11th ke Baad Polytechnic kar sakte hain या नहीं

Last updated on November 3rd, 2023 at 03:35 pm

साथियों क्या आपका यह सवाल है की 11th ke baad Polytechnic kar sakte hain या नहीं

यदि कर सकते हैं तो फिर कैसे? अगर आप इसके बारे में पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए.

11th ke Baad Polytechnic kar sakte hain

11th के बाद पॉलिटेक्निक आप कर सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको 10th बेस पर अप्लाई करना होगा।

इंजीनियरिंग की फील्ड में 2 Diploma कोर्स कराए जाते हैं।
लेकिन यहां पर हम 10th और 12th वालों की ही बात कर रहे हैं।

इंजीनियरिंग में जो 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है इसके लिए जरूरी है कि आप 10वीं पास होने चाहिए।

यदि आप 10th क्लास पास कर लिए हैं तो फिर आप Diploma Course के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन जो 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। उसके लिए जरूरी है कि अगर आपने 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री,

मैथमेटिक्स से 12th किया है तब आप 2 साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

साथ ही साथ अगर आप ने 11th कर भी लिया है फिर भी आपको 10th बेस

पर ही अप्लाई करना होगा। वहां पर आपको एडमिशन मिल जाएगा कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

Polytechnic Kaise Kare

अब सवाल यहां पर यह भी आता है की पॉलिटेक्निक किस प्रकार से करें? तो देखिए अलग – अलग राज्यों में एडमिशन प्रक्रिया अलग – अलग हो सकती हैं।

कुछ राज्यों में इसके लिए स्टेट लेवल पर Entrance Exam कराया जाता है।

11th ke baad Polytechnic kar sakte hain

जैसे कि अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो UP में JEE CUP

( Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) नाम का एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है।

इस एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट को सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

तो इस तरीके से आप जिस भी राज्य में रहते हैं वहां पता कर लीजिए कि आपके स्टेट में कौन सा एंट्रेंस एग्जाम होता है?

लेकिन कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है। वहां 10th के मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।

और यदि हम बात करें मध्यप्रदेश की तो एमपी में पहले PPT ( Pre Polytechnic Test )

नाम का एंट्रेंस एग्जाम होता था। लेकिन अब MP में एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है.

वहां 10th के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं।

Admission Process

तो साथियों दो तरीके से एडमिशन होता है

(1) without Entrance Examination

(2) Entrance Examination

दोस्तों यह आप पर निर्भर करता है की आप कहां एडमिशन ले रहे हैं।

सबसे पहले आपको 10th बेस पर अप्लाई करना है फिर उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

यदि एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है तो 10th के जो मार्क्स हैं उनके आधार पर एडमिशन मिल जाएगा।

लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज डिमांड करते हैं कि आपके मार्क्स 10वीं में 50% होने चाहिए

क्योंकि जब एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म निकलता है उसमें यह दिया होता है.

कि स्टूडेंट के 10th क्लास में मिनिमम मार्क्स 35% हैं फिर भी वह एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं।

और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डायरेक्ट एडमिशन द्वारा यह कोर्स करने जा रहे हैं .

तो 10th में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें –

तो साथियों जहां पर आप एडमिशन के लिए अप्लाई करें वहां का एडमिशन प्रोसेस जरूर पता कर लें
फिर उस हिसाब से आप एडमिशन के लिए अप्लाई करें।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए 11th ke Baad Polytechnic kar sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

Diploma in Engineering करने के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर यानी कि आप जेईई बन सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल / जेईई इलेक्ट्रिकल / जेईई सिविल बन सकते हैं.
आप आईटी सेक्टर में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जैसे कि – अगर आप Mechanical Engineering का डिप्लोमा करते हैं तब आप मैकेनिकल इंजीनियर कहलाते हैं।

और वही अगर आप Computer Science में डिप्लोमा करते हैं.

तब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर / सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं।

और अगर आप सिविल में करते हैं तो सिविल इंजीनियर कहलाते हैं।

इसके अतिरिक्त और भी कई जॉब प्रोफाइल्स ऑफर होती है आप उन पर भी आप job के लिए apply कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग फील्ड में कई सारी ब्रांचेज होती है तो आप की जिस सेक्टर में रुचि ज्यादा हो उसी ब्रांच का चयन करें।

Conclusion

उम्मीद करते हैं साथियों आपको यह आर्टिकल जानकारी 11th ke Baad Polytechnic kar sakte hain

यदि पसंद आई हो तो अपने उन मित्रों के साथ जरुर शेयर करें जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों

और यदि आपका कोई सवाल हो या फिर किसी नए टॉपिक जानकारी चाहते हैं.

तो आप निसंदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

2 thoughts on “11th ke Baad Polytechnic kar sakte hain या नहीं”

Leave a Comment

x