कॉमर्स से क्या-क्या बन सकते हैं – Commerce me kya kya ban sakte hai

Last updated on November 8th, 2023 at 11:49 am

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

Commerce me kya kya ban sakte hai

Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट)

Company Secretary (CS) कंपनी सचिव

Police Constable (पुलिस कांस्टेबल)

Stenographer (स्टेनोग्राफर)

बैंक मैनेजर

IAS Officer

IPS Officer

IFS Officer

लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
पोस्टल असिस्टेंट/Shorting असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
कोर्ट क्लर्क

वैसे तो हर किसी का लाइफ में कुछ न कुछ बनने का सपना जरूर होता है लेकिन स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन तब रहता है जब उनको अच्छे-अच्छे करियर विकल्पों के बारे में जानकारी नहीं होती है।

तो अगर आप कॉमर्स से पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Commerce me kya kya ban sakte hai

इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे की 12वीं के बाद आप कौन सा एग्जाम देकर क्या बन सकते हैं? ‌ और कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करके जैसे कि बीकॉम करके आप क्या-क्या बन सकते हैं?

कॉमर्स से क्या-क्या बन सकते हैं

चार्टर्ड अकाउंटेंट

कंपनी सचिव

पुलिस कांस्टेबल

बैंक मैनेजर

तो आइए साथियों फाइनली हम बात करते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai

Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट)

साथियों 12वीं पास करने के बाद आप सीए (CA) के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। सीए का कोर्स 12वीं कॉमर्स के बाद 4.5 से 5 साल में कंप्लीट होता है।

सीए कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में सीए की पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं या फिर किसी फर्म में प्रैक्टिस स्टार्ट कर सकते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

Company Secretary (CS) कंपनी सचिव

12वीं पास करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स भी कर सकते हैं ‌ इस कोर्स को कंप्लीट करने में 2.5 से 3 साल का समय लगता है।

इसके बाद आप कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

Police Constable (पुलिस कांस्टेबल)

12वीं पास करने के बाद अगर आप पुलिस ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप पुलिस कांस्टेबल एग्जाम देकर के सिलेक्शन प्रोसेस कंप्लीट करके पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना पूरा कर सकते हैं

और समय के साथ एक्सपीरियंस होने पर प्रमोशन के द्वारा सब इंस्पेक्टर यानि कि दरोगा भी बन सकते हैं।
अगर आप पुलिस कांस्टेबल के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिया गया यह वीडियो देख लीजिए

Commerce me kya kya ban sakte hai

अगर आप जानना चाहते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

SSC CHSL Exam (एसएससी सीएचएसएल एग्जाम)

12वीं पास छात्रों के लिए बेस्ट गवर्नमेंट एग्जाम “SSC CHSL” Exam आप दे सकते हैं। इसके द्वारा आप विभिन्न पदों पर भर्ती हो सकते हैं-

लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
पोस्टल असिस्टेंट/Shorting असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
कोर्ट क्लर्क

Stenographer (स्टेनोग्राफर)

बारहवीं कॉमर्स के बाद आप “SSC Stenographer Exam” दे करके आप स्टेनोग्राफर ग्रेड सी या स्टेनोग्राफर ग्रेड डी की पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

RRB NTPC (आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम)

12वीं पास करने के बाद रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो ये एग्जाम आपके लिए बेस्ट है। इस एग्जाम के द्वारा 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं-

अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
जूनियर क्लर्क
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
ट्रेन क्लर्क
जूनियर टाइम कीपर

NDA Exam (नेशनल डिफेंस एकेडमी)

अगर आप इंडियन आर्मी जॉइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप एनडीए का एग्जाम दे सकते हैं और NDA Exam के द्वारा आप आर्मी जॉइन कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

साथियों आइए अब हम बात करते हैं कि ग्रेजुएशन कॉमर्स के बाद जैसे कि बीकॉम करने के बाद आप कौन सा एग्जाम देकर क्या बन सकते हैं

तो आइए साथियों फाइनली हम बात करते हैं कि Commerce me kya kya ban sakte hai ग्रेजुएशन कॉमर्स के बाद

Chartered Accountant और Company Secretary

साथियों जैसा कि हमने आपको बताया था 12वीं पास करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं तो यहां पर यह भी सच है कि आप कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसको कंप्लीट करने में आपको 3 साल का समय लगेगा।

ग्रेजुएशन के बाद अगर आप कंपनी सेक्रेट्री का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 2.5 से 3 साल का समय लगेगा।

साथियों इन जॉब प्रोफाइल्स के अलावा भी आप बहुत कुछ बन सकते हैं इसके बारे में वह आपको इस आर्टिकल में आगे बताएंगे इसलिए Commerce me kya kya ban sakte hai इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

