Kya PCM wale NEET ka Exam de sakte hain

Last updated on November 3rd, 2023 at 03:18 pm

दोस्तों क्या आपका सवाल है कि Kya PCM wale NEET ka Exam de sakte hain या फिर नहीं.

अगर आप इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें

जिससे आपको सही जानकारी मिल सके।

Kya PCM wale NEET ka Exam de sakte hain

नहीं, पीसीएम वाले नीट का एग्जाम नहीं दे सकते हैं

साथियों आप सभी को पता है की Doctor बनने के लिए NEET UG का एग्जाम देना जरूरी होता है।

NEET UG यानी की National Eligibility Cum Entrance Test इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन के द्वारा

यूजी कोर्सेज में आपको मेडिकल की फील्ड में एडमिशन मिलता है।

मेडिकल फील्ड जैसे की – MBBS, BDS, BHMS, BAMS, इस तरीके के जो यूजी मेडिकल डिग्री कोर्सेज है

उनमें आपको NEET UG एग्जामिनेशन के द्वारा प्रवेश मिलता है .

NEET ke Liye Qualification kya honi chahiye

नीट यूजी का एग्जाम देने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या फिर

फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश इन विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /

विश्वविद्यालय से 12वीं पास की हो. या फिर इसके समकक्ष परीक्षा पास की है

तो आप नीट यूजी का एग्जाम दे सकते हैं।

Kya PCM wale NEET ka Exam de sakte hain

आपने अगर फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स से 12th किया है तो आप नीट का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल नहीं है।

NEET Age Limit – NEET UG का एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

आप जितनी बार चाहें उतनी बार नीट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुछ कैंडिडेट्स के यह भी सवाल होते हैं कि 12वीं में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए ?

तो अगर आप एक जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार हैं

तो 12th में कम से कम 50% मार्क्स होने जरूरी है। और वही अगर आप PWD या फिर OBC/SC/ST

कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी

इन तीनो को मिलाकर न्यूनतम मार्क्स 40% होने जरूरी है।

तो अगर आप इन मान्यताओं को पूरा करते हुए NEET UG का एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं

तो फिर आपको मेडिकल डिग्री कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है

और वही अगर आप नीट यूजी का एग्जाम क्वालीफाई नही कर पाते हैं.

तो फिर आप MBBS, BDS, BAMS, BHMS में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

 इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं-

आप चाहे तो 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश

इन विषयों के साथ आप रेगुलर कर सकते हैं।

या फिर NIOS ( National Institute of Open Schooling ) से 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी

इन विषयों के साथ प्राइवेट मोड में कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए Kya PCM wale NEET ka Exam de sakte hain

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

तो नीट यूजी का एग्जाम देने के बाद आपको मेडिकल कोर्सेज जैसे – MBBS/ BHMS/ BAMS/

BDS/BUMS और भी कई सारे कोर्स हैं जिनमे एडमिशन मिलता है.

मेडिकल कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको बैचलर डिग्री मिल जाती हैं.

फिर आप चाहे तो NEET PG के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जो की NEET PG के द्वारा MD/ MS में एडमिशन ले सकते हैं . MS यानी कि मास्टर आफ सर्जरी

और MD (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन) आप उस फील्ड में कर सकते हैं जिसमें आप स्पेशलिस्ट बनना चाहते हो

Conclusion

In Conclusion तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप ने जाना कि PCM wale NEET ka Exam de sakte hain

या नहीं इसके लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए से संबंधित जानकारियों के बारे में

और अगर अब भी आपका कोई सवाल हो या फिर किसी नए टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइए

धन्यवाद.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x