IIM ka matlab kya hota hai – आई आई एम कितने साल का होता है

Last updated on November 9th, 2023 at 08:52 pm

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि IIM ka matlab kya hota hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको IIM से संबंधित सवालों के जवाब मिलने वाले हैं जैसे कि IIM ka matlab kya hota hai ?,

आईआईएम में एडमिशन कैसे मिलता है?, आई आई एम कितने साल का होता है? आई आई एम की स्थापना कब हुई थी? भारत में कितने आईआईएम हैं? आईआईएम में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं?

IIM ka matlab kya hota hai

IIM का मतलब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (भारतीय प्रबंधन संस्थान) होता है। आई आई एम इंडिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजेस हैं।

जिस तरीके से IITs इंजीनियरिंग की फील्ड में टॉप कॉलेज हैं उसी तरीके से IIMs मैनेजमेंट की फील्ड में टॉप कॉलेज हैं।

जिस तरीके से आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद लाखों का सैलरी पैकेज मिलता है उसी तरीके से आई आई एम से एमबीए करने के बाद छात्रों को लाखों का सैलरी पैकेज मिलता है।

इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट्स आई आई एम से एमबीए करना चाहते हैं।

लेकिन आईआईएम में एडमिशन मिलना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले CAT यानि कि Common Admission Test इस प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है।

इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए छात्रों को खूब मेहनत करनी होती है।

लेकिन दोस्तों अगर आप अच्छे तरीके से पढ़ाई करते हैं खूब मेहनत करते हैं तो आप निश्चित ही आई आई एम में एडमिशन ले सकते हैं।

IIM में एडमिशन कैसे लें?

आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको कैट (CAT) एग्जाम क्लियर करना होगा (Common Admission Test)।

CAT एग्जाम में
Quantitative Ability
Data Interpretation
Logical Reasoning
verbal ability
reading comprehension

इन सभी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

IIM ka matlab kya hota hai आप यह चीज समझ गए होंगे यहां पर सवाल यह भी आता है आई आई एम कितने साल का होता है आइए जानते हैं इसके बारे में।

IIM कितने साल का होता है।

आई आई एम एमबीए कोर्स 2 साल का होता है। इसके अलावा एमबीए कोर्स 1 साल का भी होता है।

इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स 5 साल का होता है। अगर हम बात करें डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की तो 5 साल का होता है।

आई आई एम की स्थापना कब हुई?

कलकत्ता में संस्थान की स्थापना सबसे पहले 13 नंबर 1961 को हुई थी। और उस समय इसका नाम भारतीय प्रबंधन संस्थान या आईआईएम कलकत्ता रखा गया था।

इसे mit स्लोन स्कूल ऑफ मनेजमेंट, पश्चिम बंगाल सरकार, फोर्ड फाउंडेशन और भारतीय उद्योग के सहयोग से स्थापित किया गया था।
यह जानकारी हमें विकिपीडिया के माध्यम से मिली है।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

IIM ka matlab kya hota hai आप यह चीज समझ गए होंगे यहां पर सवाल यह भी आता है भारत में कितने IIM है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

भारत में कितने IIM है?

इंडिया में अभी तक टोटल 20 आई आई एम हैं।

1 IIM Calcutta
2 IIM Ahmedabad
3 IIM Bangalore
4 IIM Lucknow
5 IIM Kozhikode
6 IIM Indore
7 IIM Shillong
8 IIM Rohtak
9 IIM Ranchi
10 IIM Raipur
11 IIM Tiruchirapalli
12 IIM Kashipur
13 IIM Udaipur
14 IIM Nagpur
15 IIM Amritsar
16 IIM Bodh Gaya
17 IIM Sirmaur
18 IIM Visakhapatnam
19 IIM Sambalpur
20 IIM Jammu

आई आई एम में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं?

दोस्तों वैसे तो IIM में कई सारे कोर्स कराए जाते हैं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ पॉपुलर कोर्स के बताएंगे जो कि कुछ इस प्रकार हैं –

MBA (Master of Business Administration)
PGP (Post Graduate Programme in Management)
Post Graduate Diploma in Management – two-year duration
Doctor of Philosophy (PhD)

दोस्तों आईआईएम में एमबीए कोर्स अलग-अलग अवधि का होता है जैसे कि 2 Year MBA,1 Year MBA, 5 Years Integrated MBA ।

मुझे उम्मीद है कि IIM ka matlab kya hota hai इससे संबंधित अन्य जानकारी भी आपको पसंद आ रही होगी।

IIM ki Salary kitni hoti hai – आई आई एम की सैलरी कितनी होती है?

अगर हम बात करें IIM से एमबीए करने के बाद कम से कम सैलरी पैकेज के बारे में तो वो है 10 लाख रुपए। हम बात करें अधिकतम सैलरी पैकेज के बारे में तो वो है 80 लाख रुपए।

सैलरी पैकेज से मतलब 1 साल में मिलने वाली सैलरी से होता है। दोस्तों सैलरी कई सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे कि आपको किस कंपनी में जॉब मिला है और कहां मिला? और आपके पास कौन-कौन सी Skills हैं।

IIM ka matlab kya hota hai

Conclusion

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि IIM ka matlab kya hota hai इसके अलावा आई आई एम से जुड़े अन्य कई सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी।

इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताइए इसके अलावा आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Finally इससे संबंधित कोई अन्य महत्वपूर्ण सवाल भी अगर आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखिए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

1 thought on “IIM ka matlab kya hota hai – आई आई एम कितने साल का होता है”

Leave a Comment

x