PG Kya hota hai – पीजी क्या क्या होता है?

Last updated on November 27th, 2023 at 01:58 pm

इस आर्टिकल में आपको PG Kya hota hai से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़िए

आप Google पर सर्च करते होंगे PG kya hota hai के बारे मे और आपको उसकी पूरी जानकारी नहीं मिलती, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि Right Info Club यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर आपको सभी प्रश्नों का उत्तर मिलता है।

PG Kya hota hai

पीजी का मतलब पोस्ट ग्रेजुएट होता है। PG का फुल फॉर्म Postgraduate होता है और पोस्ट ग्रेजुएट को हिंदी भाषा में स्नातकोत्तर कहते हैं।

ग्रेजुएशन किए हुए स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

पीजी डिग्री को मास्टर डिग्री भी कहा जाता है।

PG kitne Saal ka hota hai

पीजी कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है।

हमारे प्यारे भारत देश में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट की अवधि 1 साल तक होती है।

पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा 1 या 2 वर्ष का होता है। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री यानी कि मास्टर डिग्री की अवधि सामान्यतया 2 साल होती है।

नई शिक्षा नीति के लागू होने बाद UG चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स हो जाएगा। वहीं PG एक साल का होगा। बताते चलें कि वर्तमान में UG की पढ़ाई तीन साल की और PG के लिए दो साल लगते हैं

यह भी पढ़ें: NEET UG and PG kya hota hai

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सूची

PG Diploma in Management

Postgraduate Diploma in Bioinformatics

PG Diploma in NGO Management

Postgraduate Diploma International Business

Diploma in Hotel Management

Postgraduate Diploma in Finance

PG Diploma in Computer applications

Post Graduate Diploma in Journalism

Post Graduate Diploma in Packaging

Diploma in Taxation

Post graduate diploma in Hospitality Management

PGDM

Post Graduate Diploma in FinTech

Accounting courses

post graduate diploma in management accounting

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा in Arts

Post Graduate Diploma in Design

डिप्लोमा in Child Health

Diploma in Cyber Law

Diploma in digital Marketing

Post Graduate Diploma in Fashion designing

PG diploma in human resource management

पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों की सूची

मास्टर of Arts (MA)

Master of Science (M.Sc)

Master of Computer application (MCA)

मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech)

Master of Education (M.ED)

Master of Engineering

MD (Doctor of Medicine)

Master of Surgery (MS)

Master of Business Admission (MBA)

मास्टर of Hotel Management (MHA)

Master of Science in Nursing

स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की सूची

Online Postgraduate Certificate in Higher Education (PGCHE)

Post-Master Degree Motorsport Engineering and Performance

Online PGCert Design for Learning Environments

Online Postgraduate Certificate in Higher Education (PGCHE)

Post-Baccalaureate in Computer Science

Master of Arts Academic Practice (MA AP)

Postgraduate Certificate in Education (PGCE) Post-compulsory

Postgraduate Programme in International Trade and Investment

pg kya hota hai

Conclusionpg kya hota hai

Finally दोस्तों हमने इस आर्टिकल में इन चीजों के बारे में जाना जैसे कि pg kya hota hai और pg से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

अगर आपका फिर भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x