12वीं के बाद नर्स कैसे बनें? – 12th ke baad Nurse kaise bane

Last updated on November 8th, 2023 at 10:41 am

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं 12th ke baad Nurse kaise bane तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

तो चलिए साथियों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं, तो साथियों क्या आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, या नर्स बन कर मरीजों की सेवा करना चाहते हैं।

Table of Contents

12वीं के बाद नर्स कैसे बनें?

12th के बाद तय करें कि कौन-सा नर्सिंग कोर्स करना है

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा क्लियर करे

नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई पूरी करे

इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराएं

जैसा कि हम आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में मेडिकल हेल्थ केयर सिस्टम को ठीक प्रकार से चलाने में नर्सों की एक अहम भूमिका होती है।

वैसे तो सभी लोग जानते हैं कि एक मरीज का इलाज तो डॉक्टर करता है किन्तु उन मरीजों की देखभाल करने से लेकर, उनका मेडिकल रिकार्ड चेक करना आदि कार्य नर्सों का ही होता है।

वे डॉक्टर्स (Doctors )के निर्देशों के अनुसार मरीजों की देखभाल करती हैं। एक नर्स की जिम्मेदारी होती है, कि वे दवाइयों, इंजेक्शनों चेकअप आदि के मरीज के स्वस्थ होने तक उसका ध्यान रखें।

तो आइए साथियों अब जान लेते हैं कि 12th ke baad Nurse Kaise Bane (नर्स कैसे बने ) ?

12th ke baad Nurse kaise bane

बारहवीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करें।

नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।

नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई पूरी करें।

इंटर्नशिप कंप्लीट करें और रजिस्ट्रेशन करवाएं।

नर्सिंग के क्षेत्र में विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट कोर्स अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं। जिसमें छात्र अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं। जिनमें नर्सिंग से संबंधित कुछ कोर्स इस प्रकार हैं –

B.Sc Nursing (बीएससी नर्सिंग )

GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (

ANM (आक्जेलरी नर्सिंग मिडवाइफरी /हेल्थ वर्कर)

‌BSc Nursing (बीएससी नर्सिंग )

यह बीएससी नर्सिंग चार साल का डिग्री कोर्स है।
इसके लिए स्टूडेंट को 12वीं में इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ- साथ PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री,बायोलॉजी )विषय से पास करना होता है।

बीएससी नर्सिंग करने के लिए बारहवीं में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। और बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 6500 से 120000 रूपये होती है तथा प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 120000 से 700000 रूपये तक हो सकती है।

12th ke baad Nurse kaise bane तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले

बीएससी नर्सिंग संस्थान (कॉलेज)

विवेकानंदा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग इन (लखनऊ)

AIIMS (दिल्ली)

Armed Forces Medical College

आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (बेंगलुरु )

CMS ( वेल्लोर)

12th ke baad Nurse kaise bane तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

तो आइए साथियों अब जान लेते हैं कि b.sc Nursing के सिलेबस के बारे में

BSc Nursing syllabus

BSc Nursing syllabus in Hindi में कई विषय हैं, जो इस प्रकार हैं :

शरीर रचना
समाज शास्त्र
पोषण
शरीर क्रिया विज्ञान
जीव रसायन
पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

कीटाणु-विज्ञान
बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी नर्सिंग
फाउंडेशन नर्सिंग
नर्सिंग के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन
सेवाएं और शिक्षा

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
सब इंस्पेक्टर कैसे बने?

