BA ke baad IPS kaise bane – बीए के बाद आईपीएस

Last updated on November 3rd, 2023 at 12:38 pm

बहुत से स्टूडेंट का यह सवाल था कि BA ke baad IPS Kaise bane यानी कि क्या b.a के बाद आईपीएस बना जा सकता है।

तो आप इसके बारे में जानेंगे साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि

आईपीएस बनने के लिए कितने परसेंट मार्क्स चाहिए। क्या एज लिमिट होनी चाहिए?

यह एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? एग्जाम पैटर्न क्या है?

और आपको सैलरी कितनी मिलेगी यह सभी बातें आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

BA ke baad IPS Kaise bane

बीए के बाद UPSC CSE IPS का फॉर्म भरें।

फॉर्म भरते समय Post Preference में IPS चुनें।

यूपीएससी CSE परीक्षा का सिलेबस देखें और तैयारी शुरू करें।

यूपीएससी परीक्षा अच्छी रैंक के साथ क्लियर करें।

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में नाम आने पर ट्रेनिंग के लिए जाएं।

क्या बीए के बाद आईपीएस बना जा सकता है
तो इस सवाल का जवाब है जी हां दोस्तों! अगर आपने b.a की पढ़ाई किसी भी सब्जेक्ट से किया है तो आप आईपीएस बन सकते है।

IPS Banne ke liye Age kitni honi chahiye

बात करें एज लिमिट की तो यह कैटेगरी के अनुसार निर्धारित होती है।

अगर आप General कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए।

वहीं अगर आप OBC कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए

इसमें आपको 3 वर्ष की छूट मिलती हैं

यदि SC/ ST के उम्मीदवार है तो 21 से 37 साल तक उम्र होनी चाहिए

इसमें 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

और अगर कोई शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति है तो उसे 10 वर्ष की छूट मिलती है।

IPS बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईपीएस बनने के लिए ऐसा कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं है की इतने परसेंट मार्क्स होने चाहिए।

यदि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं तो फिर आप इसके लिए एलिजिबल हैं।

आपके मार्क्स चाहें 50% या 80% हो ये ज्यादा मैटर नहीं करता है।

IPS ka Exam kitni Baar de sakte Hai

अगर आप जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो 21 साल से 32 साल के बीच

यह एग्जाम 6 बार दे सकते हैं।

वहीं यदि आप OBC के उम्मीदवार हैं तो आप उम्र सीमा के अंतर्गत यह 9 बार परीक्षा दे सकते हैं।

और SC/ST के कैंडिडेट उम्र सीमा के अंतर्गत यह परीक्षा जितनी बार चाहे आप दे सकते हैं।

आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

UPSC के मानकों के अनुसार IPS के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुषों की मिनिमम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

जबकि सामान्य की महिलाओं के लिए मिनिमम हाइट 150 सेंटीमीटर और SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

Eye Sight (नजर)

स्वस्थ आंख के लिए 6/6 या 6/9
कमजोर आंख के लिए 6/12 या 6/9

IPS बनने के लिए Exam Pattern क्या है?

IPS बनने के लिए UPSC CSE Exam देना होता है

जो की यह एग्जाम यूपीएससी हर साल खुद कंडक्ट कराती है।

इसमें तीन स्टेज होती हैं।

प्रारंभिक परीक्षा (prelims)
मुख्य परीक्षा (mains)
साक्षात्कार (interview)

प्रारंभिक परीक्षा (prelims)

इसमें MCQ यानि बहु विकल्प वाले प्रश्न होते हैं।
इसमें 200- 200 नंबर के दो पेपर होते हैं।

एक सामान्य अध्ययन (General studies) और दूसरा सिविल सेवा योग्यता परीक्षा का।
यह 2-2 घंटे में पूरे करने होते हैं। इसमें माइनस मार्किंग भी होती है।

BA ke Baad IPS Kaise bane

मुख्य परीक्षा (mains)

