Mechanical Engineering kaise bane – मैकेनिकल इंजीनियरिंग कैसे बने

Last updated on November 9th, 2023 at 09:16 pm

आप ये जानना चाहते हैं कि Mechanical Engineering kaise bane

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको हर एक चीज अच्छे से समझ आए।

दोस्तों जीवन में सफल तो हर कोई व्यक्ति होना चाहता है

और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‌

अत्यंत कठिन परिश्रम करते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण असफल भी हो जाते हैं
लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है

किसी भी कोर्स डिग्री को करने से पहले उसके बारे में ठीक से जानकारी होना जरूरी है।

दोस्तों अगर आपको मशीन बनाने में अधिक रुचि है और आप अपना करियर मशीन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की काफी पॉपुलर,

सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है। और अभी तक ज्यादा पॉपुलर हैं

क्योंकि मैकेनिकल इंजीनियर की मांग भी हर जगह अधिक है
आज के समय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में युवाओं के लिए

बहुत अच्छे अवसर और रोजगार हैं क्योंकि आए

दिन नई मशीनें और गाड़ियां हमारे बाजार में बढ़ती जा रही हैं

और इन सब को बनाने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर की बहुत

अधिक आवश्यकता होती है जिसके लिए आज हमारे क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मांग बढ़ रही है

‌आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग की मांग

सरकारी संस्थानों की तुलना में प्राइवेट कंपनियों में अधिक है। प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के अधिक Chance है।

मैकेनिकल इंजीनियर का काम क्या होता है?

दोस्तों मैकेनिकल इंजीनियर का काम कई प्रकार का होता है।

यह इस चीज पर निर्भर करता है कि आपको

किस प्रकार की कंपनी या प्लांट में जॉब मिला है।

कुछ कंपनियों में प्रोडक्शन का काम करना होता है

यहां प्रोडक्शन से मतलब यह है कि आपको मशीनों या ऑटोमोबाइल्स पार्ट बनाने होते हैं।

और कुछ कंपनियों में मशीनों या ऑटोमोबाइल्स के पार्ट्स (पुर्जे) जोड़ने

यानि कि Assembling का काम करना होता है।

इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियर्स मशीनों का डिजाइन बनाने का काम भी करते हैं।

इसके अलावा मेंटिनेस इंजीनियर मशीनों के रखरखाव का काम करते हैं।

अगर आप भी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप

इस आर्टिकल (Mechanical Engineering kaise bane)

को पूरा ध्यान से पढ़ें दोस्तों इंजीनियर भी कई प्रकार के होते हैं।

अब आइए जानते हैं इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं

इंजीनियर कितने प्रकार के होते है?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर,

सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,

ऊर्जा इंजीनियरिंग, फोटोनिक्स इंजीनियरिंग, हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग,

कृषि इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, ओसियन इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग आदि

Engineer कई प्रकार के होते है, इसलिए हर इंजीनियर का

अपना –अपना अलग काम होता है। जैसे कि अगर किसी ने

CS यानी कि कंप्यूटर साइंस से इंजीनिरिंग की है तो

वह कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करते हैं।

इंजीनियर को कौन से कार्य करने होते हैं?

दोस्तों, इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाएं (branch) होती हैं

और इनमें कोर्स यानी पढ़ाई करने वाले इंजीनियर संबंधित क्षेत्र में

आने वाली समस्याओं का व्यावहारिक यानी practical हल निकालने

का काम करते हैं। जैसे सिविल इंजीनियर को ही ले लीजिए

वह भवन निर्माण, रोड निर्माण आदि से जुड़े कामों को देखता है।

उन्हें पूरा कराता है और इस दौरान जो भी दिक्कत आती है, उन्हें दूर कराने के तरीके सुझाता है।

मसलन रोड की ही बात लें तो उसकी ऊंचाई कितनी हो,

उसका घुमाव कितना हो, इन सबका निर्धारण इंजीनियर ही करता है।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Mechanical Engineering kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए

Mechanical Engineering kaise bane

Mechanical Engineer बनने के लिए स्टूडेंट को PCM यानि की

(फिजिक्स ,केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स) सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए।

इस प्रकार 12वीं के बाद साइंस मैथ स्ट्रीम का स्टूडेन्ट

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

या डिप्लोमा कोर्स कर मैकेनिकल इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकता है।

मैकेनिकल इंजीनियर की तैयारी कैसे करें?

