बीएससी नर्सिंग में कितने सब्जेक्ट होते है – BSc Nursing me kitne Subject hote hai

Last updated on November 8th, 2023 at 09:21 am

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BSc Nursing me kitne Subject hote hai तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।

बीएससी नर्सिंग जिसका फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science in Nursing (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग ) बीएससी नर्सिंग अंडरग्रैजुएट कोर्स है यानी कि बैचलर डिग्री कोर्स है।

बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) एक 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है जिसमें अभ्यर्थियों को गहन नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

इस कोर्स को आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं।

जिसमें छात्रों को स्वास्थ्य, रोग प्रबंधन आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।

बीएससी नर्सिंग में कितने सब्जेक्ट होते है

बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में 10 सब्जेक्ट होते हैं। क्योकि 1st सेमस्टर में 6 सब्जेक्ट होते हैं और 2nd सेमेस्टर में 4 सब्जेक्ट होते हैं

1st Sem Subjects + 2nd Sem Subjects = 10

तो आइए साथियों बात करते हैं BSc Nursing me kitne subject hote hai

BSc Nursing me kitne subject hote hai

संप्रेषणपरक अंग्रेजी (Communicative English)

Applied एनाटॉमी (Applied Anatomy)

एप्लाइड फिजियोलॉजी (Applied Physiology)

एप्लाइड सोसियोलॉजी (Applied Sociology)

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-2 (Community Health Nursing-2)

नर्सिंग शोध एवं सांख्यिकी (Nursing Research and Statistics)

साथियों ये जो बीएससी नर्सिंग सब्जेक्ट बताने जा रहे हैं ये सेमेस्टरवाइज New Syllabus Indian Nursing Council की गाइडलाइन के अनुसार हैं –

bsc nursing mein kaun se subject hote hain
BSc Nursing me kitne subject hote hai

BSc Nursing 1st Year Subjects

बीएससी नर्सिंग 1st Semester Subjects

  1. संप्रेषणपरक अंग्रेजी (Communicative English)
  2. एप्लाइड एनाटॉमी (Applied Anatomy)
  3. एप्लाइड फिजियोलॉजी (Applied Physiology)
  4. एप्लाइड सोसियोलॉजी (Applied Sociology)
  5. एप्लाइड साइकोलॉजी (Applied Psychology)
  6. मौलिक नर्सिंग-1 (Nursing Foundations 1)

BSc Nursing 2nd Semester Subjects

  1. एप्लाइड बायोकैमेस्ट्री (Applied Biochemistry)
  2. एप्लाइड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (Applied Nutrition and Dietetics)
  3. मौलिक नर्सिंग-2 (Nursing Foundations-2)
  4. स्वास्थ्य/नर्सिंग सूचना विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी (Health/Nursing Informatics and Technology)

अभी तक आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना कि 1st Year BSc Nursing me kitne subject hote hai अब बात करते हैं सेकंड ईयर के सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing 2nd Year Subjects

बीएससी नर्सिंग 3rd Semester Subjects

  1. एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी तथा सुरक्षा सहित संक्रमण नियंत्रण (applied microbiology and infection control including safety)
  2. फार्मोकोलॉजी-1 (pharmacology-1)
  3. पैथोलॉजी-1 (pathology-1)
  4. समेकित पैथॉफिजियोलॉजी के साथ वयस्क स्वास्थ्य नर्सिंग-1 (adult health nursing 1 with integrated pathophysiology)

BSc Nursing 4th Semester Subjects

  1. फार्मोकोलॉजी-2 (pharmacology-2)
  2. पैथोलॉजी-2 एंड जेनेटिक्स (pathology-2 and genetics)
  3. जेरिएट्रिक्स सहित समेकित पैथोफिजियोलॉजी के साथ स्वस्थ स्वास्थ्य नर्सिंग-2 (adult health nursing 2 with integrated pathophysiology including geriatrics)
  4. व्यावसायिकता, व्यावसायिक मूल्य और जैव-नैतिकता सहित नैतिकता (professionalism, professional values and ethics including bioehtics)

ऊपर के आर्टिकल में जाना कि 2nd Year BSc Nursing me kitne subject hote hai अब बात करते हैं 3rd ईयर के सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing 3rd Year Subjects

बीएससी नर्सिंग 5th Semester Subjects

  1. बाल स्वास्थ्य नर्सिंग-1 (child health nursing-1)
  2. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग-1 (mental health nursing-1)
  3. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-1 (पर्यावरण विज्ञान तथा महामारी विज्ञान सहित) (community health nursing-1( including environmental science and epidemiology),
  4. शैक्षिक प्रौद्योगिकी/नर्सिंग शिक्षा (educational technology/nursing education)
  5. फॉरेंसिक नर्सिंग का परिचय तथा भारतीय कानून (introduction to forensic nursing and Indian laws)

