SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye

Last updated on November 5th, 2023 at 12:30 pm

साथियों अगर आप SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye ये जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिल सके।

साथियों इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD भर्ती के लिए हाइट, चेस्ट, रेस, शैक्षणिक योग्यता और एज लिमिट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye

1. अगर आप General/OBC/SC कैटेगरी के पुरूष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

2. अगर आप General/OBC/SC कैटेगरी की महिला उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

3. अगर आप ST कैटेगरी के पुरूष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 162.5 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

4. अगर आप ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

सामान्य/ओबीसी/एससी कैटेगरी के पुरूष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

महिला उम्मीदवार हैं सामान्य/ओबीसी/एससी कैटेगरी की तो आपकी हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

SSC GD Height Category wise

Category of CandidatesMinimum Height Required
GEN/OBC/SC (Male)170 cm
GEN/OBC/SC (Female)157 cm
ST (Male)162.5 cm
ST (Female)150 cm

तो आइए बात कर लेते हैं कि एसएससी जीडी के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए

SSC GD ke liye Qualification kya honi chahiye

अगर आप एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कम से कम दसवीं कक्षा (10th Class) पास होना जरूरी है। अगर आप 12वीं या ग्रेजुएशन पास हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।

सवाल- कुछ लोगों का सवाल यह भी होता है कि दसवीं कक्षा में कितने परसेंट मार्क्स होने जरूरी हैं?

जवाब – दसवीं कक्षा में कम से कम अगर आपके पासिंग मार्क्स भी हैं तब भी आप आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD Educational Qualification

Minimum Educational Qualification10th Pass
Min. PercentagePassing Percentage

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी

UP Police me SI kaise bane

SSC GD ke liye age kitni honi chahiye

एसएससी जीडी के लिए उम्र सीमा (Age limit) 18 से 23 वर्ष है इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलती है जो कि इस प्रकार है –

SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट

Ex-servicemen उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट

SSC GD Age Limit

18 to 23 Years

SSC GD Age Relaxation Category wiseRelaxation
SC/ST5 Years
OBC3 Years
Ex-Servicemen3 Years

SSC GD me Running kitni hoti hai | एसएससी जीडी में रनिंग कितनी होती है?

पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होगी।

SSC GD Running

Male 5 km in 24 Minutes
Female1.6 km in 8.5 Minutes

अगर आप लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार है तो आपके लिए रनिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-

पुरुष उम्मीदवारों को 1 मील की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी 800 मीटर।

Running for Ladakh Region Candidates

Male1.6 km in 6.5 Minutes
Female0.8 km in 4 Minutes

एसएससी जीडी में सीना कितना होना चाहिए?

1. अगर आप GEN/OBC/SC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपका चेस्ट यानी कि सीना बिना फुलाए कम से कम 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए मतलब की 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना जरूरी है सीने में।

2. अगर आप ST कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपका चेस्ट यानी कि सीना बिना फुलाए कम से कम 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए मतलब की 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना जरूरी है सीने में।

SSC GD Chest Requirement

Category of CandidatesChest without ExpansionChest with
Expansion
GEN/OBC/SC (Male)80 cm85 cm
ST (Male)76 cm81 cm

Conclusion – SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye

In Conclusion तो साथियों उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

ताकि उन्हे भी इन कोर्सों के बारे में जानकारी मिल सके. और

Finally अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Share

9 thoughts on “SSC GD ke liye Height kitni honi chahiye”

  1. Sir mera hight 170cm hai.genral.categary se kya gd me hamko physical ke time hata dega please sir reply

    Reply

Leave a Comment

x