Bank Clerk kaise bane – बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

Last updated on November 7th, 2023 at 05:46 pm

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Bank Clerk kaise bane

बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

बैंक का जॉब काफी युवा लोगों का सपना होता है इसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं।

क्योंकि इसमें मान सम्मान के साथ एक अच्छी सैलरी भी मिलती है

और साथ ही साथ सुविधाजनक कार्य भी होता है। बैंक में क्लर्क का पद काफी महत्वपूर्ण होता है।

साथियों क्या आप का भी लक्ष्य है बैंकिंग में करियर बनाना

तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है

क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Bank Clerk kaise bane इसके बारे में और क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सिलेबस, सैलरी आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
आइए सबसे पहले जान लेते हैं – बैंक क्लर्क कौन होता है?

Bank में Clerk कौन होता है?

बैंक में क्लर्क की नौकरी करने वाले कैंडीडेट काउंटर में बैठते हैं

जहां वह कस्टमर के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करते हैं।

जैसे – बैंक में पैसे जमा करना, पैसे निकालना Passbook पर एंट्री करवाना RTGS NEFT करना,

चेक जमा करना इत्यादि जो कार्य करता है वह Clerk होता है

और क्लर्क द्वारा किए गए कुछ काम बड़े अधिकारी के पास जाते हैं जहां वह उच्च अधिकारी चेक कर के पास करता है।

साथियों अगर आप बैंक क्लर्क की जॉब पाना चाहते हैं

तो सरकार ने इसके लिए कई शैक्षिक योग्यताएं Age क्राइटेरिया निर्धारित की है

अगर आप उन योगताओं में आते हैं तभी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

ये Articles भी जरूर पढ़िए


लेखपाल कैसे बनें?
नर्सिंग कोर्स कैसे करें?

Bank Clerk kaise bane के बारे में जानना चाहते हैं तो

इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

Bank Clerk kaise bane

पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण करें

कंप्यूटर का ज्ञान और सर्टिफिकेट प्राप्त करें

बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन करें और परीक्षा पास करें

बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

Bank क्लर्क बनने के लिए आपको सबसे पहले आपको 10th और 12th पास करना होगा

अब हो सकता है कि आपने मन में ये सवाल आ रहा हो

कि 12वीं में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं तो

इसका जवाब है कि कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।

अगर आप 12वीं पास करने वाले हैं तो अपनी तरफ से कोशिश करें अच्छे मार्क्स लाने की।

कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम जैसे -आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास किए हो

वह बैंक क्लर्क बनने के लिए एग्जाम दे सकते हैं।

अब हो सकता है कि आपने मन में ये सवाल आ रहा हो कि

बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

ग्रेजुएशन में कितने पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं तो इसका जवाब है कि कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।

अगर आप ग्रेजुएशन पास करने वाले हैं तो अपनी तरफ से कोशिश करें अच्छे मार्क्स लाने की।

ग्रेजुएशन में मिनिमम मार्क्स का कोई भी नियम नहीं है।
यहां तक कि Passing नंबर (Min 33%) लाने पर भी आप बैंक क्लर्क बनने के लिए तैयारी कर सकते हैं।

बैंक क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर का कोर्स करना जरूरी है।

क्योंकि अधिकतर कार्य कंप्यूटर पर ही आधारित होते हैं। इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

इस चीज को आप ध्यान से पढ़िएगा – अगर आपने 10th Class में या 12th Class में या ग्रेजुएशन में (कॉलेज में)

कंप्यूटर सब्जेक्ट (Computer Subject) पढ़ा है तो आपको अलग से कोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट लगाने की जरूरत नहीं है।

अगर आपने स्कूल या कॉलेज में कंप्यूटर सब्जेक्ट नहीं पढ़ा है तो आप कंप्यूटर सर्टिफिकेट किसी इंस्टिट्यूट से बनवा सकते हैं और लगा सकते हैं।

और साथियों हम आपको बता दें कि आप जिस राज्य या क्षेत्र में बैंक क्लर्क बनने के लिए

आवेदन करना चाहते हैं वहां की लोकल लैंग्वेज जैसे – हिंदी, गुजराती, मराठी, के साथ-साथ इंग्लिश भाषा भी आनी चाहिए।

Bank Clerk kaise bane के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

Bank Clerk Age Limit (आयु सीमा)

बैंक में जॉब करने के लिए आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं अगर आप OBC कैटेगरी में आते हैं तो आपको 3 वर्ष की छूट मिलती है, और SC/ST के कैंडिडेट के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।

Bank Clerk kaise bane (बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या करें?)

साथियों सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि

हमें किस सरकारी बैंक में क्लर्क बनना है SBI यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में या फिर किसी अन्य सरकारी बैंक में

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपको SBI CLERK का एग्जाम देना होगा।

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा किसी

अन्य सरकारी बैंक में बैंक क्लर्क की पोस्ट पर काम करना चाह रहे हैं तो आपको IBPS CLERK का एग्जाम देना होगा।

अगर साथियों आप इस आर्टिकल में बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं

तो आप को IBPS यानी की (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता है यह एक ऐसा बोर्ड है जो कि हर वर्ष बैंक में Clerk एवं PO के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है

Bank Clerk kaise bane आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

साथियों एक बात का विशेष ध्यान रखें जब भी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करें

तो फॉर्म भरते समय कुछ भी छूटना नहीं चाहिए। यदि फॉर्म फिल करते समय कोई भी गलती होती है, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए ध्यान देकर ही फॉर्म भरे।

इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार को राष्ट्रीय कृत बैंक में क्लर्क जॉब मिलती हैं