12th ke baad Nurse kaise bane ? तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

बीएससी नर्सिंग करियर विकल्प/(संभावनाएं )

तो दोस्तों नर्सिंग कोर्स करने के बाद हर एक व्यक्ति के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि यह कोर्स तो हमने कर लिया है लेकिन क्या हमारे लिए नौकरी के चांसेस है भी की नही तो हम आपको बताते चलें,
कि अगर आपने यह बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर लिए हैं तो आपको स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया जाता है। जहां पर आपको 2 या 3 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के बाद फिर बाद में वार्ड सिस्टर का पद प्राप्त हो जाता है।

अगर आप चाहें तो नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप निजी व सरकारी हॉस्पिटल में भी नौकरी कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अनेक ऑप्शन हैं आपके पास जैसे-
सर्टिफाइड नर्स मिडवाइफ
कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस
स्पेशलिस्ट
क्लीनिकल नर्स
केस मैनेजर
नर्स एनेस्थेटिक
इंडस्ट्रीयल नर्स
आर्म्ड फोर्सेस

ड्रग कंपनी और काउंसलिंग सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं, साथ ही आप नर्सिंग कॉलेजों में टीचर भी बन सकते हैं ।

साथियों अगर बात की जाए‌ सैलरी कि तो आमतौर पर एक सर्टिफाइड नर्स मिडवाइफ की सैलरी 20 से 25000 प्रतिमाह सैलरी होती है।

और ज्यादा खास मामलों में 50 से 70000 रुपए हर माह होती है। और विशेष तौर पर कोविड-19 के दौरान नर्सों को अधिकतम सैलरी मिली।
और साथ ही साथ होता क्या है दोस्तों अधिकतम राज्यों में अपनी हेल्थ डिपार्टमेंट में समय-समय पर भर्तियां निकालते रहते हैं।

साथियों अभी तक हमने जाना कि 12th ke baad Nurse kaise bane और बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में आइए हम बात करते हैं जीएनएम नर्सिंग डिप्लोमा के बारे में

तो अब आइए साथियों बात करते हैं GNM कोर्स के बारे में

GNM ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी‌ )

GNM एक डिप्लोमा कोर्स है। GNM का फुल फॉर्म “General Nursing & Midwifery” होता है। जिसे हिंदी भाषा में “सामान्य पोषण एवं दाई ” कहा जाता

जो कि पहले यह कोर्स 3 साल का होता था। जिसमें अब 6 महीने की इंटर्नशिप जोड़ दी गई है। इस कोर्स में कम समय में व्यावसायिक और अच्छे और नर्सिंग छात्रों को तैयार किया जाता है।

तो दोस्तों ये तो रही जानकारी की जीएनएम कोर्स क्या होता है तो अब आइए बात करते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए क्या – क्या योगताए होनी चाहिए

तो साथियों क्या आप 12th Ke Baad Nurse Kaise Bane के बारे में जानना चाहते हैं या जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं,

GNM ke liye Qualification

GNM के लिए आपको 12 वीं पास होना जरूरी है।
और 12वीं कक्षा साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट से पास की हो।
लेकिन 12वीं कक्षा में आपके पास अंग्रेजी विषय का होना अत्यंत जरूरी है।

तभी आप GNM कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कोर्स पूरा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है। इस कोर्स की सरकारी कॉलेजों की फीस 30,000 रुपए और प्राइवेट कॉलेजों की फीस लगभग एक लाख तक होती है।
और जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करने के लिए कम से कम 17 वर्ष आयु होना जरूरी है और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

GNM Nursing syllabus in Hindi

जीएनएम कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को इस के पाठ्यक्रम के बारे में जानना भी जरूरी है कि इस कोर्स में किस विषय पर पढ़ाई कराई जाती है।
जैसा कि आप जानते हैं जीएनएम नर्सिंग कोर्स चिकित्सा से संबंधित हैं इसी कारण से इसका जो पाठ्यक्रम है अर्थात GNM Syllabus वह भी चिकित्सा पर आधारित होता है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है –

GNM Syllabus For 1st Year
(जीएनएम का सिलेबस प्रथम वर्ष के लिए )

बायो साइंसेज
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
कीटाणु विज्ञान व्यावहारिक विज्ञान
मनोविज्ञान
नर्सिंग फाउंडेशन
प्राथमिक चिकित्सा
नागरिक शास्त्र


सामुदायिक चिकित्सा
नर्सिंग की मूल बातें
सामुदायिक नर्सिंग
पर्यावरण स्वच्छता
पोषण एवं अंग्रेजी
कंप्यूटर शिक्षा तथा सह पाठयक्रम गतिविधियां

