KYC ka matlab kya hota hai – जानिए केवाईसी क्या है और क्यों जरूरी है?

Last updated on November 9th, 2023 at 11:03 pm

क्या आप ये जानना चाहते हैं कि KYC ka matlab kya hota hai

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको KYC से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाए।

अधिकतर देखा जाता है कि जब हम बैंक या वित्तीय संस्थान में किसी काम को करवाने के लिए जाते हैं

तब हमें केवाईसी शब्द सुनने को मिलता है इसके अलावा जब ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करते हैं

तब हमें वीडियो केवाईसी करना होता है या फिर बैंक शाखा में जा करके केवाईसी करवाना होता है।

अब सवाल यह है कि आखिर कार ये KYC क्या चीज होती है?

KYC ka matlab kya hota hai

केवाईसी का मतलब होता है Know Your Customer जिसका शाब्दिक अर्थ हुआ – अपने ग्राहक को जानना या पहचानना।

इसका मतलब ये है कि जो बैंक या कंपनी आपसे केवाईसी

करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगती है वह आपके बारे में जानकारी रखना चाहते हैं।

जिससे बैंक या कंपनी तथा कस्टमर के बीच अच्छे रिश्ते बने रहे।

साफ साफ शब्दों में कहें तो

बैंक या कंपनी को कस्टमर के पहचान कराने वाली प्रक्रिया ही KYC कहलाती है।

और इस प्रक्रिया में जो डाक्यूमेंट्स लगते हैं वह KYC Documents (केवाईसी दस्तावेज) कहलाते हैं।

अधिकतर ये काम करवाते वक्त केवाईसी करवानी पड़ती है –

नया Bank Account ओपन करवाते वक्त, Mutual Fund Account ओपन करवाते वक्त,

जब हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला ऐप इंस्टॉल करते हैं

तब वहां पर भी केवाईसी करने की जरूरत पड़ती है।

जैसे कि Phone Pe ऐप में, बैंक लॉकर्स या ऑनलाइन म्युचुअल फंड की खरीद करते वक्त ,

जब हम कोई नया सिम कार्ड खरीदते हैं तब सिम कार्ड कंपनी हमारी पहचान करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड की मांग करती है।

इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी हमें केवाईसी करवानी होती है।

केवाईसी का मतलब क्या होता है

KYC का मतलब होता है Know Your Customer अपने ग्राहक को जानना

KYC Documents kya hota hai – केवाईसी डॉक्यूमेंट क्या होता है

वे डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज जो कि बैंक या कंपनी में केवाईसी करवाते वक्त मांगे जाते हैं ,

वह केवाईसी डॉक्यूमेंट कहलाते हैं।

एक Individual यानि कि व्यक्ति से बैंक उसकी केवाईसी करने के लिए

Identity या Address Proof के तौर पर निम्न में से किन्ही एक या दो डाक्यूमेंट्स की मांग करता है जो कि नीचे दिए गए हैं-

पासपोर्ट (Passport)
वोटर आईडेंटिटी कार्ड (Voter’s Identity Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
नरेगा कार्ड (NREGA Card)
पैन कार्ड (PAN)

E KYC ka matlab kya hota hai – ई केवाईसी का मतलब क्या होता है

देखिए जब हम केवाईसी का प्रोसेस ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से करते हैं तब वह E KYC कहलाता है।

जैसे कि आधार कार्ड के जरिए ईकेवाईसी करके पैन कार्ड या

बैंक अकाउंट से संबंधित काम बहुत कम समय में किया जा सकता है।

जैसे कि अगर आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आधार कार्ड ईकेवाईसी जरिए E-Pan Card बना सकते हैं और ऑफिशियल वेबसाइट से दो से 3 घंटों में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ईकेवाईसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस प्रोसेस के जरिए काम कम समय में हो जाता है।

KYC kyu jaruri hai – केवाईसी क्यों जरूरी है

किसी बैंक या कंपनी के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ

लेने के लिए केवाईसी जरूरी है। अब आप कहेंगे कि कैसे? तो आइए जानते हैं

जैसे कि आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने का प्रयास कर रहे हैं

अगर आप उस समय वीडियो केवाईसी या बैंक शाखा में जाकर केवाईसी नहीं करवाते हैं

तब इस स्थिति में आप बैंक अकाउंट आपका सुचारू रूप से नहीं चलेगा

और आप बैंक अकाउंट की सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे।

इसी तरीके से अन्य कार्यों में भी केवाईसी बहोत जरूरी है।

आप ये भी आर्टिकल पढ़ सकते हैंKYC ka matlab kya hota hai

12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है

KYC ka matlab kya hota hai

निष्कर्ष

In Conclusion मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि KYC ka matlab kya hota hai , KYC Documents kya hota hai तथा E KYC ka matlab kya hota hai

अगर आपका इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Finally अगर आपको लगता है कि ये आर्टिकल हमारे अन्य मित्रों के लिए भी हेल्पफुल हो सकता है तो आप ये आर्टिकल उनके साथ भी शेयर कर दीजिए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Share

4 thoughts on “KYC ka matlab kya hota hai – जानिए केवाईसी क्या है और क्यों जरूरी है?”

Leave a Comment

x