UPSC Civil Services Exam

कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन जैसे कि बीकॉम कोर्स करके आप यूपीएससी CSE एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके द्वारा आप IAS Officer,IPS Officer , IFS Officer बन सकते हैं।

इस एग्जाम के द्वारा अन्य पदों पर भी सेलेक्ट हो सकते हैं।

SSC CGL Exam

अगर आपका सपना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर या सीबीआई इंस्पेक्टर बनने का है या फिर किसी अन्य पोस्ट पर सिलेक्ट होने का है तो आप SSC CGL एग्जाम दे सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि एसएससी सीजीएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं? तो आप नीचे दिया गया यह आर्टिकल पढ़ लीजिए
SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?

SSC CPO Exam (एसएससी सीपीओ एग्जाम)

इस एग्जाम के द्वारा आप निम्न पदों पर सेलेक्ट हो सकते हैं-

Delhi Police Sub Inspector
Border Security Force (BSF) Sub Inspector
Central Industrial Security Force (CISF) Sub Inspector
Central Reserve Police force (CRPF) Sub Inspector
Indo-Tibetan Border Police Force ITBPF Sub Inspector
Sashastra Seema Bal (SSB) Sub Inspector
Assistant Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम

साथियों आपने कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है तो आप आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप स्टेशन मास्टर या गुड्स गार्ड या फिर किसी अन्य पोस्ट पर सेलेक्ट हो सकते हैं।

Bank PO Exam (बैंकिंग क्षेत्र)

साथियों अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट कर देते हैं और

बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो यह जानकारी आप अच्छे तरीके से पढ़िए

IBPS PO – अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा

किसी सरकारी बैंक में पी ओ बनना चाहते हैं तो आप एग्जाम दे सकते हैं।

SBI PO अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ

यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप एग्जाम दे सकते हैं।
पीओ बनने के बाद प्रमोशन के द्वारा आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

Bank Clerk Exam (बैंकिंग क्षेत्र)

IBPS Clerk – अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा

किसी सरकारी बैंक में Clerk बनना चाहते हैं तो आप ये एग्जाम दे सकते हैं।

SBI Clerk – अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Clerk बनना चाहते हैं तो आप ये एग्जाम दे सकते हैं।

Commerce me kya kya ban sakte hai

UPSC CDS Exam (यूपीएससी सीडीएस एग्जाम)

कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के बाद आप सीडीएस एग्जाम के द्वारा IMA या OTA ज्वाइन कर सकते हैं।

ध्यान रहे

IMA ( Indian military academy) – केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

OTA (Officers Training Academy)
इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं।

PCS (पीसीएस एग्जाम)

साथियों यह एग्जाम हर एक राज्य में कराया जाता है।

पीसीएस का फुल फॉर्म होता है- प्रोविंशियल सिविल सर्विस एग्जाम।

जैसे कि उत्तर प्रदेश में यूपीपीसीएस एग्जाम इसी तरीके से

अलग-अलग राज्यों में यह एग्जाम अन्य नामों से जाना जाता है। इस एग्जाम को हम स्टेट लेवल की सिविल सर्विस एग्जाम कह सकते हैं। इसमें कई सारे पोस्ट होते हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर पोस्ट के नाम नीचे दिए गए हैं

1 डिप्टी कलेक्टर (SDM)
2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी DSP)
3 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO)

State Police Sub Inspector

साथियों अगर आपका सपना सब इंस्पेक्टर यानि कि दरोगा बनने का है

तो आप स्टेट लेवल सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दे सकते हैं

जैसे कि यूपी एस आई एग्जाम (UPSI एग्जाम), Bihar SI Exam इसी तरीके से अन्य राज्यों का सब इंस्पेक्टर एग्जाम

RBI Grade B Officer Exam

इस एग्जाम को दे करके आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी ऑफिसर बन सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Teacher/Professor

अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में

तो आपको किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना होगा उसके बाद

आप जिस सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं उस सब्जेक्ट में

पोस्ट ग्रेजुएशन कीजिए, UGC/CSIR NET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

उसके बाद आप M.Phil या PhD करके किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज का फार्म भर असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।

कॉमर्स से क्या-क्या बन सकते हैं

कॉमर्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सचिव, पुलिस कांस्टेबल,

स्टेनोग्राफर, बैंक मैनेजर, IAS Officer ,IPS Officer ,IFS Officer, लोअर डिविजन क्लर्क बन सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Commerce me kya kya ban sakte hai

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं

तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Share

5 thoughts on “कॉमर्स से क्या-क्या बन सकते हैं – Commerce me kya kya ban sakte hai”

Leave a Comment

x