इसमें निबंध शैली में उत्तर लिखने होते हैं।
इसमें कुल नौ पेपर होते हैं जिसमें दो पेपर लैंग्वेज के होते हैं,
एक अंग्रेजी और दूसरा भारतीय भाषा का होता है। इनमें 300-300 नंबर होते हैं।

इसके अलावा 250-250 नंबर के 7 पेपर होते हैं।
चार पेपर general study, दो आपके हुए ऑप्शनल सब्जेक्ट और एक निबंध का पेपर होता है।

इनके लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाता है।

साक्षात्कार (Interview)

इंटरव्यू में कुछ विशेषज्ञों का एक पैनल होता है। यह उम्मीदवार से कई तरह के

प्रश्न करके उसकी पर्सनालिटी की अच्छी तरह जांच करते हैं।

ताकि यह पता चल सके कि वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाने योग्य है या नहीं।

साक्षात्कार 275 नंबर का होता है।

IPS एग्जाम के सिलेबस में सामान्य ज्ञान, वर्तमान घटनाक्रम, सिविल सेवा योग्यता,

ऑप्शनल सब्जेक्ट (हिन्दी साहित्य, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, लॉ जैसे विषय जो ग्रेजुएशन में पढ़े जाते हैं),

भारतीय भाषा (गुजराती, तमिल, कन्नड़) और अंग्रेजी जैसे विषयों के पेपर होते हैं।

ये सब टॉपिक आपको बहुत डीटेल में पढ़ने होते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए BA ke baad IPS Kaise bane

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

ध्यान देने योग्य की बातें

Prelims का जो Exam होता है इसको अगर आप पास कर लेते हो तो फिर

आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा फिर आपका इंटरव्यू होगा।

और जो फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है उसमें आप के प्रीलिम्स के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं

उसमें सिर्फ mains और इंटरव्यू के नंबर आएंगे और यदि आपका फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है

तो फिर आप आईपीएस बन सकते हैं।

मान लेते हैं यदि आप आईपीएस बन जाते हैं तो selection होने के बाद

आईपीएस ट्रेनिंग को 4 भागों में बांटा गया है- फाउंडेशन कोर्स, फेज 1 ट्रेनिंग, डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और फेज 2 ट्रेनिंग. इन चारों फेज की ट्रेनिंग लोकेशन भी अलग होती है

फाउंडेशन कोर्स मसूरी में स्थित LBSNAA में होता है. यहां ऑल इंडिया सर्विसेज और सेंट्रल सर्विसेस (ग्रुप ए) के लिए नियुक्त किए गए अफसरों को प्रशिक्षण मिलता है

यह ट्रेनिंग 3 महीने तक चलती है इसके बाद ट्रेनी IAS अफसर LBSNAA Mussoorie में  रह जाते हैं, जबकि ट्रेनी IPS अफसर अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ जाते हैं

Trainee आईपीएस अफसर अगले पड़ाव के लिए हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी जाते हैं

इसे आईपीएस ऑफिसर ट्रेनी का प्रीमियम संस्थान माना जाता है यहां उन्हें 11 महीनों का कठिन परीक्षण दिया जाता है।

SVPNPA में ट्रेनिंग पीरियड खत्म हो जाने के बाद इन ट्रेनी अफसरों को ड्यूटी निभाने के लिए उन्हें अलॉट किए गए कैडर में भेज दिया जाता है

इस सवाल के बारे में तो हर कोई जानना चाहता है की सैलरी कितनी होगी

IPS ki Salary kitni hoti hai

आईपीएस ऑफिसर की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपए होती है आईपीएस अधिकारी को अन्य भत्ते भी मिलते हैं अगर मूल वेतन में भत्ते जोड़ दिए जाएं तो पहली सैलरी भी अच्छी होती है।

इसके अलावा सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

जैसे- House, Car, Servant, Driver, Cook, Security इस तरीके की और भी तमाम सुविधाएं मिलती हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको अच्छी तरीके से तैयारी करनी होगी।

Conclusion

उम्मीद करते हैं साथियों BA ke baad IPS Kaise bane से संबंधित सभी सवालों का

जवाब मिल गया होगा लेकिन अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताइए

धन्यवाद।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x