AIIMS ka form kab niklega 2024 – AIIMS BSc Nursing Application Form 2024

Last updated on November 8th, 2023 at 10:36 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि AIIMS ka form kab niklega 2024 कब आएगा तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए। इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी

AIIMS ka form kab niklega 2024

एम्स 2024 का फॉर्म फरवरी से अप्रैल के महीने में आएगा। एम्स बीएससी Hons नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 8 जून होगा।

आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि

एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आपने 12वीं या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री,

बायोलॉजी एंड इंग्लिश इन सब्जेक्ट से पास की है तो आप एम्स बीएससी नर्सिंग का

फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम से

संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए इसमें आपको बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी

AIIMS BSc Nursing ka form kab niklega 2024

एम्स 2024 का फॉर्म फरवरी से अप्रैल के महीने में आएगा। एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 8 जून होगा।

साथियों 2021 में एम्स बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म मार्च के महीने में आया था

और एंट्रेंस एग्जाम की डेट जून 2021 रखी गई थी

लेकिन कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण फॉर्म भरने की डेट

बढ़ा दी गई थी पर एंट्रेंस एग्जाम दिसंबर 2021 में कराया गया था।

अगर हम बात करें कि 2022 में एम्स बीएससी नर्सिंग का फॉर्म 27 अप्रैल 2022 को आया था

अगर हम बात करें कि AIIMS ka form kab niklega 2023 तो

एम्स 2023 बीएससी नर्सिंग पैरामेडिकल एमएससी नर्सिंग का फॉर्म

15 फरवरी 2023 से भरना शुरू हुआ था और इसका फार्म भरने की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2023 थी।

अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल में दिया गया वीडियो देख सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल में दिए गए वीडियो देख लीजिए इनमें हमने सभी चीजें बताई हुई हैं।

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि

AIIMS ka form kab niklega 2024 तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए। इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी

AIIMS MSc Nursing Application Form 2024

एम्स एमएससी नर्सिंग 2024 का फॉर्म फरवरी से अप्रैल के महीने में आएगा। एम्स एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 15 जून होगा।

हम आपको बताएंगे उससे पहले आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए

कि एम्स एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आपने 4 साल की बीएससी नर्सिंग/बीएससी ऑनर्स नर्सिंग या 2 साल की

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की हुई है तो आप इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एमएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी के लिए आप एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहिए।

AIIMS Official Website Link

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

Conclusion (निष्कर्ष)- AIIMS ka form kab niklega 2024

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि AIIMS ka form kab niklega 2024

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इसके अलावा

अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

6 thoughts on “AIIMS ka form kab niklega 2024 – AIIMS BSc Nursing Application Form 2024”

Leave a Comment

x