Village Development Officer kaise bane – ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें?

Last updated on November 7th, 2023 at 05:09 pm

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं कि Village Development Officer kaise bane यानी की ग्राम विकास अधिकारी कैसे बनें?

तो आज के इस आर्टिकल हम जानेंगे कि Village Development Officer kaise bane ,

vdo officer full form kya hota hai इसके लिए कितनी पढ़ाई करनी होगी ? और कौन सा एग्जाम पास करना होगा। वीडियो ऑफिसर कैसे बनते हैं? Selection process. आदि के बारे में जानेंगे।

जैसा कि साथियों हम सभी लोग जानते हैं कि भारत एक ग्रामीण देश है.

और यहां की अधिकांश जनसंख्या 70% गांवों में ही निवास करती है।

आइए साथियों Village Development Officer kaise bane को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि VDO का फुल फॉर्म क्या होता है-

वीडीओ फुल फॉर्म क्या होता है?

VDO का फुल फॉर्म विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर होता है। और हिंदी भाषा में VDO को “ग्राम विकास अधिकारी” कहते हैं।

किसी गांव में एक VDO अधिकारी का होना जरूरी होता है.

क्योंकि किसी भी ग्राम के विकास मे VDO अधिकारी का बहुत ही महत्व होता है

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर कैसे बने

मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास करें

राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का फॉर्म भरे

रिटेन एग्जाम अच्छे नंबर के साथ पास करें

इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट पास करें

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट में अपना नाम देखे

गांव के सभी प्रकार के विकास की जानकारी VDO अधिकारी ही सरकार तक पहुंचाता है। Village development officer kaise bane को जानने के साथ – साथ यह‌ भी जान लेते हैं की VDO Kya Hota Hai?

VDO kya hota hai – ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है।

यह ग्रामीण विकास मंत्रालय का सरकारी कर्मचारी होता है।

क्योंकि ग्राम विकास अधिकारी को गांव के विकास के लिए नियुक्त किया जाता है।

तो साथियों हम आपको बता दें कि सरकार जो भी योजनाएं गांव के हित में बनाती है उसे गांव में लागू करने और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव करने का काम VDO करता है।

यानि कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव के विकास से संबंधित कार्य करने होते हैं।

जैसे – सड़के, स्कूल, अस्पताल, आवास आदि बनाए जाते हैं।
और खेतीबाड़ी से संबंधित नई -नई तकनीकी VDO ऑफिसर के माध्यम से ही गांव के लोगों तक पहुंचाई जाती हैं।

साथियों वैसे तो आप Village Development Officer kaise bane ये तो आप जानेंगे ही साथ ही में हम आपको बताते चलें कि VDO को पहले सेवक के नाम से जाना जाता था।

वर्तमान समय में नाम में परिवर्तन करके ग्राम विकास अधिकारी रखा गया।


VDO ऑफिसर को समाज में सम्मान भी मिलता है क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित पद है।

जिसमें अच्छी खासी सैलरी भी होती है तो ऐसे में कुछ कैंडिडेट के मन में यह सवाल जरूर आता है कि वह Village Development Officer kaise bane और VDO का काम क्या होता है?

VDO ka kya kaam hota hai – ग्राम विकास अधिकारी के कार्य

VDO गाँव में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने पर विशेष ध्यान देता है.


यह गाँव में होने वाली जन्म, म्रत्यु, विवाह एवं भूमि से सबंधित दस्ताबेजो का रख रखाव करते है.


गांव में स्वच्छता, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करवाना.

यह छोटे उधोग, कृषि उद्योग, और वाणिज्य के विकास में सहायता करता है.

ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत का वार्षिक वजट बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करता है.

VDO गांव में भूमि सुधार, भू-संरक्षण, लघु सिंचाई,

पशुपालन, कृषि सबंधित काम आदि जिला परिषद् के आदेश पर VDO करता है.

