Kya Commerce wale Software Engineer ban sakte hai

Last updated on November 3rd, 2023 at 09:49 pm

Kya Commerce wale Software Engineer ban sakte hai या फिर नहीं बन सकते हैं।

किस तरीके से बन सकते हैं? इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है?

तो दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक ऐसा व्यक्ति होता है

जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के Design, Development Testing, Maintenance और Evolution के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को लागू करता है।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुख्य रूप से – सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, freelancing आदि में काम करता है.

और इस फील्ड में वह हर महीने लाखों रुपए कमा सकता है।

एक कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बात करें,तो जिसे प्रोग्रामिंग भाषा/कोडिंग का अच्छा ज्ञान होता है।

और वह किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकता है। एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहलाता है

Kya Commerce wale Software Engineer ban sakte hai

कॉमर्स वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं

Google, Microsoft जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को लाखों-करोड़ों में वेतन देती हैं।

इतना ही नहीं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपना खुद का (Software business) स्टार्ट कर सकता है। लाखों करोड़ों की कमाई हर महीने कर सकता है।

तो साथियों सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए हमारे देश में कई कोर्स उपलब्ध हैं-

जैसे – BCA ( bachelor of computer application), MCA ( master of computer application) , BSc software Engineering, B.E/ B.tech in software Engineering ,

M E / M. Tech software Engineering आदि कोर्स है.

लेकिन साथियों हम आपको यह बताएंगे कि Kya commerce wale Software Engineer ban sakte hai या फिर नहीं. तो इसका जवाब है हां।

अगर आपने 12th Commerce से कॉमर्स किया है। और आप अपना करियर इंजीनियरिंग की फील्ड में बनाना चाहते हैं

या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर बनना चाहते हैं

तो इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहिए पूरा प्रोसेस आपको जानने को मिलेगा।

Kya commerce wale Software Engineer ban sakte hai

BCA (Bachelor of Computer Application)

तो साथियों पहला तरीका है अगर आप बारहवीं कॉमर्स से किए हैं और आप चाहते हैं

कि डिग्री कोर्स करके सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करें।

तो इसके लिए आपको BCA ( bachelor of computer application) कोर्स करना होगा।

जो कि 3 years का होता है इसमें आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते हैं।

और यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में.

इस कोर्स के लिए जरूरी है कि आपने 10 + 2 यानी कि 12th न्यूनतम 45% मार्क्स के साथ किया हो।

और 12th आपने किसी भी सब्जेक्ट साइंस, आर्ट्स , कॉमर्स से किया हो तब भी BCA कोर्स एडमिशन ले सकते हैं।

तो पहला चांस आपके पास है BCA कोर्स करके आप सॉफ्टवेयर डेवलपर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं।

साथियों इसके अलावा और भी कहीं जॉब प्रोफाइल हैं जैसे –

वेब डेवलपर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटिव, नेटवर्क इंजीनियर, आर्किटेक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिक्योरिटी एक्सपर्ट, मोबाइल एप डेवलपर आदि।

तो इसके लिए आपको commerce से 12th करने के बाद BCA करना होगा.

और BCA पास करने के बाद आपको MCA करना होगा MCA के बाद आप software Engineer के रूप में काम कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya commerce wale Software Engineer ban sakte hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

MCA (Master of Computer Application)

MCA full form:– Master of Computer Application यह एक स्नातकोत्तर कोर्स है

जो कि 2 साल का होता है वर्तमान में यह कोर्स बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

इस कोर्स को आप कर सकते हैं इसे करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते हैं। यानी कि आपको MCA की डिग्री मिल जाती है।

MCA कोर्स करने के बाद छात्र Software Development के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

यानी कि MCA कोर्स के बाद Definitely IT सेक्टर में जॉब करने का मौका मिल सकता है।

तो दोस्तों यहां पर कुछ कॉलेजेज मांग करते हैं की स्टूडेंट ने मैथमेटिक्स और इंग्लिश से 12वीं किया हो

और अधिकतर कॉलेज का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यही रहता है

कि आपने किसी भी स्ट्रीम या किसी सब्जेक्ट से 12वीं किया हो आप BCA में एडमिशन ले सकते हैं।

तो दोस्तों आप अच्छे से समझ गए होंगे अब आइए बात करते हैं other तरीके के बारे में यानी कि Diploma के बारे में।

Diploma in Engineering

तो साथियों दूसरा तरीका है Diploma अगर आप b.tech करना चाहते हैं।

तो 12th कॉमर्स के बाद आप डायरेक्ट बीटेक नहीं कर सकते।

क्योंकि b.tech में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि आपने 12th PCM से किया हो या फिर आपने Diploma किया हो।

साथियों अगर आप बीटेक करना चाहते हैं तो 10th बेस पर आप को डिप्लोमा करना होगा इंजीनियरिंग में. CSE (computer science in Engineering)

या फिर IT (information technology) इनमें से आप किसी भी ब्रांच में डिप्लोमा कर सकते हैं।

और उसके बाद b.tech में लेटरल एंट्री ले सकते हैं।

लेटरल एंट्री से क्या होता है की आपको B.tech के second year में एडमिशन मिल जाता है।

After Diploma जो आपका बीटेक है वह 3 साल में कंप्लीट हो जाता है

और 12वीं के बाद बीटेक 4 साल में पूरा होता है। इस तरीके से आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं।

साथियों यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है। क्या आप कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट हैं आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है।

क्योंकि आपने पहले मैथमेटिक्स, साइंस स्ट्रीम से संबंधित जो चीजें हैं उन्हें नहीं पढ़ी है इसलिए आपको अच्छे से स्टडी करना होगा।

जिससे डिप्लोमा का जो एंट्रेंस एग्जाम है यानी कि जो प्रवेश परीक्षा होती है

उसको क्लियर कर पाए। या फिर BTech /BCA कोर्स कर सकें।

Conclusion

In Conclusion तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको Kya commerce wale Software Engineer ban sakte hai

इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा और आप ठीक से समझ भी गए होंगे.

फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद !

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x