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

GNM Syllabus For 2nd Year
( जीएनएम का सिलेबस द्वितीय वर्ष के लिए )

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
मानसिक स्वास्थ्य मनोरोग नर्सिंग
बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
सह गतिविधियां पाठयक्रम

GNM Syllabus For 3rd Year
(जीएनएम का सिलेबस तृतीय वर्ष के लिए)

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग।
सह पाठयक्रम गतिविधियां
मिडवाइफरी और गायनोलॉजिकल नर्सिंग
नर्सिंग शिक्षा
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग।
अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय
व्यावहारिक रुझान और समायोजन
नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक ​​क्षेत्र

तो साथियों यह थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स सिलेबस से संबंधित पूरी जानकारी। इस कोर्स में इसी पाठ्यक्रम पर आधारित विषय पढ़ाए जाते हैं। जिससे विद्यार्थी को हर प्रकार के कार्य करने तथा अनुभव दोनों ही
प्राप्त होते हैं। तो अब आइए जान लेते हैं आगे की पोस्ट में
कि जीएनएम कोर्स करने के लिए कॉलेज कौन कौन से हैं-

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

जीएनएम कोर्स के लिए कॉलेज –
( GNM Nursing Collage in india )

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, (अलीगढ़ )

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर ( तमिल नाडु )

इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पटना )

रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (भोपाल )

कोशी कॉलेज आफ नर्सिंग (बेंगलुरू )

तो दोस्तों यहां पर हमने कुछ ही कॉलेजो के नाम बताए हैं अगर आप और भी जानना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं
तो दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद करियर बनाने के कई मौके हैं

12th ke baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

जीएनएम कोर्स के बाद करियर विकल्प

साथियों जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद नर्सिंग में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट कई रास्ते अपना सकते हैं। जैसे कि भर्ती करने वाले अस्पताल, नर्सिंग होम, औषधालय, गैर सरकारी संगठन, चिकित्सा संगठन, नर्स शिक्षण कंपनियां आदि शामिल हैं। इसके अलावा
नर्सिंग में कुछ प्रमुख करियर संभावनाओं का उल्लेख नीचे दिया गया है

ICU नर्स
सीनियर नर्स एजुकेटर
नर्सिंग ट्यूटर
नर्सिंग असिस्टेंट
मिडवाइफ नर्स
क्लीनिकल नर्स
होम केयर नर्स
आपत्कालीन देखभाल नर्स
चाइल्ड नर्स
समाज सेवक

ANM नर्सिंग कोर्स (ऑग्ज़िलिअरि नर्सिंग एंड मिडवाइफरी )

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

ANM Full Form in Hindi
इस कोर्स को हिंदी में “सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स” कहा जाता है।
आसान भाषा में अगर इस फुल फॉर्म को समझा जाए, तो यह चिकित्सा से संबंधित एक ऐसा कोर्स है, जिसमें सहायक नर्स और प्रसूति विद्या के बारे में शिक्षा दी जाती है।

ANM ( एएनएम )कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है, जिसमें चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रम पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
इन 2 वर्षों में शुरू के 18 महीनों में प्रैक्टिकल और थ्योरी के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है। जबकि अंत के 6 महीनों में कॉलेज से संबंधित किसी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप का अनुभव प्रदान कराया जाता है।

इस कोर्स को 12वीं कक्षा के पश्चात किया जा सकता है।
आगे बढ़ने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण बात बताते चलें कि इस ANM Nursing Course को सिर्फ महिला कैंडिडेट ही कर सकती हैं।

यह कोर्स पुरुषों के लिए नहीं होता है। अगर पुरुष भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं। तो उनके लिए (GNM) जीएनएम कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है। जिसे पुरुष और महिलाएं दोनोंही कर सकते हैं।

तो आइए दोस्तों अब जान लेते हैं कि इस कोर्स में प्रवेश ( एडमिशन प्रक्रिया ) लेने की क्या योग्यता होती है।
ANM Course Eligibility के बारे में आगे बताया गया है।