VDO officer ke liye Qualificationग्राम विकास अधिकारी के लिए योग्यताएं

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा पास होना चाहिए।

12वीं कक्षा में न्यूनतम मार्क्स लिमिट नहीं है।

कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
और उम्मीदवार Computer Course का डिप्लोमा कोर्स किए हो।

क्योंकि कुछ राज्यों में VDO ऑफिसर बनने के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना जरूरी है।

तो साथियों यह थी ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए योग्यताएं।

अब आइए बात करते हैं कि ग्राम विकास अधिकारी का सिलेक्शन कैसे होता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

VDO ऑफिसर बनने का Selection Process

VDO ऑफिसर की नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से होती है।

जो कि यह परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग तीन चरणों में आयोजन करती है-

Written exam (लिखित परीक्षा)
Interview (साक्षात्कार)
Physical fitness test (शारीरिक जांच)

Written exam (लिखित परीक्षा)

साथियों लिखित परीक्षा 80 नंबर की होती है। जिसको इस तरह से बांटा गया है-

हिंदी लेखन परीक्षा – 30 प्रश्न
रिजनिंग – 20 प्रश्न
सामान्य ज्ञान या जनरल अवेयरनेस – 30 प्रश्न

साथियों हम आपको बता दें कि हर प्रश्न के लिए 1-1 अंक निर्धारित किया गया है

और इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का टाइम दिया जाता है।

interview (साक्षात्कार)

फिर जो भी कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं

तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें ग्राम पंचायत से संबंधित है कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।
इंटरव्यू कुल 20 अंकों का होता है। जिसमें तार्किक क्षमताबुद्धि की जांच होती है।

physical fitness test (शारीरिक जांच)

साथियों लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पार करने वाले कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
और इस टेस्ट में 1 मीटर की दौड़, 4 मील की साइकिल रेस एवं 2 मील टहलना आदि सम्मिलित होता है

साथियों एक VDO की ट्रेनिंग ऊपर आर्टिकल में दिए गए तीनों चरणों को

जो भी कैंडिडेट पास कर लेते हैं उनको लगभग 6 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाती है।
फिर उसके बाद में वीडियो ऑफिसर के अंडर में

शुरुआती तौर पर 2 से 3 गांव दिए जाते हैं

फिर कुछ समय बाद गांव की संख्या बढ़ा दी जाती है। तो साथियों यह है VDO officer kaise bane की जानकारी

तो दोस्तों जब भी कोई उम्मीदवार किसी भी पद को प्राप्त कर लेता है तो उसके मन यह सवाल जरूर आता है होगा कि आखिर उसे वेतन कितना मिलेगा
तो हम भी यहीं जानने वाले हैं कि वीडीओ की सैलरी आखिर कितनी होती है

VDO officer Salary – ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी एक महीने की ₹5200 से लेकर ₹20200 तक की होती है।
जिन्हे Grade Pay ₹2,000 दिया जाता है।

इस प्रकार एक VDO को लगभग कुल मिलाकर 22,500 वेतन हर महीने मिलता है।
तो यह होती है VDO officer Salary जिसमें वेतन के अलावा

बाकी की कुछ अन्य सुविधाएं भी मिलती है। तो चलिए अब जान लेते हैं Village Development Officer kaise bane की पूरी जानकारी-

Village Development Officer kaise bane

VDO ऑफिसर बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है।

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वी कक्षा पास होना चाहिए।

12वीं कक्षा में न्यूनतम मार्क्स लिमिट नहीं है।


उम्मीदवार Computer Course का डिप्लोमा कोर्स किए हो।


VDO ऑफिसर बनने के लिए लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होता है।


इन सभी एग्जाम को क्लियर करने और ट्रेनिंग के बाद आप एक VDO बन जाते हैं।

VDO ऑफिसर गांवों में हो रहे विकास कार्यों की देखभाल करता है
वीडीओ ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की minimum age 18 maximum age 40 वर्ष है।

ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी एक महीने की ₹5200 से लेकर ₹20200 तक की होती है।

जिन्हे Grade Pay ₹2,000 दिया जाता है।

Conclusion

तो साथियों आपने इस आर्टिकल में जाना कि Village Development Officer kaise bane के बारे में जाना है।

Village Development Officer से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश की है।

और अगर आप के मन में आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट कर सकते हैं।

साथियों उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

ताकि यह जानकारी Village Development Officer kaise bane आपके दोस्तों तक भी पहुंच सकें।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

धन्यवाद!

Share

Leave a Comment

x