10th ke baad Arts lene ke Fayde – 10वीं के बाद आर्ट्स लेने के फायदे

Last updated on November 9th, 2023 at 11:21 pm

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि 10th ke baad Arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

दोस्तों आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि आर्ट्स से पढ़ने का कोई फायदा नहीं है! आर्ट्स का स्कोप अब नहीं रहा !

लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आर्ट्स से पढ़ाई करने के भी बहुत सारे फायदे हैं उन सभी फायदों के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।

Table of Contents

10th ke baad Arts lene ke Fayde

आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं

आप पुलिस सब इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं

आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद आप आईएएस, आईपीएस भी बन सकते हैं

पीसीएस, डिप्टी कलेक्टर, बीडीओ , Teacher ,डीएसपी, रेलवे स्टेशन मास्टर, जज, वकील, नेता, अभिनेता इसके अलावा और भी बहुत कुछ बन सकते हैं।

हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी की परीक्षा देते हैं उनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। सफल होने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट में उन स्टूडेंट्स का भी नाम होता है

जिन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है। हर साल कई आर्ट्स से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी बनते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 10th के बाद आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर 11वीं-12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं? यानि कि 12वीं की पढ़ाई आर्ट्स से करने के बाद आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं, आप आर्ट्स से पढ़ाई करके क्या क्या बन सकते हैं, इसके अलावा 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई आर्ट्स से करने के बाद आप कौन-कौन से गवर्नमेंट एग्जाम दे सकते हैं? अगर आपको ये पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad Arts lene ke Fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें – 12th Arts ke baad Course list in Hindi

Bachelor of Arts

BA in Humanities & Social Sciences

BA in Performing Arts

Bachelor of Fine Arts (BFA)

BDes in Animation

BA LLB

BSc in Hospitality & Travel

Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)

BHM in Hospitality & Travel

Bachelor of Mass Media (BMM)

BA in Hospitality & Travel

BA in Animation

Diploma in Education (DEd)/D.EL.ED

BCom in Accounting and Commerce

BBA LLB

इसके अलावा अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर/सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप BCA कोर्स कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको Arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

आर्ट सब्जेक्ट लेने से क्या बनते हैं?Arts se kya ban sakte hain

आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं , अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं यानि कि आप बीए कोर्स कर लेते हैं तो आप पुलिस सब इंस्पेक्टर यानि कि दरोगा भी बन सकते हैं

इतना ही नहीं आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद आप आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, डिप्टी कलेक्टर, बीडीओ , Teacher ,डीएसपी, रेलवे स्टेशन मास्टर, जज, वकील, नेता, अभिनेता इसके अलावा और भी बहुत कुछ बन सकते हैं।

आर्ट्स से पढ़ने का कोई फायदा नहीं है क्या?

देखिए मेरे दोस्त कोई स्ट्रीम खराब नहीं होती है मायने यह रखता है कि आप उस स्ट्रीम के फायदों का पूरा लाभ उठाते हैं या नहीं। हर स्ट्रीम के अपने फायदे होते हैं जैसे कि मैं अगर बात करूं साइंस स्ट्रीम की तो इस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आप इंजीनियरिंग या मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

लेकिन आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद इंजीनियर या डॉक्टर बनना काफी मुश्किल होता है।

वहीं अगर बात करें साइंस स्ट्रीम की तो इस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर या इंजीनियर बनने का रास्ता खुल जाता है।

BA karne ke Fayde

चलिए मैं आपको आर्ट्स स्ट्रीम के एक जबरदस्त फायदे के बारे में बताता हूं अगर आप सिविल सर्विसेज जैसे कि आईएएस, आईपीएस या फिर डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी का एग्जाम देना चाहते हैं तो आप बीए कोर्स यानि कि आप Bachelor of Arts का कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स का सिलेबस सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस से काफी मिलता-जुलता है। वहीं यह कोर्स केवल 3 साल में कंप्लीट हो जाता है बहोत अधिक समय नहीं लेता है।

बीए में इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , लोक प्रशासन, हिंदी और इंग्लिश इन विषयों

का अच्छे से अध्ययन करते हैं तो सिविल सेवा परीक्षा में आपको काफी मदद मिल सकती है।

मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि हर एक स्ट्रीम के अपने अलग-अलग फायदे हैं।

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? आइए आपको बताते हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके आप कौन-कौन से गवर्नमेंट एग्जाम दे सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने जो गवर्नमेंट एग्जाम बताए हैं इनमें से कुछ एग्जाम

आप 12th Arts के बाद दे सकते हैं और कुछ एग्जाम आप आर्ट्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन यानि कि आप बीए कोर्स करने के बाद दे सकते हैं।

12th Arts के बाद कौन-कौन से एग्जाम दे सकते हैं?