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

ANM Course Qualifications

जैसा कि आप ऊपर के आर्टिकल में जान चुके हैं कि यह कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए होता है।
इस कोर्स के लिए पुरुष एलिजिबल नहीं होते हैं।

साथ ही इस कोर्स को 12वीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात किया जा सकता है

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का महिला होना जरूरी है। पुरुष इस कोर्स में प्रवेश नहीं ले सकते हैं।

इस कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा की पढ़ाई किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की गई हो।

12वीं कक्षा में कोई भी विषय हो सकते हैं। लेकिन कुछ कॉलेजों में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी का सब्जेक्ट होना अनिवार्य होता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है।

ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एड्मिशन दिया जाता है।
अन्य कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंकों के मेरिट के हिसाब से प्रवेश देते हैं।

12th ke baad Nurse kaise bane ? तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

ANM Course Syllabus in Hindi |
एएनएम में कौन-कौन से विषय होते हैं ?

एएनएम कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है, उसकी जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी है।

ANM Course Syllabus की बात करें, तो यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से चिकित्सा के विषय पर आधारित होता है।

तो आइए साथियों जान लेते हैं कि ANM कोर्स का सिलेबस क्या होता है ? इस कोर्स के पाठ्यक्रम की वर्ष के अनुसार जानकारी नीचे दी गई है।

प्रथम वर्ष सिलेबस ( 1st year ANM Course Syllabus)

बाल स्वास्थ्य नर्सिंग ( child health nursing)
स्वास्थ्य प्रचार (Health Promotion)
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग (Primary Health Care Nursing)
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)

द्वितीय वर्ष सिलेबस 2nd Year ANM Course Syllabus)

दाई का काम (Midwifery)
स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन (Health Center Management)

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

Jobs after ANM Course in India |
( एएनएम कोर्स के बाद जॉब )

छात्रों की जानकारी के लिए सबसे पहले उन विभागों के बारे में जान लेते हैं, जहां पर इन एएनएम नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर्स को जॉब्स (नौकरी) के अवसर मिलते हैं।

सरकारी अस्पताल
प्राइवेट अस्पताल
नर्सिंग होम्स
निजी क्लीनिक
सरकारी डिस्पेंसरी
यह कुछ विभागों के उदाहरण हैं, जहां पर ANM Nursing Course डिप्लोमा धारकों को नौकरी प्राप्त हो सकती है। इनके अलावा और भी बहुत सारे विभाग हैं, जहां पर इस कोर्स के बाद नौकरी के अवसर होते हैं।

अब बात कर लेते हैं, इन विभागों में किस प्रकार की भूमिका में जॉब्स के अवसर मिलते हैं। उदाहरण के लिए प्रमुख भूमिकाओं के नाम नीचे दिए गए हैं।

स्टाफ नर्स
होम केयर नर्स
नर्सिंग ट्यूटर
Nursing School में शिक्षक
पोषक शिक्षक
आईसीयू नर्स (ICU Nurse )
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
सीनियर नर्स एजुकेटर
रूरल हेल्थ वर्कर

12th Ke Baad Nurse Kaise Bane

तो साथियों उम्मीद करते हैं यहां पर हमने इस आपको आज के इस आर्टिकल में 12th Ke Baad Nurse Kaise Bane

Conclusion (निष्कर्ष) – 12th ke Baad Nurse kaise bane

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि 12th Ke Baad Nurse Kaise Bane अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए इसके अलावा

अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

9 thoughts on “12वीं के बाद नर्स कैसे बनें? – 12th ke baad Nurse kaise bane”

  1. Physics Chemistry Biology and Hindi hai. hm Physics Chemistry Biology tino English language se hi pde hai but hmko pta nhi tha English subject Bs nursing ke liye jruri hai.or mera English ke jgh pr Hindi subject hai.to kya hm Bs nursing ka course kr skte hai

    Reply

Leave a Comment

x