BA Karne ke Baad Teacher Kaise Bane – बीए के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने

Last updated on November 3rd, 2023 at 04:07 pm

तो साथियों क्या आप जानना चाहते हैं कि BA Karne ke baad Teacher Kaise bane यदि आपका यही सवाल है.तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि हमने इसी टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर की है.

BA Karne ke Baad Teacher kaise bane

B.A यानी की बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ये एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जोकि 3 वर्ष का होता है।

अगर आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और आर्ट्स की फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है।

यह जो कोर्स है इसको कंपलीट करने के बाद जो गवर्नमेंट एग्जाम है

उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे –

SSC CGL Exam and SSC CPO Exam

UPSC CDS Exam

UPSC CSE Exam ( IAS / IPS / IFSC )

State PSC Exam (PCS)

SBI IBPS PO Exam

SBI IBPS Clerk Exam

State Police SI Exam

और भी कई सारे एग्जामिनेशन है आप बीए के बाद इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप को अध्यापक बनना है तो टीचिंग के फील्ड में जो कोर्स हैं वह आपको करने होंगे – जैसे –

B.Ed Course

D.EL.ED Course

D.ED Course

BTC Course

तो साथियों टीचिंग के क्षेत्र में यह कोर्स होते हैं.

लेकिन अलग – अलग राज्यों में जो डिप्लोमा कोर्स हैं उनके नाम अलग हो सकते हैं

यदि आपको शिक्षक बनना है तो टीचिंग के फील्ड में कोर्स या डिग्री करनी होगी.

B.Ed (Bachelor of Education)

बीएड 2 साल का डिग्री कोर्स होता है। जो कि भारत में बीए के बाद सबसे अधिक विद्यार्थियों द्वारा यह कोर्स किया जाता है.

B.ed वहीं छात्र कर सकते हैं जिन्होंने बीए में 50% मार्क्स प्राप्त किए हो।

B.ed में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि आप को इंटरव्यू या फिर लिखित परीक्षा देनी होती है

उसके बाद आप B.Ed में प्रवेश ले सकते।

क्या मैं यूपी में बीएड में सीधे प्रवेश ले सकता हूं?

हां, आप बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे बीएड में प्रवेश ले सकते हैं

BA karne ke baad Teacher Kaise bane

किंतु अधिकतर स्टूडेंट बीए के बाद इसी कोर्स का चुनाव करते हैं.

क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसमें आपको टीचर बनने का मौका मिलता है।

तो यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।

इसको करने के बाद आप एक अध्यापक बन सकते हैं।

BTC (Basic Training Certificate)

अगर आपकी रूचि अध्यापक बनने में है तो आपके लिए बीटीसी कोर्स बहुत अच्छा रहेगा.

इसमें आप आसानी से टीचिंग की जॉब पा सकते हैं।

यह कोर्स आप B.A के बाद भी कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप को सरकारी अध्यापक बनने के अवसर मिल सकते हैं।

यही कारण है कि बहुत से स्टूडेंट अध्यापक बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स का चयन करते हैं.

D.ED (Diploma in Education)

D.ED का पूरा नाम डिप्लोमा इन एजुकेशन है.

जोकि 2 वर्ष का डिप्लोमा है। यह कैंडिडेट्स को शिक्षक बनने के लिए तैयार करने का केंद्र है।

ठीक इसी प्रकार से DEL.ED ( Diploma in Elementary Education) भी डिप्लोमा कोर्स हैं.

जिसकी अवधि 2 वर्ष होती है.

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए ?

जो हमारे लिए ज्यादा अच्छा साबित हो

मेरी माने तो आपके लिए B.Ed (Bachelor of Education) सबसे अच्छा रहेगा।

आप चाहे तो b.ed कर सकते हैं या फिर DEL.ED कर सकते हैं.

तो बीए के बाद टीचिंग की फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा करें।

TET एग्जाम

फिर उसके बाद आपको TET एग्जाम देना होगा.

TET (Teacher Eligibility Test ) जिसे हिंदी में शिक्षक पात्रता कहते हैं.

ये सेंट्रल लेवल पर (CTET) के नाम से जाना जाता है.

और स्टेट लेवल पर अलग – अलग स्टेट का जो एग्जाम है। उस नाम से जाना जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BA Karne ke baad Teacher Kaise bane

1. यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

2. यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

3. सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

5. D.ED Course kya hota hai

जैसे की – हम बात करें कि स्टेट लेवल पर यूपी की तो यूपी में यूपी टेट, बिहार में बिहार टेट,

मध्य प्रदेश में एमपी टेट इसी तरह अलग – अलग राज्यों में टेट का एग्जाम कराया जाता है।

आप चाहे तो सीटेट दे सकते हैं या फिर स्टेट लेवल का जो एग्जाम है वह आप दे सकते हैं

इसको क्वालीफाई करने के बाद आपको क्या करना होता है?

तो आइए हम आपको बताते हैं। जहां पर शिक्षक की वैकेंसी निकले.

तब आप वहां टीचर की वैकेंसी में अप्लाई करें.

देखिए जब आप अप्लाई करते हैं तो वहां पर नोटिफिकेशन आता है

तो यह लिखा होता है कि किस तरीके से सिलेक्शन होगा।

और जब सिलेक्शन होता है तो वहां पर भी Examination देना होता है।

तो आप उस एग्जाम की अच्छे से तैयारी कीजिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मार्क्स मिले.

और यदि आपके मार्क्स अच्छे आते हैं तो सिलेक्शन होने के ज्यादा अवसर रहते हैं।

और अगर आपका ज्यादा स्कोर रहता है तो सिलेक्शन हो भी सकता है.

फाइनली आप एक टीचर बन जाते हैं.

तो दोस्तों बीए के बाद Teacher बनने का यह प्रोसेस होता है।

BA Karne ke baad Teacher Kaise bane

बीए के बाद b.ed या डीएलएड कोर्स करें।

सीटेट एग्जाम या स्टेट टेट एग्जाम क्वालीफाई करें।

शिक्षक (टीचर) भर्ती में आवेदन करें।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला करके आप टीचर बन सकते हैं।

बीए के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने

बीए के बाद b.ed या बीटीसी या डीएलएड कोर्स करें।

CTET परीक्षा या State TET एग्जाम क्वालीफाई करें।

गवर्नमेंट टीचर की वैकेंसी आए तो अप्लाई करें।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में एग्जाम देना होता है इसलिए आप उस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाइए।

तब आप गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं।

Conclusion

In Conclusion साथियों आपको यह जानकारी BA Karne ke baad Teacher Kaise bane पसंद आई हो

तो अपने उन मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. जो जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हों.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

2 thoughts on “BA Karne ke Baad Teacher Kaise Bane – बीए के बाद गवर्नमेंट टीचर कैसे बने”

  1. Graduation pas karke dled kiye phir stet uske bad high school me teacher hai ab kya karna chahiye

    Reply
    • STET TGT matlab ki class 10 tak teacher banne ke liye apki qualification Graduation + BED hona chahiye
      STET माध्यमिक Paper 1 dene ke liye Yogyata upar batai gayi hai

      Reply

Leave a Comment

x