BPSC Post list in Hindi – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ‌

Last updated on February 3rd, 2024 at 10:19 pm

क्या आप जानना चाहते हैं कि BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ‌क्योंकि

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं (BPSC) Bihar Public Service Commission यानी कि लोक सेवा आयोग में कौन- कौन से पोस्ट होते हैं?

तो आज हम आपको Details में बताएंगे कि बीपीएससी फुल फॉर्म क्या होता है?, बीपीएससी क्या है? BPSC ke liye qualification क्या होनी चाहिए? यानी की शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे

बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

एसडीएम,अंचल पदाधिकारी,डीएसपी,आबकारी निरीक्षक, रेंज अधिकारी (वन विभाग),प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,अवर निरीक्षक,इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसके आलावा और भी कई सारे पोस्ट होते हैं

BPSC Full form in Hindi

बीपीएससी का पूरा नाम होता है – BPSC (Bihar Public Service Commission) जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं

BPSC kya hota hai

बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा है.

जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है.

BPSC ke liye Educational Qualification

बीपीएससी का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

यानी कि आपने ग्रेजुएशन किया है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

और वही फाइनल ईयर या last सेमेस्टर के स्टूडेंट भी एग्जाम दे सकते हैं. और हां एक बात का ध्यान रखें ग्रेजुएशन आपका किसी भी सब्जेक्ट चाहें वह BA. B.Sc B.Com, b.tech या कोई भी प्रोफेसनल कोर्स हो.

या इसके समतुल्य Equivalent degree पास होना अनिवार्य है।

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

BPSC पात्रता आयु सीमा

आइए अब हम बात करते हैं Age Limit की देखिए इसमें कुछ पोस्ट हैं

यानी कि जॉब प्रोफाइल्स हैं, उनके लिए न्यूनतम आयु है 20 वर्ष है, कुछ पोस्ट के लिए 21 वर्ष है और बिहार प्रशासनिक सेवा (Administrative Service) के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष है।

और यदि हम maximum age की बात करें तो अधिकतम आयु 37 वर्ष है।

बीपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अधिकतम आयु सीमा (bpsc upper age limit) विभिन्न श्रेणियों के लिए नीचे दी गई है।

कैटेगरी अनुसार अधिकतम आयु सीमा

सबसे पहले बात करते हैं जनरल कैंडिडेट की age की जो सामान्य male कैंडिडेट्स है, उनके लिए upper age limit 37 वर्ष है.
General female कैंडीडेट्स के लिए age 40 वर्ष है

और जो (BC)बैकवर्ड (OBC)ओबीसी male Female कैंडिडेट है उनके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

और जो SC/ST मेल फीमेल उम्मीदवार हैं उनके लिए uppers age limit वह है 42 वर्ष।

तो यह है age criteria अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होती है.

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ये आर्टिकल आप लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

BPSC Kya Hota Hai (बीपीएससी क्या है)

बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BPSC CCE) एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा है.

जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है.
BPSC विभिन्न विभागों से प्राप्त रिक्तियों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराती है.

और वे उम्मीदवार जो सरकारी नियमों के अनुसार पद के योग्य है, इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जिसके बाद उन कैंडिडेट को स्क्रीनिंग टेस्ट, mains परीक्षा और interview प्रक्रिया से गुजरना होता है।

तथा कमीशन परीक्षाओं का आयोजन कराने के बाद अंतिम मेरिट सूची को तैयार करता है

जिसमें उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के अनुसार पोस्ट का आवंटन किया जाता है। तो साथियों आपने जाना की बीपीएससी क्या होता है?

आइए अब जान लेते हैं कि (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) में कौन कौन सी पोस्ट है यानी कि BPSC में

आइए साथियों बात करते हैं BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं के बारे में

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें पूरी जानकारी

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

1 सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM)
2 अंचल पदाधिकारी
3 रेंज अधिकारी (वन विभाग)
4 आबकारी निरीक्षक
5 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
6 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
7 अवर निरीक्षक
8 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी
9 सहायक अधीक्षक- जेल

10 उप अधीक्षक
11 पुलिस हवलदार
12 सहायक यंत्री
13 सहायक संचालक
14 सहायक योजना अधिकारी
15 सहायक परियोजना अधिकारी/सहायक निदेशक
16 सहायक निदेशक – सामाजिक सुरक्षा
17 सहायक निदेशक – बाल संरक्षण
18 सहायक रजिस्ट्रार

19 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
20 जिला लेखा परीक्षा अधिकारी
21 नगर कार्यकारी अधिकारी
22 योजना अधिकारी/जिला योजना अधिकारी
23 पुलिस अधीक्षक
24 ग्रामीण विकास अधिकारी.
25 गन्ना अधिकारी.

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

BPSC Post list

आइए साथियों कुछ पोस्ट के बारे में विस्तार से बात करते हैं जैसे कि –

1 DSP (पुलिस उपाधीक्षक)

DSP जिसका फुल फॉर्म होता है (Deputy Superintendent of police)

जिसे हिंदी में पुलिस उपाधीक्षक कहते है। DSP की जो पोस्ट है. वह बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अंडर में आती है.

DSP पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. लेकिन DSP का पोस्ट SP की पोस्ट से छोटा होता है DSP
पुलिस विभाग के अधिकारी के रूप में काम करता है.

और डीएसपी का पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है और समाज में डीएसपी को सम्मान भी बहुत मिलता है.

