RAS में कौन कौन सी पोस्ट होती है – RAS mein kaun kaun si post hoti hai

Last updated on February 3rd, 2024 at 09:53 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

भारत के राजस्थान राज्य में RAS एक बहुत ही सम्मानीय पद है और बहुत अधिक संख्या में अभ्यर्थी इस पद को प्राप्त करने की चाह रखते हैं।

तो आइए साथियों फाइनली हम बात करते हैं कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai

RAS mein kaun kaun si post hoti hai

1.राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) – RAS

2.राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) – RPS

3.राजस्थान लेखा सेवा (Rajasthan Accounts Service)

4.Rajasthan Cooperative Service राजस्थान सहकारी सेवा

5.Rajasthan नियोजन सेवा (Rajasthan Planning Service)

6.राजस्थान कारागार सेवा (Rajasthan Prison Service)

RAS का एग्जाम RPSC यानि कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा कराया जाता है।
साथियों RAS का पद राजस्थान राज्य सेवा के अंतर्गत आता है

इसके अलावा अन्य पद भी आते हैं वो भी हम आपको बताएंगे बस आप इस आर्टिकल को धैर्य के साथ पढ़ते रहिएगा।

RAS में कौन कौन सी पोस्ट होती है

1.राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)

2.राजस्थान पुलिस सेवा (RPS)

3.राजस्थान लेखा सेवा

4.राजस्थान सहकारी सेवा

5.राजस्थान नियोजन सेवा

6.राजस्थान कारागार सेवा

राज्य सेवा के पद (State Service Posts)

1. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) – RAS

2. राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) – RPS

3. राजस्थान लेखा सेवा (Rajasthan Accounts Service)

4. राजस्थान सहकारी सेवा (Rajasthan Cooperative Service)

5. राजस्थान नियोजन सेवा (Rajasthan Planning Service)

6. राजस्थान कारागार सेवा (Rajasthan Prison Service)

7. राजस्थान उद्योग सेवा (Rajasthan Industries Service)

8. राजस्थान राज्य बीमा सेवा ( Rajasthan State Insurance Service)

9. राजस्थान वाणिज्य कर सेवा (Rajasthan Commercial Tax Service)

10. राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा (Rajasthan Food & Civil Logistics Service)

11. राजस्थान पर्यटन सेवा (Rajasthan Tourism Service)

12. राजस्थान परिवहन सेवा (Rajasthan Transport Service)

13. राजस्थान समेकित बाल विकास सेवाएं (Rajasthan Integrated Child Development Services)

14. राजस्थान देवस्थान सेवा (Rajasthan Devasthan Service)

15. राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा (Rajasthan Rural Development Service (Rajasthan)

16. राजस्थान महिला विकास सेवा (Rajasthan Women Development Service)

17. राजस्थान श्रम कल्याण सेवा (Rajasthan Labor Welfare Service)

18. राजस्थान आबकारी सेवा General Branch (Rajasthan Excise Service)

19. राजस्थान आबकारी सेवा (Preventive Force) Rajasthan Excise Service

20. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सेवा (Rajasthan Minority Welfare Service)

21. राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी) Rajasthan State Agricultural Service (Marketing Officer)

अगर आप जानना चाहते हैं कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

राजस्थान अधीनस्थ सेवा के पद

1 राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा
2 राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा
3 राजस्थान तहसीलदार सेवा
4 राजस्थान तहसीलदार सेवा TSP
5 राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा
6 राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा
7 राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा
8 राजस्थान वाणिज्य कर अधी‌नस्थ सेवा
9 राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा
10 राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा TSP

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai एग्जाम की चयन प्रक्रिया तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

11 राजस्थान भूमि एवं भवन कर अधीनस्थ सेवा
12 राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा
13 सामाजिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी)
14 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)
15 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी)
16 राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा
17 राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP)
18 राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सेवा (Programme Officer)
19 राजस्थान कृषि सेवा (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)

RAS के विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त की है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप बैचलर डिग्री यानि कि ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं तब भी आप इसका फॉर्म भर सकते हैं।

बैचलर डिग्री जैसे कि बीए/बीएससी/ बीकॉम/बी टेक/बीसीए /बी फार्मा/ बीएससी नर्सिंग/बीएमएलटी या कोई अन्य बैचलर डिग्री।

RAS के विभिन्न पदों के लिए आवश्यक उम्र (Age limit)

1 उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

2 उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

3 अराजपत्रित कर्मचारी के लिए- 25 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो परंतु 45 वर्ष का नहीं हुआ हो।

इसके अलावा साथियों आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी मिलती है।

4 राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलती है।

5 राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलती है।

6 सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

Question: साथियों यहां पर आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या RAS/RPSC एग्जाम के लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं या नहीं?

Answer : साथियों अगर आप राजस्थान राज्य के अलावा भारत के किसी अन्य राज्य के मूल निवासी हैं तब भी आप RAS/RPSC एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं

किंतु आपको इस एग्जाम में आरक्षण यानी कि रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिलेगा मतलब कि अगर आप एक OBC/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको इस एग्जाम में एक General Category के उम्मीदवार की तरह देखा जाएगा।

साथियों इस आर्टिकल में हमने अभी तक जाना कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai आइए अब हम बात करते हैं कि RAS एग्जाम की सेलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया) क्या होती है?

सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?

Railway me Job Pane ke liye kya kare

RAS/RPSC एग्जाम की चयन प्रक्रिया

Stage 1. Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)

Stage 2. Main Exam (मुख्य परीक्षा)

Stage 3. Personality Test (इंटरव्यू)

साथियों अगर आप इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप सिंपली यूट्यूब या गूगल पर सर्च कीजिए RAS Exam Pattern

इससे संबंधित वीडियो और आर्टिकल आ जाएंगे आप देख और पढ़ लीजिएगा आपको जानकारी मिल जाएगी।

Conclusion

Finally इस आर्टिकल में हमने जाना है कि RAS mein kaun kaun si post hoti hai । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

9 thoughts on “RAS में कौन कौन सी पोस्ट होती है – RAS mein kaun kaun si post hoti hai”

  1. मैं डिस्ट्रिक्ट विनर एवं स्टेट लेवल इंटर कॉलेज में नेशनल खेल चुका हूं पर पदक नहीं जीत पाया क्या मुझे इस पोस्ट कोटे में आर ए एस में एलिजिबल हूं।।। कृपया बताएं

    Reply
    • agar aap Graduate hain then apply kar sakte hain “मैं डिस्ट्रिक्ट विनर एवं स्टेट लेवल इंटर कॉलेज में नेशनल खेल चुका हूं पर पदक नहीं जीत पाया क्या मुझे इस पोस्ट कोटे में आर ए एस में एलिजिबल हूं।।” इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है अधिक जानकारी के लिए आप RAS का Official Notification पढ़ें

      Reply

Leave a Comment

x