IAS banne ke liye kaun sa Subject lena hota hai

Last updated on December 14th, 2023 at 03:08 pm

बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि IAS banne ke liye kaun sa subject

Lena hota hai तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको सब समझ में आ जाएगा

यदि आप IAS बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बहुत अच्छी तरीके से पढ़ाई करनी होगी

क्योंकि आज के समय में बहुत ज्यादा कंपटीशन होती है

और इस Exam को बहुत से स्टूडेंट देते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सेलेक्ट हो पाते हैं

IAS banne ke liye kaun sa subject Lena hota hai

देखा जाए तो बहुत सारे करियर ऑप्शन ऐसे होते हैं जिनमें एक विशिष्ट सब्जेक्ट पढ़ना पड़ता है

क्योंकि अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं

जैसे – अगर आपको डॉक्टर बनना है तो bio सब्जेक्ट पढ़ना जरूरी है

और इंजीनियर बनने के लिए math का होना जरूरी है।

इसी वजह से कुछ छात्रों को लगता है कि आईएएस बनने के लिए भी

एक मुख्य विषय का होना जरूरी है। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे ऐसा कुछ भी नहीं है

चाहे आपने Science, Arts, Commerce किसी सब्जेक्ट से पढ़ाई किए हों आप IAS बन सकते हैं।

लेकिन आपकी जिस सब्जेक्ट में रुचि हो वही सब्जेक्ट पढ़े।

IAS Banne ke liye kitna padhna padta hai

यदि आप IAS बनना चाहते हैं तो ग्रेजुशन की पढ़ाई कंप्लीट करनी होगी।

कुछ छात्रों को नहीं पता होता है की ग्रेजुशन क्या होता है

तो हम आपको बता दें कि क्लास 12th के बाद जो डिग्री कोर्सेज होते हैं

जैसे की – BA, BSc, BTech, BCom, आदि। यह तीन से चार साल के कोर्स हो सकते हैं।

तो अगर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो IAS की तैयारी कर सकते हैं।

IAS banne ke liye kaun sa subject Lena hota hai

IAS Banne ke liye kitne marks chahiye

अब हम लोग बात कर लेते हैं कि कितने परसेंट मार्क्स होना जरूरी है।
तो इसमें आपको बहुत ज्यादा छूट दी गई है।

क्योंकि कई ऐसे एग्जाम होते हैं जिनमें 60% मार्क्स तक की मांग रहती है।

लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है। अगर आपके सिर्फ पासिंग मार्क्स ही है

यानी कि 35% मार्क्स हैं फिर भी आप IAS बन सकते हैं।

अब हम लोग यह भी जान लेते हैं कि इसके लिए कौन सा एग्जाम देना होगा।

IAS banne ke liye kaun sa Exam dena hoga

IAS बनने के लिए UPSC का सिविल सर्विसेज एग्जाम देना होता है

जो कि यूपीएससी इस एग्जाम को कंडक्ट कराती है। यह एग्जाम साल में एक बार होता है

और इस एग्जाम को पास करने के बाद आप IAS बन जाते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए CAT Exam kya hota hai?

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

तो यहां पर यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि UPSC सिविल सर्विसेज का जो एग्जाम होता है

इसमें कई सारे पोस्ट होते हैं। यदि IAS बनना है तो आपको टॉप रैंकिंग में आना जरुरी है।

क्योंकि जो टॉप रैंकर्स स्टूडेंट होते हैं उन्ही को यह पद मिलता है।

बाकी जो दूसरे लोग इस एग्जाम को क्लियर करते हैं उन्हे अन्य पोस्ट मिलती है

Conclusion

इसलिए साथियों आप अपनी पढाई अच्छे तरीके से कीजिए और हर सब्जेक्ट के बारे में भी जानिए

और उसी में आपका आता है gk, करंट अफेयर्स इन सभी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल IAS banne ke liye kaun sa subject Lena hota hai

पसंद आया होगा जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x