BSc Agriculture ke baad kya kare

Last updated on November 4th, 2023 at 08:03 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि BSc Agriculture ke baad kya kare मतलब कि बीएससी  एग्रीकल्चर कंप्लीट करने के बाद

आप कौन-कौन सी सरकारी नौकरी का फॉर्म भर सकते हैं और कौन कौन से प्राइवेट जॉब इसके अलावा आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं।

BSc Agriculture ke baad kya kare

बीएससी एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर यानी कि कृषि के क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्रोफेशनल कोर्स है।

इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं

या फिर प्राइवेट जॉब के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं

तो आप मास्टर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं

तो सबसे पहले हम बात करते हैं कि बीएससी एग्रीकल्चर कंप्लीट करने के बाद आप कौन कौन से गवर्नमेंट एग्जाम दे सकते हैं और गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं-

Government Exams after BSc Agriculture

1. UPSC Indian Forest Service Exam

बीएससी एग्रीकल्चर कंप्लीट करने के बाद आप यूपीएससी के द्वारा कराया जाने वाला IFS Exam दे सकते हैं और IFS ऑफिसर यानी कि भारतीय वन सेवा अधिकारी बन सकते हैं।

2. IBPS RRB SO Exam

सार्वजनिक क्षेत्र में अत्यधिक तकनीकी या Specialist Officers के रिक्रूटमेंट के लिए IBPS के द्वारा IBPS RRB SO Exam कराया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर यानी कि AO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(IBPS)Institute of Banking Personnel Selection

(RRB)Regional Rural Bank

(SO)Specialist Officers

3. NABARD (Assistant Manager- Grade A & Grade B)

नाबार्ड यानी कि National Bank for Agriculture and Rural Development के द्वारा असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए एंड बी एग्जाम कराया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर वाले स्टूडेंट्स Exam दे सकते हैं।

4. FCI Assistant Grade-3 (Technical)

FCI यानी कि Food Corporation of India  के द्वारा Assistant Grade 3  एग्जाम कराया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर वाले स्टूडेंट्स Exam दे सकते हैं।

5. IFFCO AGT Exam

Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited यानी कि IFFCO के द्वारा एग्रीकल्चर ग्रैजुएट ट्रेनी (AGT) पदों पर भर्ती के लिए IFFCO AGT एग्जाम कराया जाता है इस एग्जाम को बीएससी एग्रीकल्चर वाले स्टूडेंट दे सकते हैं और इफको AGT पद पर सेलेक्ट हो सकते हैं।

6. IBPS AFO Exam

IBPS के द्वारा IBPS AFO Exam कराया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट एग्रीकल्चर Field ऑफिसर यानी कि AFO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7. SSC Assistant Field Officer Exam

बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट Assistant Field ऑफिसर यानी कि AFO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

8. CWC Junior Technical Assistant & Junior Superintendent

बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट CWC Junior Technical Assistant & Junior Superintendent पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

9. KRIBHCO Field Representative (Trainee)

बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट KRIBHCO Field Representative (Trainee) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10. FCI Food Inspector Recruitment

बीएससी एग्रीकल्चर पास स्टूडेंट FCI Food Inspector पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

State Level Govt Jobs for Agriculture Graduates

स्टेट लेवल पर यानी कि राज्य के स्तर पर बीएससी एग्रीकल्चर ग्रैजुएट के लिए इन सभी पदों के लिए भर्तियां निकलती हैं जिनके नाम नीचे दिए गए हैं-

Agriculture Officer (AO) कृषि अधिकारी (एओ)

Agriculture Extension Officer (AEO) कृषि विस्तार अधिकारी (एईओ)

Village Agriculture Assistant (VAA) ग्राम कृषि सहायक (VAA)

Horticulture Development Officer (उद्यान विकास अधिकारी)

Cane Supervisor (गन्ना पर्यवेक्षक)

Technical Assistant (तकनीकी सहायक)

