गणित लेकर क्या बन सकते हैं? – Math se kya ban sakte hai

Last updated on November 5th, 2023 at 12:43 pm

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं Math se kya ban sakte hai तो आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको मैथ्स सब्जेक्ट में करियर स्कोर क्या है? इसके बारे में आपसे जानकारी साझा करेंगे।

या अगर आप मैथ सब्जेक्ट लेते हैं तो कौन कौन से सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं।

इसके बारे में हम आपसे पूरी जानकारी शेयर करेंगे।

तो इसलिए इस आर्टिकल को Math se kya ban sakte hai लास्ट तक जरूर पढ़ें। और अपने सवालों को भी हमें कमेंट के द्वारा शेयर करें।

साथियों होता क्या है? बहुत से स्टूडेंट 12वीं कक्षा में मैथ सब्जेक्ट को ले लेते हैं

लेकिन बाद में वे सोचते है कि ऐसा कौन सा सेक्टर है या हम कौन से कोर्स को करें या कौन सी पढ़ाई करनी होगी ? जिससे हमारा भविष्य बन सके।

या हम आगे चलकर उच्च शिक्षा को प्राप्त करके अच्छी सी नौकरी कर पाए।

तो साथियों आज हम आपको बताएंगे की यदि आपने 10th या 12th में गणित विषय लिए हैं तो आप आगे चलकर Math se kya ban sakte hai इसके बारे में बात करेंगे.

Math Lene ke fayde या मैथ सब्जेक्ट में अपना करियर कैसे बनाएं?

साथियों आमतौर पर देखा जाए तो गणित सबसे कठिन विषय माना जाता है। इस विषय में करियर बनाना तो दूर ज्‍यादातर छात्र इसका नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं।

क्योंकि यह थोड़ा कठिन सब्जेक्ट है। लेकिन यदि इस विषय को ठीक से समझ गए तो आप अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

गणित विषय केवल जोड़ना-घटाना और गुणा- भाग तक सीमित नहीं है। इसमें अध्ययन के लिए कई क्षेत्र शामिल हैं। छात्र अपनी पसंद व क्षमता के अनुसार क्षेत्रों को चुन सकते हैं।

साथियों मैथ लेने के बाद कुछ स्टूडेंट यह सोचते हैं कि गणित में करियर संभावनाएं क्या-क्या है यानी कि Math se kya ban sakte hai या हम गणित विषय लेने के बाद कौन सा कोर्स करें

तो आज हम आपको बेहतरी कोर्स के बारे में जानकारी शेयर करेंगे.

जिससे आप गणित विषय को लेते हैं तो करियर ऑप्शन के

रूप में आप इन कोर्स को करके अच्छे सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

गणित लेकर क्या बन सकते हैं?

गणित लेकर इंजीनियर ,गणित प्रोफेसर,साइंटिस्ट,गणितज्ञ,सेना अधिकारी, नौसेना अधिकारी, वायु सेना अधिकारी,पायलट, डीएम,पुलिस अधिकारी आदि बन सकते हैं।

Math se kya ban sakte hai

मैथ्स से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, साइंटिस्ट, IAS और भी बहुत कुछ बन सकते हैं।

यदि आपने 12th में मैथ सब्जेक्ट लिए हैं और आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं

तो मैथ सब्जेक्ट की पढ़ाई करके आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।

और एक इंजीनियर बन सकते हैं। और आप चाहें तो B.Sc कर सकते हैं

और इसके अलावा और भी ऐसे जॉब है जो आप गणित विषय की पढ़ाई करके कर सकते हैं।

तो साथियों सबसे पहले हम आपको बता दें कि मैथ सब्जेक्ट लेकर

पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट डॉक्टर की पढ़ाई को छोड़कर यानी कि

medical field को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।

सरल शब्दों में बात करें तो BHMS, MBBS, BMS, और BDS, B.Sc Nursing

कोर्स को नहीं कर सकते हैं बाकी इसके अलावा अन्य सभी कोर्सो को कर सकते हैं।

और हर क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं।

तो आइए अब बात करते हैं गणित सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करके

किन-किन क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। यानी कि (Math se kya ban sakte hai)

