12th के बाद Bank Manager kaise bane

Last updated on November 9th, 2023 at 09:23 pm

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि 12th ke baad Bank Manager kaise bane – बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

12th के बाद Bank Manager kaise bane

12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें इसके साथ ही कंप्यूटर का कोर्स भी करें क्योंकि आज के समय में किसी भी नौकरी के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो गई है

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको बैंक पीओ की परीक्षा पास करनी होगी फिर प्रमोशन के द्वारा आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं। बैंक मैनेजर बनने से संबंधित इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैंकों में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत कर रहे हैं तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।

वैसे जब भी आप किसी branch (शाखा) में जाते हैं तो वहां के मैनेजर को देखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं? इसकी क्या प्रक्रिया है?

लेकिन आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि बैंक मैनेजर बनने के बाद आपको किसी एक शाखा या ब्रांच की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। जिसके बाद उस शाखा में काम करने वाले सभी कर्मचारी बैंक मैनेजर की देखरेख में ही कार्य करते हैं।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं-

यूपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है

बीएससी Agriculture क्या है पूरी जानकारी

तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि बैंक में मैनेजर कैसे बने

प्राइवेट/सरकारी Bank में Manager कैसे बने?

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा आपको सरकारी या Private Bank में नौकरी चाहिए। फिर दोनों में से
किसी एक को चुनना होगाऔर उसी हिसाब से आगे की तैयारी करनी होगी ।

बैंक मैनेजर बनना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि सरकारी बैंक में मैनेजर बनना प्राइवेट बैंक के मुकाबले काफी कठिन होता है । अगर आप सफल हो जाते हैं तो आपको प्राइवेट की तुलना में वेतन ज्यादा मिलता है

Bank Manager बनने के लिए आपको Bank PO की परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद आपको Assistant Manager के पद पर नियुक्त किया जायेगा।

चाहे निजी बैंक हो या सरकारी बैंक दोनों ही स्थिति में आप कभी भी सीधे Bank Manager नहीं बन सकते। आपको पहले Probationary Officer बनना होगा जिसके लिए Bank PO Exam को उत्तीर्ण करना होगा

जिसके बाद आपको 3-5 वर्ष के लिए Assistant Manager के रूप में काम करना होगा तब जाके आप promote होकर Bank Manager के पद पर नियुक्त किये जायें

सरकारी बैंक Govt Bank Manager

सरकारी बैंक में Job पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए‌ SBI IBPS PO परीक्षा को पास करना होगा। IBPS PO फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer ‌होता है.

जिसे हिंदी में – बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं।
इस परीक्षा को पास करने के बाद आप देश की लगभग सभी सरकारी बैंक‌ में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO केवल State Bank of India के लिए है

वही भारत के अन्य सरकारी बैंक (Public Sector Bank) में

Probationary Officer बनने के लिए आपको

IBPS PO Exam देना होगा हालांकि SBI बैंक अपने कर्मचारी के लिए अलग प्रक्रिया अपनाता है।

प्राइवेट बैंक Private Bank Manager

प्राइवेट बैंकों में नौकरी पाने के लिए PO की परीक्षा पास करनी होगी।

फुल फॉर्म ऑफ PO – Probationary Officer होता है।

जो मुख्य रूप से बैंक कर्मचारी के स्तर पर कार्य करते हैं।

जब भी किसी प्राइवेट बैंक में कर्मचारी की आवश्यकता होती है

तो वह PO परीक्षा की सहायता लेती हैं

इसमें पास होने वाले कैंडिडेट के पास कुछ क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जिसकी जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है

Bank Manager बनने के लिए Education Qualification

सबसे पहले किसी भी छात्र के मन में जो यह प्रश्न उत्पन होता है। बैंक में मैनेजर बनने के लिए आखिर मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिेए तो चलिए दोस्तों जानते हैं bank manager ke liye qualification के बारे में

Bank Manager बनने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BA, B.Com, BSc, B.Tech, आदि जैसे किसी भी स्ट्रीम जैसे -( आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में Graduation पास होना चाहिए।

वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
बैंक में ग्रेजुएट अभ्यर्थी को ही प्राथमिकता दी जाती है।
सरकारी बैंक का मैनेजर बनने के लिए IBPS एग्जाम को पास करना अनिवार्य है।

प्राइवेट में आप PO एग्जाम पास कर के भी नौकरी पा सकते हो।
इन सबके अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर कोर्स करना आवश्यक है

अभ्यर्थी की Minimum Age 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें

किसी भी कैंडिडेट को सीधे बैंक मैनेजर नहीं बनाया जाता है फिर चाहे वह बैंक प्राइवेट हो या सरकारी इसके लिए सबसे पहले प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के तौर पर काम करना होता है।

