MSc me kitne Subject hote hai – M.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Last updated on November 9th, 2023 at 11:01 pm

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि MSc me kitne Subject hote hai तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

MSc me kitne Subject hote hai

किसी एक सब्जेक्ट से आपको एमएससी कोर्स करना होता है लेकिन उस सब्जेक्ट के आपको कई पेपर देने होते हैं।

यदि बात करें की एमएससी में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं, तो एमएससी में आपको विज्ञान के अंतर्गत आने वाले सारे विषय पढ़ाए जाते हैं।

क्योंकि एमएससी साइंस यानी विज्ञान का कोर्स है इसलिए इसके अंतर्गत आपको उन्हीं सब चीजों के बारे में और उन्हीं विषयों को पढ़ाया जाता है।

बीएससी के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में आपका जो भी विषय रहा हो आप उसी में एमएससी करते हैं और उसी के बारे में और गहन अध्ययन करते हैं।

जैसे कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (जूलॉजी या बॉटनी), मैथमेटिक्स ,

नर्सिंग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर या फिर कोई अन्य विषय।

M.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एमएससी में मुख्य रूप से 1 सब्जेक्ट लेना होता है

एमएससी के कुछ प्रमुख सब्जेक्ट

Master of science in Nursing

भौतिक विज्ञान/भौतिक शास्त्र (physics)
रसायन विज्ञान/रसायन शास्त्र (chemistry)
जीव विज्ञान (biology)
बायोकेमिस्ट्री(biochemistry)
बॉटनी(botany)
कंप्यूटर साइंस(computer science)
एनवायरमेंटल साइंस(environmental science)
इलेक्ट्रॉनिक्स(electronics)
मैथमेटिक्स(mathematics)
जूलॉजी(zoology)
Atmospheric science
क्लीनिकल साइकोलॉजी (clinical psychology)

इन सारे विषयों के अलावा भी साइंस के अंतर्गत आने वाले अन्य दूसरे सब्जेक्ट्स को भी एमएससी के दौरान पढ़ा जाता है।

दोस्तों MSc me kitne subject hote hai इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

दोस्तों अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं तो आप एक सब्जेक्ट का चुनाव करके आप उसमें स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। आप अलग-अलग विषयों में से किसी एक में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं। विज्ञान के ही अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन के लिए निम्नलिखित कोर्स है-

1 Master of science in engineering management
2 Master of science in physics
3 Master of science in finance
4 Master of science in chemical technology
5 Master of science in management systems
6. Master of science in pharmaceutical operations and management
7. Master of science in consciousness studies
8.Master of science in manufacturing management
9. Master of science in corporate communication
10. Master of science in accounting
11. Master of science in software engineering
12. Master of science in taxation
13. Master of science in telecommunications software engineering

उपयुक्त सभी एमएससी के दौरान स्पेशलाइजेशन के कोर्स है। ऊपर दिए गए में से किसी में एमएससी करके आप उसके स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।

MSc me kitne subject hote hai

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

BDO Officer kaise bane

MSc me Admission kaise le

दोस्तों हमने जाना कि MSc me kitne subject hote hai लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि एमएससी में एडमिशन कैसे मिलता है? आइए जानने का प्रयास करते हैं

Entrance Exam clear करने के बाद exam में आए marks aur ranking के आधार पर भी admission होती हैं। इसके अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है। आप 12 वीं के बाद M.Sc में admission नही ले सकते, आपको B.Sc clear करने के बाद ही M.Sc में admission मिल सकता है। M.Sc में admission के लिए कोई age limit नहीं होती हैं।

Popular MSc Entrance Exams

M.Sc का प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम
लगभग सभी यूनिवर्सिटी और संस्थान एमएससी कोर्स के लिए प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करते हैं. प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को एमएससी डिग्री में एडमिशन लेने का अवसर प्रदान करते हैं.

नीचे कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम का नाम प्रदर्शित किया जा रहा है जो खासकर एमएससी डिग्री के लिए डिजाइन किया गया होता है जिसे पास करना उम्मीदवारों को आवश्यक होता है.

IIT JAM
JNTU
BHU Entrance Exam
JNU M.Sc. Entrance
DUET
IPU CET
AIIMA PG

MSc करने के फायदे

दोस्तों हमने जाना कि MSc me kitne subject hote hai लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि MSc करने के फायदे क्या क्या होते हैं? आइए बात करते हैं।

दोस्तों एमएससी कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि एमएससी करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं यानि कि आपको मास्टर्स की डिग्री मिल जाती है।

एमएससी डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद एक विशेष प्रकार का अधिकार मिल जाता है जो किसी विशेष डिग्री या परीक्षा की तैयारी करने के लिए अवसर प्रदान करता है साथ ही साथ मनपसंद इंडस्ट्री में करियर का भी अवसर प्रदान करता है

नीचे कुछ विशेष इंडस्ट्री, फील्ड, हायर एजुकेशन, और करियर की जानकारी मुहैया कराया जा रहा है जो सिर्फ MSc डिग्री पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इसका लाभ उठा सकते है. जैसे –

एमएससी कोर्स करने के बाद आप किसी बड़ी कंपनी या फिर संस्थान में Masters Level पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।

MSc एक पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार कहलाने का अवसर प्रदान करता है।
एमएससी करने के बाद आप चाहे तो यूपीएससी, सीआईडी, या फिर सीबीआई में जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Msc करने के बाद आपको NET या SET एग्जाम क्लियर कर एक प्रोफेशनल टीचर बनाने का अवसर मिल सकता है।

एमएससी करने के बाद आपको रिसर्च इंस्टिट्यूट में आवेदन और DRDO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसे संस्थान में करियर बनाने का सुनहरा अवसर भी मिल जाता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

In Conclusion इस आर्टिकल में हमने आपको इन चीजों के बारे में बताया –

MSc me kitne subject hote hai
MSc me Admission kaise le
Popular MSc Entrance Exams

MSc karne ke Fayde

Finally अगर आपका इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिए जिससे उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

16 thoughts on “MSc me kitne Subject hote hai – M.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं?”

  1. M.sc. किस विषय से करने से अच्छा होता, श्रीमान महोदय मेरा Education B.sc. Ag है।

    Reply
  2. Mene bsc ker li h me ab vapas se polytechnic ker rahi hu three year diploma. kya sath me private msc ker sakte

    Reply
  3. BSC maths students k liye MSc m konsa subject se jyada benifit hai or pcm m konsa subject acha rahta hai.lekin jb student ke liye teeno subject average ho.

    Reply

Leave a Comment

x