BSc Nursing 6th Semester Subjects

  1. बाल स्वास्थ्य नर्सिंग-2 (child health nursing-2)
  2. मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग-2 (mental health nursing-2)
  3. नर्सिंग प्रबंधन और नेतृत्व (nursing management and leadership)
  4. मिडवाइफ/प्रसूति एवं स्त्री रोग-1 (midwifery obstetrics and gynaecology-1)

ऊपर के आर्टिकल में जाना कि 3rd Year BSc Nursing me kitne subject hote hai अब बात करते हैं 4th ईयर के सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing 4th Year Subjects

बीएससी नर्सिंग 7th Semester Subjects

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-2 (community health nursing-2)
  2. नर्सिंग शोध एवं सांख्यिकी (nursing research and statistics)
  3. मिडवाइफ प्रसूति एवं स्त्री रोग-2 (midwifery obstetrics and gynaecology-2)

बीएससी नर्सिंग 8th Semester Subjects

Internship (intensive practicum residency posting)

इंटर्नशिप (गहन प्रयोग/आवासीय पदस्थान)

BSc Nursing me kitne subject hote hai

BSc Nursing me kitne subject hote hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing kya hai आइए जानते हैं इसके बारे में

बीएससी नर्सिंग क्या है ? What is BSc Nursing Course

बीएससी नर्सिंग एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में नर्सिंग से संबंधित शिक्षा दी जाती है।

यह कोर्स 4 वर्ष का होता है।

जिसमें इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी हॉस्पिटल में मरीज की देखभाल करना,

मुख्य डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार मरीजों को दवाई सेवन करवाना,

निर्धारित समय के अनुसार मरीजों का चेकअप करना और वार्तालाप के माध्यम से मरीजों से संपर्क बनाए रखना आदि के बारे में शिक्षा प्राप्त प्रदान की जाती है

बीएससी नर्सिंग कोर्स में शिक्षा के तौर पर मरीज के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी सिखाया जाता है।

दोस्तों अगर आप चिकित्सा के नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो भारत में नर्सिंग के कोर्स के रूप में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा तथा डिग्रियां दोनों उपलब्ध हैं।

जिनमें GNM Nursing , ANM Nursing और BSc Nursing आदि प्रमुख कोर्स माने जाते हैं।

लेकिन ANM Nursing Course सिर्फ लडकियां ही कर सकती हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस कोर्स को कैसे करें तो हम आपको बता दें

कि BSc Nursing Kaise Kare ( बीएससी नर्सिंग कैसे करें? ) के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी जरुरी हैं जो कि निम्न लिखित है –

BSc Nursing kya hai BSc Nursing me kitne subject hote hai यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing kaise kare आइए जानते हैं इसके बारे में

BSc Nursing Kaise Kare (बीएससी नर्सिंग कैसे करें)

विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

इसके लिए आपको PCB ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी ) विषय लेकर बारहवीं पास करना होता है।

बीएससी नर्सिंग करने के लिए बारहवीं में आप कम से में कम 45% अंक से पास होने चाहिए।

विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

BSc Nursing Course के लिए अच्छा कॉलेज पाना चाहते हो तो एंट्रेंस एग्जाम पास करना होंगा।
कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन देते है

BSc Nursing kya hai , Kaise Kare , BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai, BSc Nursing me kitne subject hote hai

यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai आइए जानते हैं इसके बारे में

BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai (बीएससी नर्सिंग फीस)

सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 6500 से 120000 रूपये होती है तथा प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 120000 से 700000 रूपये तक हो सकती है।

साथियों बात करें अगर BSc Nursing ki fees kitni hai तो हम यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि BSc Nursing ki fees कितनी होती है? क्योंकि बीएससी नर्सिंग फीस इस पर निर्भर करती है कि आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट कॉलेज से

इसलिए सबसे अच्छा है कि आप BSc Nursing Entrance Exam में अच्छे नम्बर लाएं। जिससे बीएससी नर्सिंग फीस भी कम रहेगी और आप अपने पसंदीदा कालेज में एडमिशन भी ले सकते हैं।

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि BSc Nursing me kitne subject hote hai (बीएससी नर्सिंग में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?)

जिसमें BSc Nursing Course से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी BSc Nursing me kitne subject hote hai पसंद आई होगी और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा

और अगर अब भी कोई आपका प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके नि :संदेह पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

1 thought on “बीएससी नर्सिंग में कितने सब्जेक्ट होते है – BSc Nursing me kitne Subject hote hai”

Leave a Comment

x