IPS Age Limit : आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

Last updated on November 4th, 2023 at 12:31 pm

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।

आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – IPS Age limit

1. General ( सामान्य ) कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो, 21 से 32 वर्ष की आयु तक इस एग्जाम को 6 बार दे सकते हैं

2. अगर आप OBC कैटेगरी के कैंडिडेट है तो इस एग्जामिनेशन को 21 से 35 वर्ष की आयु तक 9 बार दे सकते हैं।

3. अगर आप SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट है तो इस एग्जामिनेशन को 21 से 37 वर्ष की आयु तक Unlimited (Up to age limit) बार दे सकते हैं।

4. अगर आप PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट है तो इस एग्जामिनेशन को 21 से 42 वर्ष की आयु तक 9 बार दे सकते हैं।

5. अगर आप Disabled Defence Services Personnel कैंडिडेट है तो इस एग्जामिनेशन को 21 से 35 वर्ष की आयु तक 9 बार दे सकते हैं।

IPS banne ke liye kitni Age honi chahiye जानकारी पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए

IPS banne ke liye kitni height chahiye – आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए होती है

1. जनरल/OBC/SC कैंडिडेट के लिए पुरुषों की हाइट कम से कम 165 सेंमी होनी चाहिए

वजन के लिए कोई निर्धारित सीमा नहीं है

2. कैंडिडेट का फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी है

3. ST कैंडिडेट के लिए पुरुषों की हाइट कम से कम से 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए

IPS age limit

4. पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट बिना फुलाए कम से कम 84 सेंटीमीटर होना चाहिए और 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना जरूरी है।

5. पुरुष उम्मीदवारों के लिए आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए।

यह तो रही पुरुषों की हाइट की बात अब आइए बात करते हैं महिला उम्मीदवार के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए आईपीएस ऑफिसर के लिए।

6. जनरल/OBC/एससी महिला उम्मीदवार के लिए हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर  होनी चाहिए

7. ST महिला कैंडिडेट के लिए कम से कम हाइट145 सेंटीमीटर  होनी चाहिए।

8. महिला उम्मीदवारों का चेस्ट बिना फुलाए कम से कम 79 सेंटीमीटर तथा 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना जरूरी है।

9. महिला उम्मीदवारों के लिए Eye Sight

6/12 or 6/9 for Worst Eye

Near Vision J1 for Good Eye

J2 for Worst Eye

IPS age limit

आईपीएस का सिलेक्शन कैसे होता है?

1. सबसे पहले UPSC एग्जाम का फॉर्म भरा जाता है.

2. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा देना होता है। जो उम्मीदवार Prelims एग्जाम क्लियर कर लेते हैं। उन्हें दूसरा चरण यानी कि (main Exam) मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।

3. और फिर मुख्य परीक्षा पास करके उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होते हैं।

4. इसके बाद एक मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। जिसमें यूरिन, ब्लड टेस्ट, आंखों का चेकअप, शरीर का वजन,

चेस्ट एक्सरे जैसी जांच शामिल है.

5. Pre Exam के पेपर -1, Mains लिखित परीक्षा के 7 पेपर (लैंग्वेज को छोड़कर ) और इंटरव्यू के नंबर मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

6. इसके अलावा बाकी पेपर में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है। वरना आप वह चरण क्लीयर नहीं कर पाएंगे।

7. मेरिट लिस्ट और उम्मीदवार की पसंद के आधार पर उसे नौकरी दी जाती है।

8. सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है।

जिसमे भारतीय कानून, प्रशासनिक नियम कायदे, अपराध को रोकना, अपराधों की जांच, आपदा संचालन,विज्ञान, जनता से कैसा व्यवहार करना चाहिए और शारीरिक रूप से मजबूत होने की ट्रेनिंग दी जाती है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए IPS age limit

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें पूरी जानकारी

Conclusion

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि IPS age limit kitni honi chahiye

आईपीएस का सिलेक्शन कैसे होता है?, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं

तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Share

Leave a Comment

x