SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye 2024

Last updated on November 4th, 2023 at 04:14 pm

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।

SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye

एसएससी सीजीएल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Graduation Degree (बैचलर डिग्री) है। SSC CGL में अधिकतर पोस्ट हैं जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता Graduation Degree (बैचलर डिग्री) है।

मतलब अगर आपने किसी भी सब्जेक्ट से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से

ग्रेजुएशन जैसे कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीसीए या कोई अन्य बैचलर डिग्री की है तो आप आवेदन करने के पात्र हैं।

इसके अलावा कुछ पोस्ट के लिए विशेष क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वो पोस्ट कुछ इस प्रकार हैं-

Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer

1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से बैचलर डिग्री।

2. इसके साथ ही Chartered Accountant or Cost & Management Accountant or Company Secretary or Masters in Commerce or Masters in Business Studies or Master in Business Administration (Finance) or Masters in Business ECOM

Junior Statistical Officer

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से बैचलर डिग्री (12वीं के स्तर पर गणित में न्यूनतम 60% अंक) या Bachelor Degree with Statistics Subject

SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Statistical Investigator Grade -2

1. Bachelor Degree with Statistics Subject

Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)

2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन (बैचलर डिग्री)

3. Law के क्षेत्र में डिग्री

SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC)

1 .किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन (बैचलर डिग्री)

2. किसी भी मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 1 साल का रिसर्च अनुभव

3. Law या Human Rights के क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

RAS mein kaun kaun si post hoti hai
सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनने के लिए क्या करें?
Railway me Job Pane ke liye kya kare
SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?
SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye

एसएससी सीजीएल के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

SSC CGL में अधिकतर पोस्ट हैं जिनके लिए योग्यता Graduation Degree (बैचलर डिग्री) है।

SSC CGL ke liye age kitni honi chahiye

सीजीएल में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग Age limit यानि कि आयुसीमा होती है। नीचे दिए गए Group “B” Gazatted के इन सभी पदों (Posts) के लिए Age limit 18-30 वर्ष होती है-

1• असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर

2• असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर

3• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Intelligence Bureau)

4• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Ministry of Electronics and Information Technology)

5• इंस्पेक्टर (CGST & Central Excise)

6• इंस्पेक्टर (Preventive Officer)

7• इंस्पेक्टर (एग्जामिनर CBIC)

8• असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर

9• इंस्पेक्टर (डाक विभाग)

10• इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)

11• असिस्टेंट/सुपरिंटेंडेंट (Indian Coast Guard)

12• असिस्टेंट (अन्य मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में)

13• रिसर्च असिस्टेंट (NHRC)

14• डिविजनल अकाउंटेंट

15• सब इंस्पेक्टर (NIA)

16• स्टैटिसटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 (REGISTRAR GENERAL OF INDIA)

यह आर्टिकल उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो कि अक्सर आप से सवाल करते हैं कि SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye

SSC CGL Age limit

ग्रुप सी (Group C) की कुछ पोस्ट है जिनके लिए एज लिमिट 18-30 वर्ष है जो कि कुछ इस प्रकार हैं –

1• इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (CBDT)

Group C के इन पदों के लिए एज लिमिट 18 से 27 वर्ष है जो कि इस प्रकार हैं-

1• ऑडिटर (विभिन्न विभागों/ मंत्रालयों में)

2• अकाउंटेंट

3. जूनियर अकाउंटेंट

4. सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/Upper Division Clerks

5. टैक्स असिस्टेंट (CBDT)

6. टैक्स असिस्टेंट (CBIC)

7. सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)

जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफीसर (JSO) यह ग्रुप बी की पोस्ट है इसके लिए एज लिमिट 18 से 32 वर्ष है।

ग्रुप बी की कुछ पोस्ट है जिनके लिए एज लिमिट 20 से 30 वर्ष है –

1• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस)

2• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे)

3• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स)

4• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (AFHQ)

5• असिस्टेंट (अन्य विभागों/मंत्रालयों में)

6• सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन)

यह आर्टिकल उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो कि अक्सर आप से सवाल करते हैं कि CGL kya hai

Age Relaxation

इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी सीमा के आगे आयुसीमा में छूट भी मिलती है-

इस चीज को हम उदाहरण के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास करते हैं-

मान लीजिए किसी पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है लेकिन अगर आप आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हैं मान लीजिए

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट है इसका मतलब यह है

ओबीसी कैटेगरी का उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा जो कि 30 वर्ष है + 3 वर्ष यानी कि 33 वर्ष की आयु तक एसएससी सीजीएल के इस पद के लिए आवेदन कर सकता है उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा।

कैटेगरी वाइज एज लिमिट में छूट (Age Relaxation) नीचे बताइ गई है-

1. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से आगे 5 वर्ष की छूट

2. OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से आगे 3 वर्ष की छूट

3. PwD (UR) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से आगे 10 वर्ष की छूट

4. PwD (OBC) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से आगे 13 वर्ष की छूट

5. PwD (SC/ST) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से आगे 15 वर्ष की छूट

6. Ex-Servicemen (ESM) कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए

3 Years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the closing date

Conclusion – SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye

तो साथियों SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye से संबंधित जानकारी

आपको पसन्द आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कि SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye के बारे जानना चाहते हों

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Share

3 thoughts on “SSC CGL ke liye Qualification kya chahiye 2024”

  1. लेकिन जहां तक मेने सुना और देखा है CGL का पेपर बहुत कठीन होता है

    Reply
  2. Mere math me 48 mark he or overall parsanteg 60+he or b.Sc. complete he kya me ssc cgl ka form bhar sakta hu

    Reply

Leave a Comment

x