11th कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – Commerce mein kaun kaun se subject hote hain

Last updated on November 9th, 2023 at 09:45 pm

इस पोस्ट में आपको Commerce mein kaun kaun se subject hote hain – 11th कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं की पूरी जानकारी मिलेगी

Commerce mein kaun kaun se subject hote hain

एकाउंटेंसी (Accountancy)
बिजनेस स्टडीज (Business ‌ Studies)
अर्थशास्त्र (Economics)
अंग्रेजी (English)

गणित (Maths)
सूचना विज्ञान अभ्यास (Informatics practice)
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
Entrepreneurship (उद्यमिता)
गृह विज्ञान (Home Science)
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
मनोविज्ञान (Psychology)

Class 11th Commerce Mandatory Subjects

एकाउंटेंसी (Accountancy)
बिजनेस स्टडीज (Business ‌ Studies)
अर्थशास्त्र (Economics)
अंग्रेजी (English)

Class 11th Commerce Optional Subjects

गणित (Maths)
सूचना विज्ञान अभ्यास (Informatics practice)
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
Entrepreneurship (उद्यमिता)
गृह विज्ञान (Home Science)
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
मनोविज्ञान (Psychology)
ललित कला (Fine Arts)
हिंदी/जर्मन/फ्रेंच (Hindi/German/French/other)

दोस्तों हमने आपको यह तो बता दिया कि Mandatory सब्जेक्ट कौन कौन से होते हैं और ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन-कौन से होते हैं लेकिन अब यहां पर सवाल आता है कि

इनमें से कितने सब्जेक्ट लेने होंगे तो मैं आपको बता दूं कि Mandatory सब्जेक्ट 4 लेने होते हैं और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट लेना होता है इस तरीके से टोटल 5 सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं ।

अगर आप चाहे तो एक एडीशनल सब्जेक्ट भी ले सकते हैं मतलब ये है कि कम से कम आपको टोटल 5 सब्जेक्ट लेने होंगे और अगर आप एक अधिक सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो भी ले सकते हैं

लेकिन यह छठा सब्जेक्ट लेना अनिवार्य नहीं है। और मैं आपको बता दूं कि जो सब्जेक्ट हमने बताया है यह सीबीएसई के स्कूलों के अनुसार हैं।

11th कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं – 11th Commerce me kitne Subject hote hain

11th कॉमर्स में टोटल 5 सब्जेक्ट लेने होंगे और अगर आप एक अधिक सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो भी ले सकते हैं लेकिन यह छठा सब्जेक्ट लेना अनिवार्य नहीं है।

बहुत सारे स्कूलों में ऐसा भी होता है कि Commerce Class 11th Mandatory Subject में ही थोडा बदलाव हो जाता है , जैसे कि मैंने “हिंदी” को ऑप्शनल में रखा है लेकिन बहुत सरे स्कूलों में आपको “हिंदी” Commerce Mandatory Subject के रूप में पढाया जाता है |

या फिर ऐसा भी हो सकता है कि हिंदी की स्थान पे कोई और क्षेत्रीय भाषा पढाया जाता हो जैसे कि पंजाबी,मराठी,बंगला तमिल, फारसी आदि

Commerce mein kaun kaun se subject hote hain

11th में कॉमर्स लेने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें

तो दोस्तों class 11th में कोई भी सब्जेक्ट लेने से पहले ये जरूर सोच लें कि आपको आगे भविष्य में क्या करना है और फिर जाके कोई भी विषय आपको चुनना चाहिए

दोस्तों ध्यान रहें कि कभी भी दूसरे के कहने से कोई भी सब्जेक्ट नहीं लेना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि छात्र अपने दोस्तों के कहने से कोई भी सब्जेक्ट ले लेते है या वो क्लास 11th में वही सब्जेक्ट लेते है जो उनके दोस्त ले रहे है , लेकिन आप ऐसा बिल्कुल ना करना।

