BMLT Course kya hota hai – योग्यता,फीस,सैलरी

Last updated on November 9th, 2023 at 10:24 am

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BMLT Course kya hota hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

आइए अब हम बात करते हैं कि BMLT Course kya hota hai

BMLT Course kya hota hai

बीएमएलटी कोर्स एक पैरामेडिकल का कोर्स है और यह बैचलर डिग्री कोर्स है।

मतलब कि अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप लैब टेक्नीशियन भी बन सकते हैं और आप चाहे तो ग्रेजुएशन के स्तर पर जो सरकारी परीक्षाएं होती हैं

आप उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं मतलब कि यह कोर्स आपको और भी अधिक जॉब के अवसर प्रदान करता है DMLT कोर्स की तुलना में।

BMLT का फुल फॉर्म Bachelor of Medical Laboratory Technology होता है। साथियों यह कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है। 3 साल कोर्स का सिलेबस पढ़ाया जाता है और 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है।

साथियों अगर आपके कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम चलता होगा तो 1 साल में आपको 2 सेमेस्टर पास करने होंगे क्योंकि एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इस तरीके से 3 साल में आपको कुल 6 सेमेस्टर पास करने होंगे।

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बीमारियों की डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट और प्रीवेंशन के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।

उदाहरण कोई व्यक्ति है उसको कौन सी बीमारी है यह कैसे पता लगाया जाता है और उस बीमारी का उपचार किस तरीके से किया जा सकता है

और उस बीमारी के रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं? सरल शब्दों में कहें तो इस कोर्स में आपको मानव शरीर के विभिन्न अंगों और तरलों के परीक्षण करना सिखाया है। जैसा कि खून (Blood) या पेशाब (Urine) की जांच करना।

आप ये जानना चाहते हैं कि BMLT Course kya hota hai तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

बीएमएलटी कोर्स क्या होता है

यह कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है। बीएमएलटी कोर्स एक पैरामेडिकल का कोर्स है

BMLT ke liye Qualification

बीएमएलटी कोर्स करने के लिए आपको 12वीं या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी तथा इंग्लिश (अंग्रेजी) इन विषयों के साथ पास होना चाहिए।

फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) के कुल अंक मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होने जरूरी हैं अगर आप जनरल या ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट है तो।

अगर आप sc या st कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो आपके PCB के कुल अंक न्यूनतम 45% होने जरूरी हैं।

BMLT me Admission kaise le – बीएमएलटी ऐडमिशन प्रोसेस

इस कोर्स में एडमिशन अलग-अलग कॉलेजों में अलग अलग तरीके से होता है। कुछ कॉलेजों में सबसे पहले प्रवेश परीक्षा कराई जाती है उस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन होता है

और कुछ कॉलेजों में 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

इसलिए जरूरी है कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उस कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Top BMLT Entrance Exams in India

KEAM
MET (Manipal Entrance Test)
Jamia Hamdard Entrance Test
CPPNET
AP EAMCET

BMLT Course kya hota hai इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

BMLT Course ki Fees kitni hai

बीएमएलटी कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में 90000 से ₹105000 तक होती है। यह पूरे 3 साल की फीस। प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 200000 से ₹450000 तक होती है।

जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उस कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी लीजिए।

Top BMLT Colleges in India

1 Sikkim Manipal Institute of Medical Sciences, Gangtok
2 Swami Vivekanand University ,Sagar
3 Magadh University ,Gaya
4 Doon Institute of Medical Sciences ,[DIMS] Dehradun ,Uttrakhand
5 Mansarovar Global University ,[MGU] Sehore ,MP
6 Ravindranath Tagore University ,Bhopal ,Madhya Pradesh
7 IES University, Bhopal , Madhya Pradesh
8 AISECT Group of Universities ,Bhopal ,Madhya Pradesh
9 NRI Group of Institutions [NGI] Bhopal, Madhya Pradesh
10 Institute of Paramedical Science and Technology ,Haldia (West Bengal)
11 IIMT University, [IIMTU] Meerut

BMLT Course kya hota hai इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

BMLT Course Syllabus – BMLT कोर्स के सब्जेक्ट

Semester 1 (1st Year)