तो साथियों यदि आपने 12th में मैथ सब्जेक्ट लिए हैं और आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं

तो मैथ सब्जेक्ट की पढ़ाई करके आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।

और एक इंजीनियर बन सकते हैं। और आप चाहें तो B.Sc कर सकते हैं

और इसके अलावा और भी ऐसे जॉब है जो आप गणित विषय की पढ़ाई करके कर सकते हैं।

मैथ लेने से क्या-क्या बन सकते हैं

1. Engineering

2. (B.E/B.Tech)

3. Integrated M.Sc.

4. BCA

5. B.Com

6. Defence (Navy, Army, Air Force)

7. B.Arch

8. B.A.

9. LLB (Bachelor of law)

10. Education/ Teaching

11. Travel & Tourism Course

12. Environmental Science

13. B.sc

14. Hotel Management

15. Designing Course

16. Media/ Journalism Course

17. Fashion Technology

आइए साथियों अब बात करते हैं विस्तार से कुछ कोर्सों के बारे में –

तो दोस्तों अगर आप Math se kya ban sakte hai के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

math se kya ban sakte hai

1• Engineering (B.E/B.Tech)

साथियों अगर आप 12वीं में math subject लिए हैं और

आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा है।

साथियों यदि आप चाहें तो Bachelor of technology (B.Tech)

या B.E. यानी कि Bachelor of Engineering कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है।

अगर आपको भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में

IIT या NIT से बीटेक या B.E. करना है तो उसके लिए आपको IIT JEE की परीक्षा देनी होती है

यह एक National Level का Entrance Exam है, इस एग्जाम को Conduct National Testing Agencies (N.T.A.) के द्वारा कराई जाती है।

और अगर आप भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इन सभी प्रोसेस से गुजरना होगा।

अगर आप IIT JEE की परीक्षा देना चाहते हैं तो

आपको 12वीं में कम से कम 75% अंक लाना पड़ेगा और आप 12th Physics, Chemistry और Mathematics से पास होना चाहिए।


जिस विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि है तो वो

विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, और खुद को एक अच्छे इंजीनियर के लिए प्रिपेयर कर सकते हैं.

जैसा कि आप भी जानते हैं इंजीनियरिंग में कई प्रकार के ब्रांचेज होते हैं Math se kya ban sakte hai – जिनमें से कुछ ब्रांचों के नाम नीचे दिए गए हैं

(Engineering Course Branches List In Hindi)

Civil Engineering
Mechanic Engineering
Electrical Engineering
Chemical Engineering
Electronic Engineering
Computer Engineering

अगर आप इंजीनियरिंग के फील्ड में इंटरेस्टेड हैं,

तो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं

और एक अच्छा इंजीनियर बन सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आप Math se kya ban sakte hai अच्छे से समझ पा रहे होगें.

2• B.Sc.

यदि आप Science के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप B.Sc. कर सकते हैं, इसमें physics chemistry , गणित, इकोनॉमिक्स इत्यादि शामिल हैं।

12वीं पास करने के बाद B.Sc. करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं और ग्रेजुएशन डिग्री वाले गवर्नमेंट जॉब में अपना करियर बना सकते हैं।

तो आइए साथियों जानते हैं Math se kya ban sakte hai / B.sc Math के बाद कौन-कौन सी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं-

डेटा एनालिस्ट
मशीन लर्निंग इंजीनियर
ऑपरेशनल रिसर्चर
वित्तीय/निवेश विश्लेषक
अनुसंधान सहायक / वैज्ञानिक
मुख्य प्रबंधक
बीमा विज्ञान

3• B.Arch

तो साथियों यदि आपने 12th में मैथ सब्जेक्ट लिया है। तो B.Arch कोर्स करके आर्किटेक्ट बन सकते हैं जिसका FULL FORM होता है। Bachelor of architecture अगर आप लोग आर्किटेक्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं।

4• Integrated M.Sc.