एनडीए एग्जाम (NDA Exam)

12वीं अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है तो आप एनडीए एग्जाम के द्वारा इंडियन आर्मी जॉइन कर सकते हैं।

SSC CHSL Exam (एसएससी सीएचएसएल एग्जाम )

CHSL Exam का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam होता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर कराया जाता है।

इस एग्जाम को 12th पास छात्र दे सकते हैैं। आपने 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में कंप्लीट की है तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

SSC CHSL की परीक्षा लोअर डिविजन क्लर्क , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट , पोस्टल असिस्टेंट , सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।

SSC Stenographer Exam (एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम)


दोस्तों यह एग्जाम एसएससी(SSC) यानि कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम के अंतर्गत दो पोस्ट आती हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (Stenographer Grade C)
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी ( Stenographer Grade D)

SSC Stenographer का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 12वीं में आपके कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

राज्य पुलिस कांस्टेबल एग्जाम (State Police Constable Exam)


दोस्तों अलग-अलग राज्यों में पुलिस कांस्टेबल की काफी संख्या में भर्तियां निकलती हैं। 12वीं आपने किसी सब्जेक्ट से पास किया है तो आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको UP Police Constable Exam देना होगा।

इसी तरीके से अलग अलग राज्यों में कॉन्स्टेबल का एग्जाम कराया जाता है।
अगर आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कांस्टेबल परीक्षा पास करनी होगी।

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम (RRB NTPC Exam)

दोस्तों आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में दो लेवल की पोस्ट होती हैं 1. ग्रेजुएशन लेवल पोस्ट 2. 10+2 लेवल पोस्ट

12th लेवल पर जो पोस्ट होती हैं वो नीचे बताई गई हैं 12वीं के बाद आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं –

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क ( Commercial Cum Ticket Clerk )
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट ( Accounts Clerk Cum Typist )
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट ( Junior Clerk Cum Typist )
जूनियर टाइम कीपर ( Junior Time Keeper )
ट्रेन क्लर्क ( Trains Clerk )

दोस्तों RRB NTPC एग्जाम के लिए जब ऑफिशियल नोटिफिकेशन आए तब आप उसे जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे से क्लियर हो जाए जो नोटिफिकेशन में उल्लेखित की गई है।

आइए अब आपको बताते हैं कि ग्रेजुएशन करने के बाद आप कौन-कौन से Government Exams दे सकते हैं?

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

12th ke baad kaun sa course kare

Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए?

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

Government Exams after Graduation

Bank PO Exam (बैंक पीओ एग्जाम)

आर्ट्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन यानि कि आप बीए करने के बाद IBPS PO का एग्जाम या फिर एसबीआई बैंक पीओ(SBI PO) एग्जाम दे सकते हैैं और बैंक पीओ या बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Services Exam)

बीए कोर्स करने के बाद आप यूपीएससी में आईएएस या आईपीएस का एग्जाम दे सकते हैं।

State PSC Exam (राज्य सिविल सेवा परीक्षा)

बीए कोर्स करने के बाद आप राज्य सिविल सेवा परीक्षा यानि कि State PCS Exam दे सकते हैं और डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, बीडीओ ऑफिसर बन सकते हैं।

State Police SI (दारोगा) Exam

ग्रेजुएशन यानि कि बैचलर डिग्री कंप्लीट करने के बाद सब इंस्पेक्टर यानि कि दारोगा का एग्जाम दे सकते हैं। इसका एग्जाम अलग-अलग राज्यों में कराया जाता है जैसे कि उत्तर प्रदेश में UPSI Exam, बिहार में Bihar SI Exam, मध्यप्रदेश में MP SI Exam, राजस्थान में Rajasthan SI Exam इसके अलावा इसी तरीके से अन्य राज्यों में भी सब इंस्पेक्टर का एग्जाम कराया जाता है।

SSC CGL Exam (एसएससी सीजीएल एग्जाम)

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम दे सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको 10th ke baad Arts lene ke Fayde क्या-क्या होते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

रेलवे एनटीपीसी एग्जाम (RRB NTPC Exam)

बीए करने के बाद आप एनटीपीसी एग्जाम दे सकते हैं और रेलवे स्टेशन मास्टर या फिर कोई अन्य पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC CDS Exam (यूपीएससी सीडीएस परीक्षा)

ग्रेजुएशन की पढ़ाई आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद आप IMA and OTA के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे कि 10th ke baad Arts lene ke Fayde क्या-क्या होते हैं? अगर आप 10th क्लास पास कर चुके हैं और 11th में आर्ट्स स्ट्रीम लेने का विचार कर रहे हैं तो अगर आपका इंटरेस्ट है तो निश्चित ही आप Arts Stream से पढ़ाई कीजिए और खूब मेहनत कीजिए और अपनी लाइफ में उपलब्धियां हासिल कीजिए हमारी तरफ से आपको बहोत सारी शुभकामनाएं।

10th ke baad arts lene ke fayde

Conclusion – 10th ke baad arts lene ke fayde

Finally मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं? ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिए जिससे उनको भी पता चल सके कि 10th ke baad arts lene ke fayde क्या-क्या होते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

3 thoughts on “10th ke baad Arts lene ke Fayde – 10वीं के बाद आर्ट्स लेने के फायदे”

Leave a Comment

x