1 Human Anatomy -1
2 Human Physiology-1
3 Biochemistry-1
4 Health Education and Health Communication
5 PC Software Lab
6 Human Anatomy-1 Lab
7 Human Physiology-1 Lab
8 Biochemistry-1 Lab

Semester 2 (1st Year)

1 Human Anatomy-2
2 Human Physiology-2
3 Biochemistry-2
4 Bio-Medical Waste Management
5 Human Anatomy-2
6 Practical: Human Physiology-2
7 Practical: Biochemistry-2
8 Communication Lab

Semester 3 (2nd Year)

1 Pathology-1
2 Clinical Haematology-1
3 Microbiology-1
4 Immunology & Serology-1
5 Histopathology & Histotechniques-1
6 Clinical Haematology-1 Lab
7 Microbiology, Immunology & Serology-1 Lab
8 Histopathology & Histotechniques-1 Lab

Semester 4 (2nd Year)

1 Pathology-2
2 Clinical Haematology-2
3 Microbiology-2
4 Immunology & Serology-2
5 Histopathology & Histotechniques-2
6 Clinical Haematology-2 Lab
7 Microbiology, Immunology & Serology-2 Lab
8 Histopathology & Histotechniques-2 Lab

Semester 5 (3rd Year)

1 Immunohematology & Blood Banking
2 Clinical Enzymology & Automation
3 Parasitology & Virology
4 Diagnostic Cytology
5 Principles of Lab Management & Medical Ethics
6 Clinical Enzymology Lab
7 Parasitology & Virology Lab
8 Diagnostic Cytology Lab

Semester 6 (3rd Year)

1 Clinical Endocrinology & Toxicology
2 Advanced Diagnostic Techniques
3 Diagnostic Molecular Biology
4 Clinical Endocrinology & Toxicology Lab
5 Advanced Diagnostic Techniques Lab
6 Diagnostic Molecular Biology Lab
7 Internship Project

BMLT के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती है?

CT Scan Technician

Lab Technician

MRI Technician

X-Ray Technician

Operation Theatre Technician

Pathology Technician

Optical Laboratory Technician

Plaster Technician

Physiotherapy Technician

BMLT Job Opportunities – BMLT के बाद जॉब कहां-कहां मिल सकते है?

Govt. or Private Hospitals

Private Laboratories

Private Clinics

Crime Laboratories

Minor Emergency Centres

Blood Donor Centres.

Military

Pharmaceutical Companies

इनमें से किसी भी क्षेत्र में आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा साथियों आप चाहें तो यूपीएससी, एसएससी, बैंक और रेलवे इन सभी सरकारी एग्जाम के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

BMLT ke baad Salary kitni hoti hai – BMLT के बाद सैलरी

बीएमएलटी कोर्स की सालाना औसत सैलरी 2 से 4 लाख रुपए होती है। 1-2 साल का अनुभव (एक्सपीरियंस) जाने के बाद अगर आप कोई दूसरी लैब या हॉस्पिटल ज्वाइन करते हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है

साथियों कई सारे कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आपको किस क्षेत्र में और कहां पर जॉब मिला है और आपको एक्सपीरियंस है या नहीं

अगर आपको शुरुआत में ही कोई अच्छी और टॉप प्राइवेट हॉस्पिटल या लैब में जॉब मिल जाता है तो आप की शुरुआती सैलरी 25 से 30 हजार रुपए हो सकती है।

अनुभव होने के साथ आपकी सैलरी और भी बढ़ सकती है।

यह कोर्स करने के बाद अगर आपको सरकारी हॉस्पिटल या लैब में नौकरी मिल जाती है तो आपकी शुरुआती सैलरी 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह हो सकती है।

और अनुभव और प्रमोशन के साथ आपकी सैलरी 70 से 80 हजार रुपए प्रति माह तक भी हो सकती है।

साथियों अगर आपको 10 से 15 साल का इस फील्ड में एक्सपीरियंस हो जाता है तो आप अपना खुद का पैथोलॉजी लैब या अन्य प्रकार का लैब खोल सकते हैं और अगर आप अच्छा काम करेंगे तो इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप bmlt course kya hota hai ये यह जानकारी वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख लीजिए

bmlt course kya hota hai

Conclusion

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि bmlt course kya hota hai। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x