वहीं अगर बात करें SBI बैंक की तो SBI Bank अपने कर्मचारियों की भर्ती के लिए स्वयं परीक्षाओं का करती है।

अब जान लेते हैं कि इस पद के लिए किन-किन परीक्षाओं को पास करना होता है।

Bank Clerk Exam Pattern

साथियों हम आपको बता दें एस जॉब के लिए IBPS इसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं।

इसके द्वारा हर साल परीक्षा आयोजित की जाती है

जिसमें आपको दो परीक्षाओं से गुजरना होता है – जिसमें इंटरव्यू नहीं होता है

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
मुख्य परीक्षा (Main Examination)

Bank Clerk kaise bane आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3 विषय के पेपर होते हैं इस परीक्षा में मुख्यता 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

और यह‌ परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित कराई जाती है

इसके लिए कुल 1 घंटे का समय होता है यह तीनों पेपर 100 अंक के होते हैं।
इस में नेगेटिव मार्किंग भी शामिल है प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे –
जैसे – Reasoning ability (तर्क क्षमता)
Numerical ability (संख्यात्मक क्षमता)
English language (अंग्रेजी भाषा)
तीनों पेपर की परीक्षा एक ही साथ एक ही दिन होती है।

मुख्य परीक्षा (Main Examination)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको Main Exam पास करना होता है।

प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के 1 सप्ताह बाद मुख्य परीक्षा होती है। जिसमें 4 पेपर होते हैं।

सामान्य वित्तीय जागरूकता (General Financial Awareness )
तर्कसंगत और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning and Computer Ability)
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)
सामान्य अंग्रेजी (General English)

साथियों मुख्य परीक्षा 200 अंकों की परीक्षा होती है जिसमें कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
जबकि नकारात्मक अंकन के रुप 0.25 काटे जाएंगे।
यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होती है।
अगर आप इन दोनों परीक्षाओं में पास होते हैं तब आपको बैंक क्लर्क पद के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।

आइए साथियों अब जान लेते हैं कि बैंक क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है।

Bank Clerk kaise bane आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

SBI CLERK की पहली सैलरी लगभग 30-32 हजार रुपए (In Hand Salary) होती है

और फिर प्रत्येक वर्ष सैलरी बढ़ती रहती है। प्रमोशन होने पर सैलरी और भी ज्यादा होती है।

बैंक क्लर्क की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस बैंक में इस पद के लिए सिलेक्ट किए गए हैं क्योंकि हर एक बैंक का वेतन अलग अलग होता है

IBPS CLERK की पहली सैलरी लगभग 29-30 हजार रुपए (In Hand Salary) होती है

और फिर प्रत्येक वर्ष सैलरी बढ़ती रहती है। प्रमोशन होने पर सैलरी और भी ज्यादा होती है।

इसके साथ ही साथ हर वर्ष बैंकिंग क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन बढ़ता रहता है

इसके अलावा अलग-अलग बैंकों की सैलरी अलग-अलग होती है

Bank Clerk kaise bane आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

साथियों जब कोई भी छात्र किसी भी परीक्षा की तैयारी करता है.

तो उसके लिए यह सबसे बड़ा सवाल होता है की आखिर उस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले आप यह तय कर लें कि किस बैंक में आप नौकरी करना चाहते हैं फिर उसी प्रकार से तैयारी करें

कैंडिडेट को ग्रेजुएशन में ही वही विषय लेना चाहिए जो बैंकिंग फील्ड से जुड़ी हो

इससे बैंक के एग्जाम में काफी मदद मिल सकती है।

फिर ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बैंक क्लर्क की तैयारी भी करते रहें

क्योंकि इसमें आपको 2 एग्जाम को पास करना होता है

जो कि काफी कठिन होते हैं तो इसकी अच्छी तैयारी के लिए आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है

और बैंक में तो सभी काम कंप्यूटर पर ही आधारित होते हैं

तो इसीलिए लिए आपको कंप्यूटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज होना चाहिए।

और सबसे आसान तरीका यह है कि आप पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें।

क्योंकि पुराने प्रश्न पत्र इस परीक्षा को सरल बना सकते हैं

आज के समय में हर एक एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरुर पूछे जाते हैं.

जोकि नंबर आप मार्क्स बढ़ाने में काफी जरूरी होते हैं.

इसलिए आप जनरल नॉलेज के ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों की तैयारी करें।

इस एग्जाम में एकाउंटिंग गणित के साथ-साथ इंग्लिश भाषा का भी काफी महत्व है

तो आप इन दोनों सब्जेक्ट की भी अच्छी तरह तैयारी करें

यदि आप मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करते हैं तो आप निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं

ये आर्टिकल उन सभी साथियों के साथ जरूर शेयर कर दीजिएगा जो कि आपसे अक्सर करते हों कि Bank Clerk kaise bane

ये Articles भी जरूर पढ़िए

जानें MBA कोर्स क्या है?- टॉप कॉलेज ,जॉब और सैलरी

BSc Agriculture कोर्स – फीस और सैलरी

Conclusion – Bank Clerk kaise bane

In Conclusion तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी

Bank Clerk kaise bane और इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए,

एग्जाम पैटर्न और भी इसके अलावा कई जानकारियां हमने इस आर्टिकल में मेंशन की है।

जैसे कि क्लर्क का मतलब क्या होता है? सैलरी कितनी मिलती है? आदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी है

अगर साथियों हमारे द्वारा दी गई जानकारी Bank Clerk kaise bane पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट करके नि:संदेह पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

1 thought on “Bank Clerk kaise bane – बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए”

Leave a Comment

x