air force के लिए अप्लाई कर पाएं.

then आपको क्या करना चाहिए।

11th और 12th की पढ़ाई आपको PCM से करनी चाहिए।

अगर आप PCM से 12th करते हैं तो आपके पास तीनों option हैं।

Conclusion

In Conclusion तो साथियों अगर आप को ये आर्टिकल जानकारी पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों और अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट में जरूर मेंशन कीजिए

धन्यवाद।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x