क्योंकि आप अगर केवल देखा देखी के चक्कर में कॉमर्स सब्जेक्ट ले लेते हैं और आप अपने इंटरेस्ट को नहीं पहचानते हैं तो हो सकता है कि कॉमर्स सब्जेक्ट पढ़ने में आपका मन ना लगे। इसलिए जरूरी है कि अगर आपका इंटरेस्ट है तभी कॉमर्स सब्जेक्ट लें।

12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – Commerce mein kaun kaun se subject hote hain

Accountancy
Business Studies
Economics
English

Maths
Physical Education
Informatics Practices
Legal Studies
Entrepreneurship
Regional Language

Class 12th Commerce Mandatory Subjects

Accountancy
Business Studies
Economics
English

Class 12th Commerce Optional Subjects

Mathematics
Physical Education
Informatics Practices
Legal Studies
Entrepreneurship
Regional Language

दोस्तों ये 11th Commerce mein kaun kaun se subject hote hain सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के अनुसार हैं।

कॉमर्स का अर्थ क्या होता है?

Commerce का अर्थ होता है-‘व्यापार या व्यवसाय’। कॉमर्स एक stream है जिसे दसवीं पास करने के बाद चुना जाता है। आप में से कई सारे बच्चों की रुचि व्यवसाय में होती है यह उन सभी बच्चों के लिए एकदम सही करियर opportunities साबित हो सकती है।

कॉमर्स सब्जेक्ट में व्यवसाय के बारे में पढ़ाया जाता है जो विद्यार्थी अपना भविष्य banking sector बनाना चाहते हैं या जिन विद्यार्थियों की गणित (math) में अधिक रुचि है उन सभी के लिए यह एक बेहतरीन सब्जेक्ट है।

दोस्तों, जब हम दसवीं का एग्जाम देते है और जब हमारा क्लास 10th का रिजल्ट आ जाता है तो फिर हम सोचते है कि अब आगे कक्षा 11 में कौनसा विषय लेके‌ पढ़ना चाहिए बहुत सारे छात्रो को समझ नही आता कि उनके लिए क्लास 11th में कौनसा सब्जेक्ट लेकर पढाई करना सही रहेगा

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद जॉब

चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए)
विपणन प्रबंधक
निवेश बैंकर

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
मानव संसाधन प्रबंधक
चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए)
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (सीपीए)
मुंशी
लागत लेखाकार
व्यापार लेखाकार और कराधान
खुदरा प्रबंधक
कंपनी सचिव
व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार
अनुसंधान विश्लेषक
उद्यमी

कॉमर्स सब्जेक्ट से क्या-क्या बन सकते है? – Commerce se kya kya ban sakte hai

आपको वकील बनना हो तो आप बन सकते है, अगर आपको टीचर बनना हो तब भी आप बन सकते है | इतना ही नही आप पुलिस, आर्मी, आईएएस, आईपीएस,

बैंक मैनेजर आदि बन सकते हैं कहने का मतलब है कि आपके पास करियर आप्शन की कमी नही होगी, बस उसके लिए आपको अच्छे से मन लगा कर पढना होगा, आप कमेंट कर के जरुर बताइए कि आप क्या बनना चाहते है

ConclusionCommerce mein kaun kaun se subject hote hain

तो साथियों Commerce mein kaun kaun se subject hote hain से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

जो कि Commerce mein kaun kaun se subject hote hain के बारे जानना चाहते हों और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Share

10 thoughts on “11th कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – Commerce mein kaun kaun se subject hote hain”

  1. Namaste sir ,…………….mera name jasmin sonwani he or mera kariyar he Janta ka seva karna to me docter bnana …chahti hu ………..thanks sir

    Reply
  2. Hi sir meri ab 11th h to mene socha nai h ki konsi subject leni chahiye soch nai la rhi hu ki konsi subject sahi rhegi or mere ko luch banna nai hai bas only padhai karni hai to ap bata sakte hai ki konsi subject lena sahi rhega plz sir ans me

    Reply

Leave a Comment

x