अगर आप शिक्षक या प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो यह कोर्स M.Sc बहुत अच्छा है. जिसका फुल फॉर्म होता है। Master of Science इस कोर्स को करके आप एक शिक्षक या प्रोफेसर बन सकते हैं।

M.Sc करने के बाद सिर्फ शिक्षक या प्रोफेसर तक ही सीमित नहीं रहता है, इसका क्षेत्र बहुत बड़ा है, M.Sc करके आप बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट नौकरियां भी कर सकते हैं,

इसमें प्रतियोगिता भी बहुत कम होती है और यह कोर्स थोड़ा कठिन माना जाता है, लेकिन इसे पूरा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट फील्ड में जॉब कर सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

5• BCA

BCA का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Computer Application अगर आप लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह कोर्स बेहतर है। BCA करने के बाद Software Developing के क्षेत्र में जा सकते हैं।

6• B.Com

B.Com का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Commerce तो साथियों कई लोगों के मन में यह भी सवाल होते हैं कि मुझे बैंक मैनेजर या बैंक पीओ जैसे पदों पर अपना करियर बनाना है. तो उनके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा है।

अगर आपने 12th में मैथ सब्जेक्ट से पढ़ाई की है तो आप B.Com कोर्स करके बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

7• Defence (Navy, Army, Air Force)

जो लोग इन सब क्षेत्र में अपना करियर नही बनना चाहते हैं। उनके लिए Defence sector जैसे – (Navy, Army, Air Force) कोर्स बहुत ही अच्छा है।

तो दोस्तों इस फील्ड में अपने करियर के साथ साथ देश की सेवा करने का अवसर भी मिलता है. और समाज में मान सम्मान भी बढ़ जाता है। आपने अगर 12वीं में Physics, Chemistry और Mathematics लेकर अपनी पढ़ाई कर चुके हैं तो Navy, Army, Air Force जैसे पदों में अपना करियर बना सकते हैं।

Math se kya ban sakte hai जानकारी पसन्द आए तो अपने दोस्तों, मित्रों के साथ जरूर सेंड करिए.

8• B.A.

अगर आप राजनीति में जाना चाहते हैं यानी कि आप यदि नेता बनना चाहते हैं तो आप बीए कर सकते हैं. जिसका फुल फॉर्म Bachelor of Arts होता है।

9• LLB (Bachelor of law)

Advocate यानी कि वकील बनने का सपना है तो LLB (Bachelor of Laws) के क्षेत्र में पढ़ाई करके अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स भी एक अच्छे कोर्सों में से एक है

11वीं या 12वीं के बाद सिविल सेवा में अपना कैरियर कैसे बनाएं?

तो साथियों हम आपको बता दें कि अगर 12वीं में PCM (Physics, Chemistry & Mathematics) विषय लेकर पढ़ाई किए हैं. और सिविल सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन यानी कि बैचलर डिग्री करनी होगी जैसे कि – BA, B.Com, B.Sc etc.

इसके बाद Civil Services Exam के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद UPSC एक्जाम पास करना पड़ेगा उसके बाद जाकर IAS/IPS/IFS ऑफिसर बन सकते हैं. यानी कि Medical के क्षेत्र में छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।

साथियों कुछ स्टूडेंट्स के सवाल होते हैं क्या मैथ से डॉक्टर बन सकते हैं? (Kya math se doctor ban sakte hai)

तो इसका अर्थ है – हां मैथ से डॉक्टर बन सकते हैं, लेकिन आपको 12वीं कक्षा PCMB यानी की Physics, Chemistry,Math Biology से पढ़ना होगा।

और यदि आपने अगर PCM (Physics, Chemistry, mathematics) से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है तो आप डॉक्टर नहीं बन सकते हैं.

और आप ने अगर 12वीं PCM विषय लेने पर Medical Field को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में अपना करियर (Career) बना सकते हैं। यानी कि MBBS, BHMS, BMS और BDS ये सब Course नहीं कर सकते हैं। बाकी इसके अलावा लगभग सभी Course को कर सकते हैं।

Conclusion – Math se kya ban sakte hai

In Conclusion तो साथियों उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल Math se kya ban sakte hai आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

ताकि उन्हे भी इन कोर्सों के बारे में जानकारी मिल सके. और अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित Math se kya ban sakte hai कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Share

Leave a Comment

x