इसके बाद अगर आप को प्रमोट किया जाता है तो Assistant manager के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद ही आप बैंक मैनेजर के पद के लिए काबिल होते हैं।

यद्यपि इसके पहले कौन सी प्रक्रिया होती हैं तो चलिए दोस्तों आगे की पोस्ट में जानते हैं।

बैंक मैनेजर प्रक्रिया के चरण

ग्रेजुएशन

12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम साइंस,

कॉमर्स आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें

इसके साथ ही कंप्यूटर का कोर्स भी करें

क्योंकि आज के समय में किसी भी नौकरी के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो गई है

बैंक का PO एग्जाम

SBI Bank PO में आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को

इसकी प्रारंभिक परीक्षा यानि Preliminary Exam में

सम्मिलित होना होता है। इस एग्जाम में उम्मीदवार से 100 Marks के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है

जिन्हे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

पहले चरण के पास अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है यह परीक्षा मुख्य होती हैं। इस में माइनस मार्किंग भी होती है। इसके अंतर्गत आपको सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स , जनरल, इंग्लिश ,मैथ्स तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन इसमें कुछ कठिन प्रश्न होते हैं।

इंटरव्यू और बैंक PO ट्रेनिंग

अगर आप PO की परीक्षा पास कर लेते हैं.

तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में पास होने के

बाद 1 या 2 साल के लिए PO की ट्रेनिंग दी जाती है।

जिसमें आपको बैंकिंग से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाती हैं।

जब आपका प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तो बैंक में PO की नौकरी प्राप्त हो जाती है

Assistant Manager / Deputy Manager

जब आप 2 साल के Probation Period को पूरा कर लेते हैं

तो आपकी posting एक Assistant Manager के तोर पर की जाते है जिसे Scale I Officer भी कहते हैं

Bank Manager

Assistant Manager के पद पर 3 से 5 साल

काम करने के बाद आपको Branch का Manager बना दिया जाता है

सहायक प्रबंधक/ उप प्रबंधक (Assistant Manager)

जब आप 2 साल के probation period को पूरा कर लेते हैं

तो आपकी posting एक Assistant Manager

के तौर पर की जाती है जिसे स्केल प्रबंधक भी कहते हैं।

Bank Manager Salary

Bank Manager की मासिक तनख्वाह 45,000 रु / – से लेकर 86,000 रु /- तक हो सकती है

हालांकि बैंक पर निर्भर करता है कि वह आप को कितनी सैलरी देना चाहती है

वैसे सरकारी बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों का वेतन कम होता है।
इसके साथ में आपको बहुत सारे allowances और ढेरों perks

भी मिलते हैं जैसे- महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता, एचआरए, सीसीए, चिकित्सा भत्ता आदि

12th ke baad bank manager kaise bane
12th ke baad Bank Manager kaise bane

बैंक मैनेजर करियर स्कोप

क्या भारत में Bank Manager बनना एक अच्छा Career विकल्प है और कितना सही है?

बैंकिंग सेक्टर हमेशा से ही बहुत छात्रों का एक पसंदीदा क्षेत्र रहा है|

जैसा कि आप जानते हैं कि पैसा किसी भी

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है,

बैंकिंग इस पैसे को पूरे देश के साथ-साथ दुनिया भर में प्रसारित करने का काम करती है।

जैसा की आपको पता है भारतीय अर्थव्यवस्था

विकसित हो रही है और जिसकी वजह से कई

विदेशी बैंक और कम्पनियाँ भी भारत में आ रही हैं और अपनी शाखाएं खोल रही हैं|

भारतीय बैंकों को आगे बढ़ने के लिए कुशल लोगों की बहुत आवश्यकता है।

बैंकिंग सेक्टर में officer level पर promotion

काफी तेजी से होता है जिससे की आपको मिलने

वाली salary भी तेजी से बढ़ती है अन्य क्षेत्रों के मुकाबले

इस लिए अगर आप Bank Manager बनने का सोच रहे हैं

तो आपको अवश्य ही इस करियर विकल्प की तरफ जाना चाहिए

यह आपके भविष्य को सुखद बना सकता है

12th ke baad Bank Manager kaise bane

Conclusion

In Conclusion दोस्तों उम्मीद करते हैं आज की पोस्ट में आप ने जाना कि 12th ke baad Bank Manager kaise bane , बैंक मैनेजर की सैलरी , बैंक मैनेजर बनने के लिए qualification (योग्यता) के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी

Finally आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके नि:संदेह पूछ सकते हैं इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी को धन्यवाद।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

4 thoughts on “12th के बाद Bank Manager kaise bane”

  1. Sarkari manager ma IBPS ki exam me pass hone k badd interview k baad dayrek job lag jati he k assistant manager ki post par kaamm karna padta he??

    Reply

Leave a Comment

x