12th ke baad Course – साइंस,Arts,कॉमर्स सभी के लिए

Last updated on November 9th, 2023 at 11:38 pm

इस आर्टिकल में हम 12th ke baad Course साइंस,मैथ और बायोलॉजी, आर्ट्स तथा कॉमर्स स्ट्रीम मतलब कि सभी के लिए बेस्ट कोर्स बताएंगे

क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्स होते हैं ? दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको हर एक स्ट्रीम के बाद कोर्स के बारे में बताऊंगा जैसे कि

12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करें
12th आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें
12 के बाद कॉमर्स में करियर
12th Class के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प
12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प

12th ke baad Course – 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें

दोस्तों आप 12वीं के बाद कि फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं और 12वीं कक्षा आपने किस स्ट्रीम से पास की है? अगर आपको इन दोनों सवालों का जवाब पता है तो आपको कोर्स चुनने में मदद मिलेगी

दोस्तों नीचे अलग-अलग स्ट्रीम के कोर्स के बारे में बताया गया है आप ध्यान से पढ़िए

12th ke baad Course – Science के बाद कौन सा कोर्स करें

आपने 12वीं में गणित सब्जेक्ट लिया था तो आपके कोर्स अलग है और अगर आपने 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था तो आपके लिए कोर्स अलग हैं

12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

दोस्तों अगर आपने 12वीं गणित से पास की है और आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप इंजीनियरिंग में BE या फिर BTech कोर्स कर सकते हैं या फिर डिप्लोमा कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में कई ब्रांच रहते हैं आप जिस ब्रांच में इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं आप उस प्रकार का इंजीनियर बन जाते हैं।

जैसे कि अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा करते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियर बन जाते हैं। इसी तरीके से अलग-अलग ब्रांच से संबंधित इंजीनियर बनते हैं।

दोस्तों गणित के छात्रों के लिए 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के अलावा भी कई सारे करियर विकल्प मौजूद हैं।

अगर आपने 12वीं गणित सब्जेक्ट से पास की है तो आप मेडिकल फील्ड को छोड़कर हर किसी फील्ड में कोर्स कर सकते हैं। नीचे आपको कोर्स की लिस्ट मिल जाएगी जिसमें इंजीनियरिंग के अलावा भी अलग-अलग कोर्स के नाम बताए गए हैं

बीई/बीटेक(BE/BTech)
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक)

दोस्तों 12th ke baad course konsa kare in hindi इस सवाल का जवाब तब आप अच्छे से समझ पाएंगे जब आप इस आर्टिकल को लास्ट पढ़ेंगे।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

इंजीनियरिंग की कुछ पॉपुलर ब्रांचों के नाम- Popular Engineering Branches in India

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
केमिकल इंजीनियरिंग
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
मरीन इंजीनियरिंग

गणित के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
बीसीए कोर्स (BCA Course)
बीकॉम कोर्स (B.COM Course)
BSc मैथमेटिक्स (BSc Mathematics)
बीएससी फिजिक्स (BSc Physics)
BSc डिजाइन (BSc Design)
एलएलबी कोर्स (LLB Course)

बीबीए कोर्स (BBA Course)
होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)
मीडिया/पत्रकारिता कोर्स(Media/Journalism Course)

आप अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प

बायोलॉजी के छात्र 12th ke baad course konsa kare in hindi इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है आप ध्यान से पढ़ते रहिए।

दोस्तों अगर आपने 12वीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। बायोलॉजी यानि कि जीव विज्ञान के छात्रों के लिए कोर्स के लिस्ट नीचे दी गई है

एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course)
बीएएमएस कोर्स (BAMS Course)
बीडीएस कोर्स (BDS Course)
बीएचएमएस कोर्स (BHMS Course)
बीयूएमएस कोर्स (BUMS Course)
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (B.VSc AH)
बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course)

बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्स (Bachelor of Physiotherapy Course)
बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स (Integrated MSc Course)
डी फार्मा कोर्स (D Pharma Course )
बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course)
बीएमएलटी कोर्स (BMLT Course)
बीओटी कोर्स (BOT Course)

बीबीए कोर्स (BBA Course)
एलएलबी कोर्स (LLB Course)
मीडिया/पत्रकारिता कोर्स (Media/Journalism Course)
सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)
बीएससी बॉटनी/जूलॉजी (BSc Botany/Zoology)

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें

आर्ट्स के छात्र 12th ke baad course konsa kare in hindi इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है आप ध्यान से पढ़ते रहिए।

दोस्तों अगर आपने 12वीं कक्षा आर्ट्स सब्जेक्ट से पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

सामान्य बीए कोर्स (General BA Course)
BA ऑनर्स कोर्स (BA Honours Course)
बीए इन परफॉर्मिंग आर्ट्स (BA in Performing Arts)
B.A इन विजुअल आर्ट्स (BA in Visual Arts)
डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.ED Course)


बीए एलएलबी कोर्स (BA LLB Course)
बीबीए एलएलबी (BBA LLB Course)
बी डिजाइन इन एनीमेशन (B. Design in Animation)
बीजेएमसी कोर्स (BJMC Course)
बीकॉम कोर्स (B.Com Course)
बीसीए कोर्स (BCA Course)

बीबीए कोर्स (BBA Course)

सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)

12वीं के बाद कॉमर्स में करियर

कॉमर्स के छात्र 12th ke baad course konsa kare in hindi इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है आप ध्यान से पढ़ते रहिए।

दोस्तों अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट से पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपने 12वीं कॉमर्स में गणित सब्जेक्ट के साथ पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

BCom Honours
BCom अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (BCom Accounting and Taxation)
बीकॉम स्टैटिसटिक्स (BCom Statistics)
B.Com इन मैनेजमेंट अकाउंटिंग एंड इंटरनेशनल फाइनेंस (BCom in Management Accounting and International Finance)
बीकॉम बैंकिंग एंड फाइनेंस (BCom Banking and Finance)
Bcom अप्लाइड इकोनॉमिक्स (BCom Applied Economics)
बीकॉम इन अकाउंटिंग (BCom in Accounting)

बीकॉम एलएलबी कोर्स (BCom LLB Course)

बीजेएमसी कोर्स (BJMC Course)

बीबीए कोर्स (BBA Course)

बीसीए कोर्स (BCA Course)

सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)

दोस्तों अगर आपने 12वीं कॉमर्स में बिना गणित सब्जेक्ट के साथ पास की है तो आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

BCom General Course
Bcom बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BCom Business Administration)
बीकॉम टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (BCom Tourism and Travel Management)

Bcom एलएलबी कोर्स (BCom LLB Course)

बीजेएमसी कोर्स (BJMC Course)

बीसीए कोर्स (BCA Course)

बीबीए कोर्स (BBA Course)

सीए कोर्स (Chartered Accountancy Course)
सीएस कोर्स (Company Secretary Course)

ध्यान दें – आप अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। आपका जिस फील्ड में इंटरेस्ट है आप उस फील्ड से संबंधित कोर्स कर सकते हैं और अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल को लास्ट तक अच्छे से पढ़ा है तो आपको 12th ke baad course konsa kare in hindi इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।

फिर भी अगर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए । ये आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share
x