D Pharmacy kya hai – फीस,सब्जेक्ट, सैलरी

Last updated on November 9th, 2023 at 10:40 pm

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि D Pharmacy kya hai जैसे – डी फार्मा फुल फॉर्म क्या है,
D फार्मा क्या होता है ?

D फार्मा के बाद क्या करें D फार्मा के लिए बेस्ट कॉलेज आदि के बारे मे और भी इस कोर्स से जुड़े कई अन्य सवालों के बारे में जानकारी देंगे

क्या आप भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं

या अपना मेडिकल शॉप/क्लीनिक खोलकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं

तो यह ‌डी फार्मा कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

D Pharmacy kya hai

D फार्मा फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है।

जिसमे छात्रों को दवाओं ‌ से संबंधित शिक्षा दी जाती है

बेसिकली इस‌ कोर्स में स्टूडेंट को यह सिखाया जाता है कि दवाओं को कैसे बनाया जाता है ,दवा की मार्केटिंग कैसे की जाती है, दवाओं को कैसे स्टोर किया जाता है और कौन सी दवा किस बीमारी में दी जाती है।

डी फार्मा कोर्स में एक प्रकार से दवा बनाने से लेकर बेचने तक की पूर्ण जानकारी दी जाती है।

D Pharma के छात्र को यह भी सिखाया जाता है किस प्रकार से दवाओं को मार्केट में या ग्राहक से कैसे बेचना है इसलिए इस कोर्स की लोकप्रियता बढ़ रही है अधिकांश छात्र इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश ले रहे हैं।

डी फार्मा क्या होता है?

D Pharma का मतलब फार्मेसी में डिप्लोमा है डीफार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है।

डी फार्मा Full Form

D Pharma का पूरा Diploma in pharmacy हिंदी अर्थ (फार्मेसी में डिप्लोमा) होता है।

जो पैरामेडिकल से जुड़ा काफी पापुलर कोर्स है

डी फार्मा कितने साल का होता है

डी फार्मा कोर्स 2 का साल होता है 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है कई कॉलेजों में अभी भी सेमेस्टर मे‌ डी फार्मा कोर्स नहीं कराया जाता है बल्कि के एनुअल ही कराया जाता है जिससे दो बार ही एग्जाम देना होता है

इस कोर्स को कंप्लीट करने के लिए 2 साल पढ़ाई करना पड़ेगा तथा 4 सेमेस्टर का 4 बार एग्जाम देना होगा चारों सेमेस्टर पास करने के बाद

आपका कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और Diploma भी मिल जाएगी
तो आइए जानते हैं इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यताएं कौन-कौन सी होती है

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Qualifications for D Pharma – डी फार्मा के लिए योग्यताए

डी फार्मा करने के लिए आपके पास शैक्षिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए

सर्वप्रथम आप 12वीं कक्षा पास होने चाहिए
12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% तक मार्क्स होने चाहिए

आप PCM (physics chemistry mathematics) या PCB( Physics Chemistry Biology) सब्जेक्ट से 12th पास होने चाहिए तभी आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

D Pharma me Career Scope ( डी फार्मा में करियर विकल्प)

वर्तमान समय मे D Pharma Course के द्वारा Pharmacy Field में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। मार्केट में D Pharma Students की काफी डिमांड रहती है।

इसमे एक या दो नही बहुत से कैरियर के विकल्प मौजूद हैं। आज मेडिसिन के फील्ड में हर दिन नई से नई दवाओं की खोज हो रही है।

इसी वजह से पिछले कुछ सालों से फार्मेसी एक्सपर्ट medicine रिसर्च और मेडिसिन बिजनेस में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि Diploma in Pharmacy के बाद आप आसानी से रोजगार पा सकते हैं।

Pharmacy Sector में आप प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में जॉब करने का मौका पा सकते हैं। फार्मासिस्ट के तौर पर आप मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक,

नर्सिंग होम, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने के अनेक अवसर मिलते हैं।

इसके साथ ही D Pharma Course के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं। या फिर आप चाहें तो मेडिकल एजेंसी की भी शुरआत कर सकते हैं।

समय- समय पर गवर्नमेंट सेक्टर में D Pharma के स्टूडेंट्स के लिये जॉब के विज्ञापन निकलते रहते हैं। आप इनमें अप्लाई करके सरकारीं क्षेत्र में काम करने का अवसर पा सकते हैं।

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है

आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

डी फार्मा के टॉप कॉलेज के नाम

दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा
देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून
विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक
IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव
मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़


NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली
इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
सन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, शाहजहांपुर
Dr.RMLD इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, पुवायां
एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, दिल्ली
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

डी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम

डी फार्मा कोर्स को आप गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है।

वंही प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है।

आप गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के द्वारा भी सरकारीं कॉलेज से डी फार्मा कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य एग्जाम भी होते है, जिनको पास करने पर आप सरकारी कॉलेज से D Pharma course कर सकते हैं। जैसे GPAT, JEE PHARMACY, AU AIMEE, UPSEE, JEE POLYTECHNIC आदि।

D Pharma Course Fees – डी फार्मा कोर्स की फीस

डी फार्मा कोर्स की फीस अलग- अलग संस्थानो की अलग- अलग होती है।

फिलहाल इस कोर्स की गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास है।

प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 2 लाख तक हो सकती है।

D Pharmacy kya hai डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

D Pharma सिलेबस( सब्जेक्ट)

1st Year Subjects

औषध बनाने की विद्या I
फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
फार्माकोग्नॉसी
बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी

2nd Year Subjects
औषध बनाने की विद्या II
फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
अस्पताल नैदानिक फार्मेसी

डी फार्मा करने के बाद कितना सैलरी मिलेगा

अधिकतर छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि D Pharma kya hota hai सैलरी कितनी मिलती है। यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करते हैं तो 15000 से ₹20000 तक सैलरी हो सकती है

और यदि आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते हैं तो 20 से 30 हजार तक वेतन हो सकता है

यह सैलरी कम और ज्यादा भी हो सकती है यहां पर केवल अनुमानित सैलरी बताई गई है
डी फार्मा कोर्स पूरा करके छात्र यदि मेडिकल स्टोर open करता है तो ₹50000 से भी अधिक कमा सकता है। जिसमें कुछ पहले इन्वेस्ट करना होता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1.D Pharma या B Pharma दोनो में से कौन सा कोर्स अच्छा है?

Ans.दोनो कोर्स अच्छे हैं। आप किसी भी कोर्स को जॉइन कर सकते है। लगभग दोनो में जॉब के समान अवसर ही है। लेकिन दोनों कोर्स में अंतर सिर्फ इतना है कि B Pharma फार्मेसी की बैचलर डिग्री है। इसकी अवधि 4 बर्ष होती है। इसमे खर्च भी ज्यादा आता है। वंही D Pharma course, 2 बर्ष का है होता है। इसकी फीस कुछ कम होती है।

2. D Pharma के बाद B Pharma कैसे करें?

Ans. अगर आप D फार्मा के बाद B फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको डायरेक्ट 2nd ईयर में प्रवेश मिल जाता है। B फार्मा के बाद आप M Pharma course करके टीचिंग के फील्ड में जा सकते हैं।

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

3. D Pharma की फीस कितनी होती है?

Ans. डी फार्मा कोर्स की फीस अलग- अलग संस्थानो की अलग- अलग होती है। फिलहाल इस कोर्स की गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 2 लाख तक हो सकती है।

4. D Pharma कैसे करें?

Ans. यदि आप डी फार्मा कोर्स (D Pharma Course) करना चाहते हैं, तो आप 12वी कक्षा उत्तीर्ण के बाद किसी सरकारी कॉलेज या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं. अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से D Pharma कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा

5. D Pharma in Hindi

यदि हम D Pharma के बारे में बात करें, तो डी फार्मा को इंग्लिश में “Diploma in Pharmacy” तथा हिंदी में “फार्मेसी में डिप्लोमा” कहा जाता है. और यह फार्मेसी के क्षेत्र में 2 साल का कोर्स होता है. जिसमें आपको दवाई से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्रदान की जाती है। क्योंकि फार्मेसी मूल रूप से एक स्वास्थ्य क्षेत्र है।

D Pharmacy kya hai (डी फार्मा की पूरी जानकारी) इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

6. D Pharma के बाद क्या करें

And. डीफार्मा कोर्स (D Pharma) करने के बाद आपको बहुत से कैरियर के ऑप्शन मिल जाते है ।

डी फार्मा करने के बाद आप फर्मासिस्ट बनकर दवाओं की बिक्री करने के पेशे को स्वरोजगार को बेहतर विकल्प के रूप में अपना सकते हैं यानी कि आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। और हजारों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

ConclusionD Pharmacy kya hai

In Conclusion तो साथियों D Pharmacy kya hai से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि D Pharmacy kya hai के बारे जानना चाहते हों

Finally अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

Share

3 thoughts on “D Pharmacy kya hai – फीस,सब्जेक्ट, सैलरी”

Leave a Comment

x