Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

Last updated on November 8th, 2023 at 10:39 pm

साथियों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

साथियों आज के जमाने में डिजिटल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और

क्रेडिट कार्ड के आ जाने से बैंक से लोन लेना, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना

और एटीएम मशीन से कैश विड्रोल करना ये सभी काम आसान हो गए हैं लेकिन

अगर इन चीजों के बारे में हमें और आपको सही जानकारी नहीं होगी तो हम और आप किसी फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं मतलब कि हमें नुकसान झेलना पड़ सकता है

इसलिए साथियों ऑनलाइन या बैंक से संबंधित कोई भी काम करने से पहले

सही जानकारी लेनी चाहिए जिससे हम अपने ट्रांजैक्शन यानी कि लेनदेन सही तरीके से कर सके।

आपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

इसके बारे में सभी लोगों को जानकारी नहीं होती है इसलिए साथियों अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

Debit Card के लिए CIBIL Score मायने नहीं रखता है। क्रेडिट कार्ड के लिए CIBIL Score मायने रखता है।

डेबिट कार्ड (Debit Card) प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

डेबिट कार्ड (Debit Card) प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तब आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

और नहीं भी है तब भी मतलब कि बिना बैंक अकाउंट के भी

आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ Eligibility Criteria है। वह आपको ful fill करना होगा।

Debit Card के लिए CIBIL Score मायने नहीं रखता है। क्रेडिट कार्ड के लिए CIBIL Score मायने रखता है।

क्रेडिट कार्ड के लिए CIBIL Score मायने रखता है। अच्छा CIBIL Score होने पर ही क्रेडिट कार्ड मिलता है।

अब आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा कि ये CIBIL स्कोर क्या होता है?
चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूं

कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड लेकर जब आप टाइम पर पे करते हैं तब जो स्कोर बनता है वह CIBIL स्कोर कहलाता है।

CIBIL का पूरा नाम ‘क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड’ होता हैं।

यह क्रेडिट जानकारी देने वाली एक कंपनी है। जो किसी व्यक्ति या संगठन की क्रेडिट संबंधित सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करके रखती है।

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच निर्धारित होने वाला

एक 3 अंकों का नंबर है जो किसी व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता को बताता है। 

आपका अच्छा सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड पर तेजी से अप्रूवल देने में तथा बेहतर डील्स प्राप्ति के लिए मददगार होता है।

ज्यादातर बैंकों में लोन अप्रूवल के लिए न्यूनतम सिविल स्कोर 750 होना अनिवार्य है। 

क्रेडिट पीरियड Credit Period

डेबिट कार्ड में क्रेडिट पीरियड एप्लीकेबल नहीं होता है क्योंकि इसमें आपका ही पैसा होता है।

मतलब कि डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है

और बैंक अकाउंट में आपका पैसा होता है तो जो पैसा आप डेबिट कार्ड से खर्च करते हैं इसका मतलब यह है कि

आप अपने बैंक अकाउंट का पैसा खर्च कर रहे हैं जब आप

अपनी ही बैंक अकाउंट का पैसा खर्च कर रहे हैं तो आप अपने हिसाब से बैंक अकाउंट में जमा भी कर सकते हैं

इसके लिए कोई क्रेडिट पीरियड नहीं होता है कि इस पीरियड के बीच में ही

आपको जमा करना है मुझे उम्मीद है कि इन बातों को आप समझ रहे होंगे इसका मतलब यह है कि आप अपने बैंक खाते में पैसा जमा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

क्रेडिट कार्ड में एक क्रेडिट पीरियड होता है जिसके अंतर्गत ही

आपको पे करना होता है जितना आप खर्च करते हैं।

मतलब कि आपने जितना पैसा क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार लिया वह

आपको एक तय समय सीमा के अंतर्गत जमा करना होगा।

अगर आप समय सीमा के बाद पैसा पे करते हैं मतलब की जमा करते हैं

तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है इसलिए इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि आपने जो पैसा क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार लिया है वह समय पर जमा करें।

Rewards Point

  1. डेबिट कार्ड में Rewards Point लिमिटेड होते हैं। जबकि क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत सारे Rewards Point मिल सकते हैं।
  2. Debit Card में आप Emergency Loan नहीं ले सकते हैं। डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप पैसा उधार नहीं ले सकते हैं।
    जबकि क्रेडिट कार्ड आपको कार्ड जारीकर्ता से आइटम खरीदने या नकद निकालने के लिए एक निश्चित सीमा तक पैसे उधार लेने की अनुमति देते हैं। 

ब्याज (Interest)

6 डेबिट कार्ड में आपका खुद का पैसा होता है इसलिए इसमें ब्याज (Interest) नहीं लगता है।

मतलब कि अगर आप अपने बैंक अकाउंट का पैसा डेबिट कार्ड के माध्यम से खर्च करते हैं

और समय पर अपने बैंक खाते में जमा नहीं करते हैं ऐसे में आपको कोई ब्याज दर नहीं देनी होगी क्योंकि आपने अपने बैंक खाते का पैसा खर्च किया है।

जबकि क्रेडिट कार्ड में अगर आप पेमेंट करने में देरी करते हैं तो Interest charge होता है।

7 मतलब कि अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा उधार लेते हैं

और तय समय सीमा के अंतर्गत वह पैसा लौटाते नहीं है

तो इसके लिए बैंक या क्रेडिट कार्ड इशू करने वाली कंपनी दी हुई

धनराशि के साथ ब्याज भी ले सकती है। इसलिए आप क्रेडिट कार्ड सोंच समझ कर लें।

8 डेबिट कार्ड में फ्रॉड होने की रिस्क कम रहती है जबकि क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने की रिस्क ज्यादा रहती है।

साथियों अभी तक हमने Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

इसके बारे में जानकारी दी है अब हम आपको बताते हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की कुछ समान चीजों के बारे में-

समानताएं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों से ही आप शॉपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन।

दोनों से ही ATM Cash withdrawal कर सकते हैं किंतु क्रेडिट कार्ड में आपको हेवी चार्जेस पे करने पड़ सकते हैं।

साथियों ये जानकारी Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

KYC kya hota hai

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

Conclusion – Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि

Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं

तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

1 thought on “Debit Card aur Credit Card mein kya antar hai”

Leave a Comment

x