BA 1st Year me kitne Subject hote hai

Last updated on November 9th, 2023 at 11:28 pm

दोस्त अगर आप जानना चाहते हैं कि BA 1st year me kitne subject hote hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

दोस्तों बीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है। यह एक आर्ट्स की फील्ड से संबंधित बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन डिग्री) कोर्स है।

इस कोर्स को 12वीं पास छात्र कर सकते हैं।

बारहवीं कक्षा आपने किसी भी सब्जेक्ट जैसे कि आर्ट्स, कॉमर्स ,साइंस और एग्रीकल्चर इनमें से किसी भी सब्जेक्ट से पास की है तो आप बीए कोर्स कर सकते हैं।

BA 1st year me kitne Subject hote hai

सामान्य बीए फर्स्ट ईयर में आपको तीन सब्जेक्ट लेने होते हैं और पढ़ने होते हैं और सेकंड ईयर में भी वहीं तीन सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं

लेकिन जैसे ही आप थर्ड ईयर यानी कि फाइनल ईयर में आते हैं तब आपको उनमें से कोई एक सब्जेक्ट छोड़ना होता है।

इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का पेपर भी देना होता है ये पेपर आप 3 वर्षों में से किसी भी एक वर्ष (Year) में दे सकते हैं।

बीए कोर्स 3 साल का होता है।

बहुत से स्टूडेंट इस कोर्स को ग्रेजुएशन पूरा करने के उद्देश्य से करते हैं।

इसके अलावा कुछ स्टूडेंट जो आर्ट्स की फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं और इसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं इसलिए बीए कोर्स करते हैं।

b.a. कितने साल की होती है 2024

बीए कोर्स 3 साल का होता है

और जिन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम चलता है

वहां पर यह कोर्स टोटल 6 सेमेस्टर में कंप्लीट होता है

क्योंकि 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं इस तरीके से 3 साल में टोटल 6 सेमेस्टर आपको पास करने होते हैं तब आपको बीए की डिग्री मिलती है।

जिन कॉलेजों में NEP 2020 लागू हो चुका है वहां पर यह कोर्स साल 4 साल में भी कंप्लीट हो सकता है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप 1 साल पढ़ाई करते हैं और छोड़ देते हैं तो आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा और अगर आप 2 साल पढ़ाई करते हैं तो आपको डिप्लोमा मिल जाएगा

वहीं अगर आप 3 साल अच्छी तरीके से पढ़ाई कर लेते हैं साइंस सब्जेक्ट में तो आपको बैचलर डिग्री मिल जाएगी और अगर आप 4 साल पढ़ाई करते हैं तो आपको बैचलर डिग्री With रिसर्च की डिग्री मिलेगी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई आप अभी भी 3 साल में भी पूरी कर सकते हैं।

BA 1st year me kitne subject hote hai आपको पूरी जानकारी मिलेगी लास्ट तक पढ़ते रहिए।

B.A में क्या क्या सब्जेक्ट होते हैं? – ba me kya kya subject hota hai

समाजशास्त्र (Sociology)
राजनीति विज्ञान (Political Science)
अर्थशास्त्र (Economics)
भूगोल (Geography)
इतिहास (History)
हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
लोक प्रशासन (Public Administration)
दर्शनशास्त्र (Philosophy)
मनोविज्ञान (Psychology)

पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
संस्कृत (Sanskrit)
गृह विज्ञान (Home Science)
मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)
पुरातत्व शास्त्र (Archeology)
सामान्य हिन्दी (General Hindi)
सामान्य अंग्रेजी (General English)
प्राथमिक कंप्यूटर ( Elementary Computer)

शिक्षा/शारीरिक शिक्षा (Education/Physical Education)

दोस्तों हमने बीए के कुछ प्रमुख सब्जेक्ट आपको बताए हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

BA 1st year me kitne subject hote hai पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढिए

BA me kitne subject lene hote hai – बीए में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं?

बीए कोर्स 3 साल का होता है। बीए फर्स्ट ईयर में आपको तीन सब्जेक्ट लेने होते हैं और पढ़ने होते हैं और सेकंड ईयर में भी वहीं तीन सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं लेकिन जैसे ही आप थर्ड ईयर यानी कि फाइनल ईयर में आते हैं तब आपको उनमें से कोई एक सब्जेक्ट छोड़ना होता है।

मतलब ये है कि फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में आपको 3 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे लेकिन फाइनल ईयर में आपको केवल 2 सब्जेक्ट ही पढ़ने होंगे। इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का पेपर भी देना होता है ये पेपर आप 3 वर्षों में से किसी भी एक वर्ष (Year) में दे सकते हैं।

चलिए इस चीज को हम उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं – मान लीजिए कि आपने फर्स्ट ईयर में राजनीति विज्ञान , इतिहास और भूगोल ये तीन सब्जेक्ट लिए तो फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में आपको यही तीन सब्जेक्ट पढ़ने होंगे

लेकिन जब आप फाइनल ईयर में आएंगे तब आपको इनमें से कोई एक सब्जेक्ट छोड़ना होगा यानी कि फाइनल ईयर में आपको केवल 2 सब्जेक्ट ही पढ़ने होंगे।

मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे।

यहां पर मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा कि

ये हमने जनरल बीए कोर्स के लिए बताया है जिसमें आपको हर साल एग्जाम देने होते हैं।

जिन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम चलता है

वहां पर सब्जेक्ट लेने का सिस्टम अलग हो सकता है। इसके अलावा बीए ऑनर्स यानी कि बीए स्पेशिलाइजेशन सब्जेक्ट के बारे में नीचे बताया गया है आप ध्यान से पढ़िए।

Popular BA Specialisation (पॉपुलर बीए स्पेशलाइजेशन)

राजनीति विज्ञान (Political Science)
दर्शनशास्त्र (Philosophy)
समाजशास्त्र (Sociology)
मनोविज्ञान (Psychology)
इतिहास (History)
संचार अध्ययन (Communication Studies)
पुरातत्व (Archaeology)
लैंग्वेज (इंग्लिश ,फ्रेंच, जर्मन, हिंदी ,स्पेनिश, जैपैनीज एंड लैटिन)

BA 1st year me kitne subject hote hai
ba 1st year me kitne subject hote hai

BA 1st year me kitne subject hote hai

आपके लिए जानकारी उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

B.A फर्स्ट ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बीए फर्स्ट ईयर में 3 सब्जेक्ट लेने होते हैं। जैसे कि इतिहास,भूगोल और राजनीति विज्ञान या कोई अन्य 3 सब्जेक्ट लेने होते हैं।

कृपया ध्यान दें-

जिन कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में NEP 2020 यानि कि National Education Policy 2020 लागू हो चुकी है उनके सिलेबस में कुछ और भी सब्जेक्ट जोड़े गए हैं। कृपया संबंधित यूनिवर्सिटी का सिलेबस देखें।

BA 1st year me kitne subject hote hai

Conclusion- BA 1st year me kitne Subject hote hai

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि

BA 1st year me kitne subject hote hai आपके लिए जानकारी उपयोगी साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Finally अगर आपका इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कीजिए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

2 thoughts on “BA 1st Year me kitne Subject hote hai”

Leave a Comment

x