इस फील्ड में जाने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा में अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त करनी होती है।
इसके बाद आप किसी भी इंजीनियरिंग College से

पॉलिटेक्निक कर लें, आप 12वीं पास करने के बाद भी इस कोर्स को कर सकते है।

दोस्तों मैं यहां पर आपको बताना चाहूंगा कि

पॉलिटेक्निक करना जरूरी नहीं है।

आप 12वीं के बाद सीधे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई कोर्स कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक या बीटेक इंजीनियरिंग किस में ज्यादा फीस

दोस्तों आपके मन में यह भी सवाल होगा कि

पैसा किस में ज्यादा लगता है पॉलिटेक्निक करने में या बीटेक कोर्स करने में
तो इसका जवाब ध्यान से पढ़िए- पॉलिटेक्निक

एक इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स है इसकी फीस बीटेक या बीई कोर्स की अपेक्षा बहुत कम होती है।

बीटेक या बीई इंजीनियरिंग की फील्ड में प्रोफेशनल बैचलर डिग्री या ग्रेजुएशन कोर्स है इसकी फीस

पॉलिटेक्निक की अपेक्षा अधिक होती है। लेकिन यह कोर्स करने के बाद आपको पॉलिटेक्निक से ज्यादा करियर विकल्प मिलते हैं।

मान लीजिए कि आपने इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स कर लिया

लेकिन बीटेक करने के बाद आप इंजीनियरिंग के फील्ड में

जॉब नहीं करना चाहते तो आपके पास और भी विकल्प हैं

जैसे कि आप सिविल सेवा में भी जा सकते हैं आप IAS (DM), IPS (SP) भी बन सकते हैं।

इतना ही नहीं दोस्तों आप हर उस गवर्नमेंट या प्राइवेट

जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन यानि कि बैचलर डिग्री की आवश्यकता होती है।

लेकिन यहां पर यह भी ध्यान रखें कि मेडिकल या नर्सिंग की फील्ड की

जॉब्स के लिए आप अप्लाई नहीं कर सकते और लगभग हर किसी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

पॉलिटेक्निक पढ़ाई कितने साल की होती है?

10वीं के आधार पर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 3 साल में ही पूरा हो जाएगा

क्या मैं 3 साल में बीटेक पूरा कर सकता हूं?

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद बीटेक 3 साल में ही कंप्लीट हो जाएगा

12वीं के बाद डायरेक्ट बीटेक करने पर 4 साल का समय लगता है
तो आप बी.ई. या बीटेक कोर्स कर सकते हैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में

आपको यह चार साल का कोर्स करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा
इसमें आपको सारे विषयों की अच्छी तरह से पढ़ाई करके

अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे इसके साथ ही आपको इसके सारे प्रैक्टिकल भी देने होंगे।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए –

Doctor (डॉक्टर) बनने के लिए क्या करना चाहिए?

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

पॉलिटेक्निक करने के फायदे

Engineering kya hota hai

Mechanical Engineering kaise bane यह तो

आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि गवर्नमेंट सेक्टर जॉब के अवसर आइए जानते हैं इसके बारे में

Mechanical Engineering jobs in Government Sector

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा धारकों के लिए

गवर्नमेंट सेक्टर में भरपूर जॉब के अवसर मिलते हैं। आप निम्न गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब की तलाश कर सकते हैं।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल)
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी)
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो)
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआईएल) कोल इंडिया
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)

Mechanical Engineering kaise bane यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि Private जॉब के अवसर आइए जानते हैं इसके बारे में

Machenical Engineering jobs in Private Sector

टाटा मोटर्स
हौंडा मोटर्स
हीरो मोटोकॉर्प
बजाज ऑटो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेटर लेलैंड मोटर्स
फोर्ड मोटर कंपनी
किर्लोस्कर ग्रुप
गोदरेज ग्रुप
लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप
थिसेन क्रुप

तो चलिए दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियर को हिंदी में क्या कहा जाता है

दोस्तों वैसे तो Engineer को हिंदी में अभियंता या यँत्र विशेषज्ञ कहते हैं।

लेकिन मैकेनिकल इंजीनियर को हिंदी में यांत्रिक अभियंता कहते हैं।

दोस्तों अब आइए जान लेते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

मैकेनिकल इंजीनियर को शुरुआत में ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक salary हर महीने मिलती है।

इसके अलावा आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी लगती है तो

आपको बहुत आकर्षक पैकेज मिल सकता है।

Mechanical Engineer नौकरी में जब सीनियर पोस्ट में पहुंच जाते हैं तो

आपकी सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 प्रति माह तक हो जाती है

यदि आप किसी सरकारी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो

आपकी सैलरी ₹60000 से शुरुआत होती है और आपको 1 लाख से

लेकर 2 लाख तक की सैलरी मिल सकती है।

हकीकत ये भी है कि कुछ निजी कंपनियां फ्रेशर मैकेनिकल इंजीनियर्स

को शुरुआत में 10 हजार, 12 हजार,15 हजार,

18 हजार, 20 हजार , 25 हजार प्रति महीने

इस प्रकार से भी सैलरी देती हैं लेकिन एक्सपीरियंस होने पर सैलरी बढ़ती है

In Conclusion दोस्तों उम्मीद करते है कि मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने

इस आर्टिकल में Mechanical Engineering kaise bane,

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जॉब, सैलरी कितनी होती है.

इसके अलावा भी हमने आपको इसमें और बहुत सारी चीजें मैकेनिकल इंजीनियर के बारे में बतायी है

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

अगर आपके मन में फिर भी कोई प्रश्न (सवाल) है

तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको

हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद

Share

Leave a Comment

x