BSc Agriculture ke baad kya kare तो साथियों इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़िए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Govt Exams for Graduates

अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया है तो आप नीचे बताए गए सभी गवर्नमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

एसएससी सीजीएल एग्जाम SSC CGL Exam

एसएससी सीपीओ एग्जाम SSC CPO exam 

यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम UPSC civil services exam

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम UPSC CDS exam

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम RRB NTPC exam

स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम(PCS) State PSC PCS exam

एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम SBI Bank PO exam

एसबीआई बैंक क्लर्क एग्जाम SBI bank clerk exam

आईबीपीएस बैंक क्लर्क एग्जाम IBPS bank clerk exam 

आईबीपीएस बैंक पीओ एग्जाम IBPS Bank PO exam

स्टेट पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम State Police Sub Inspector Exam

bsc agriculture ke baad kya kare
bsc agriculture ke baad kya kare

भारत में बीएससी कृषि का वेतन कितना है?

ऊपर हमने जितने भी गवर्नमेंट Exams और गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया है उ

नमें से कुछ गवर्नमेंट जॉब में आपकी शुरुआती इन हैंड सैलरी 30 से ₹45 हजार रुपए प्रतिमाह हो सकती हैं

और उनमें से कुछ गवर्नमेंट जॉब में आपके शुरुआती सैलरी 40 से 45 हजार रुपए प्रतिमाह हो सकती है

कुछ गवर्नमेंट जॉब में आपकी शुरुआती सैलरी 45 से ₹50 हजार रुपए प्रतिमाह भी हो सकती है

उनमें से कुछ गवर्नमेंट जॉब ऐसे भी होंगे जिनमें शुरुआती सैलरी ₹62 हजार रुपए प्रतिमाह होगी

और एक्सपीरियंस होने के बाद ₹80000 या फिर एक लाख से ज्यादा भी हो सकती है।

इस चीज को ध्यान रखें कि सैलरी इस चीज पर डिपेंड करती है

कि आपको किस पोस्ट पर और किस डिपार्टमेंट में जॉब मिला है और आपको कितना एक्सपीरियंस है।

BSc Agriculture ke baad kya kare तो साथियों इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़िए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

BSc Agriculture ke baad kya kare Private Jobs

अगर हम बात करें बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद प्राइवेट जॉब की तो एग्रीकल्चर से संबंधित कंपनी में आपको सेल्स (Sales) ऑफिसर ,

असिस्टेंट मैनेजर या किसी अन्य Job प्रोफाइल पर जॉब मिल सकती हैं

क्योंकि अलग-अलग कंपनियों में जॉब प्रोफाइल अलग-अलग होते हैं।

अगर हम बात करेंगे प्राइवेट जॉब स्टार्टिंग सैलेरी की तो बीएससी एग्रीकल्चर कंप्लीट करने के बाद

किसी प्राइवेट कंपनी में शुरुआती सैलरी 35 से 90 हजार रुपए प्रति माह तक की हो सकती है

35000 होगी 40000 होगी या 50,000 होगी या 25000 होगी यह बिल्कुल डिपेंड करता कि

आपको किस कंपनी में जॉब मिला है और आपके पास कितना नॉलेज और स्किल है एक्सपीरियंस है।

bsc agriculture ke baad kya kare
bsc agriculture ke baad kya kare

Courses after BSc Agriculture

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप एमएससी एग्रीकल्चर कर सकते हैं या एमबीए कर सकते हैं और आप चाहे तो PhD भी कर सकते हैं।

MSc Agriculture

MBA

PhD

अगर आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप स्वरोजगार वाले व्यक्ति (Self Employed) बन सकते हैं आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

BSc Agriculture ke baad kya kare

Conclusion- BSc Agriculture ke baad kya kare

In Conclusion साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि BSc Agriculture ke baad kya kare

आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो अपने

उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि BSc Agriculture ke baad kya kare के बारे में जानना चाहते हो

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Share

Leave a Comment

x