एक डीएसपी को पुलिस विभाग के सभी कार्यों का मैनेजमेंट भी करना होता है।

जैसे- जांच नियंत्रित करना, अपराधों को रोकना, डीएसपी का कार्य राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने का होता है, क्योंकि वही राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है।

DSP पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

2.SDM (उप प्रभागीय न्यायाधीश )

SDM ka full form होता है (Sub Divisional Magistrat ) जिसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं.
और जिले में एक अधिकारी की नियुक्ति होती है,


और अपनें जिले की भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है,

एसडीएम का उपखंड के सभी तहसीलदारों पर प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है,

इसके अलावा विवाह रजिस्ट्रेशन, विभिन्न प्रकार के पंजीकरण, नवीकरण करवाना,

प्राकृतिक/दैवीय आपदा (बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीतलहरों, बादल का फटना) और प्राकृतिक आपदा से परेशान लोगों तक सहायता को पहुंचाना। और अनेक प्रकार के लाइसेंस जारी करवाने आदि कार्य होते हैं।

3• (Rural development officer) ग्रामीण विकास अधिकारी

RDO ka full form होता है. Rural development officer

जिसे हिंदी में ग्रामीण विकास अधिकारी कहते हैं और ग्रामीण विकास अधिकारी को VDO भी कहा जाता है.

जैसा की हम सभी लोग जानते हैं. कि हर एक सरकार को अपने ग्रामीण स्तर की व्यवस्था देखनी होती है.और विकास के मामले में कोई भी सरकार अपने ग्रामीण क्षेत्रों को पीछे नहीं छोड़ सकता है.

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है,और यहां की अधिकांश जनसंख्या गांवों में ही निवास करती है और इसलिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं. जिससे किसान भी उन योजनाओं का लाभ उठा सकें लेकिन इन योजनाओं से परिचित कराने का कार्य ग्रामीण विकास अधिकारी के तहत होता है।

BPSC Post list ये आर्टिकल आप लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

BPSC, इसी उद्देश्य से प्रत्येक गांव के विकास के लिए हर क्षेत्र में

ग्रामीण विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त करता है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को ठीक प्रकार से चलाया जा सके.

ग्रामीण विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण लोगों के कल्याण के लिए

सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को लागू करवाना होता हैं

जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी लाभ उठा सकें।
रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के अवसर प्रदान करता है।

4• रोजगार अधिकारी (Employment officer)

राज्य सरकार अपने क्षेत्र के लोगो के लिए पर्याप्त नौकरियों को भी उपलब्ध कराना चाहती हैं जिस से इन नौकरियों के द्वारा लोगो की रोजाना की ज़िन्दगी सुचारू रूप से चलती रहें.
अत: इन कार्यों के लिए BPSC एक रोजगार अधिकारी की नियुक्ति करता हैं जो उस विभाग का नेतृत्व करता हैं.

जिसका कार्य उसके क्षेत्र में रोजगार से सम्बंधित सभी मामलों की देख-रेख रखना होता हैं. यह अधिकारी सभी डाटा को सरकार के साथ शेयर करता हैं.
जो कि यह मालूम करता है राज्य में कितने लोग बेरोजगार हैं।
इससे राज्य में वितरण हेतु उपयुक्त योजना बनाने में मदद मिलती है।

5 District Minority Welfare Officer
(जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी)

समाज के सभी वर्णों के बीच समानता बनाये रखने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की नियुक्ति होती है.

जिसका कार्य अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यकों की गतिविधियों की देख-रेख करना होता हैं.

यह अधिकारी अल्पसंख्यकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए

और सरकार की योजनाओं को लागू कराने के लिए उत्तरदायी होता हैं.

वह अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्वतंत्र होता हैं.

ताकि लोग यह जान सकें की सरकार की नयी योजनाओं से उन्हें क्या लाभ प्राप्त हो सकते हैं.

यह अधिकारी समाज की मुख्यधारा में अल्पसंख्यकों की भागीदारी को भी सुनिश्चित करता है।  

BPSC Post list अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

6• Sugar Cane Officer (गन्ना अधिकारी )

जैसा कि साथियों आप सभी लोग जानते हैं कि किसानों द्वारा खेतों में उगाई गयी

सभी फसलों मे से एक मुख्य गन्ने की खेती हैं.

और बिहार के कई जगहों पर गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. और

सरकार को इससे काफी ज्यादा आय भी प्राप्त होती है।

और इसलिए सरकार इससे सम्बंधित सभी मुद्दों की देख रेख और उन्हें सुलझाने में मदद करती है.

एक गन्ना अधिकारी गन्ना किसानों के लिए लागू की गयी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होता हैं।

वह सरकारी एजेंसियों की MSP और अन्य संबंधित चीजों को खरीदने में मदद करता हैं

और इसके साथ वह गन्ना किसानों के मध्य संबंधित जागरूकता अभियानों का नेतृत्व भी करता हैं।

7• Product Inspector (उत्पाद निरीक्षक)

एक राज्य किसी भी इंडस्ट्री से सम्बंधित कई प्रकार के उत्पादों का निर्माण भी करता हैं.

अत: BPSC कई उत्पाद निरीक्षक अफसरों की नियुक्ति भी करता हैं

जो कि राज्य के क़ानून क्षेत्र के अंतर्गत सभी उत्पादों जैसे- कच्चे माल से सम्बंधित सभी गतिविधियों की देख भाल करते हैं.


इन अफसरों को अपने राज्य के तहत इन उत्पादों की निर्माण की गतिविधियों

के साथ-साथ उच्च क्वालिटी को भी सुनिश्चित करना होता हैं. जैसे- कि माल को चेक करना, गुणवत्ता की जांच करना आदि कार्य होते हैं।

8• Sab Registrar (सब रजिस्ट्रार)

जॉब प्रोफाइल्स के कारण यह पोस्ट महिलाओं में ज्यादा लोकप्रिय है।

सार्वजनिक और निजी भूमि का पंजीकरण सब रजिस्ट्रार द्वारा ही देखा जाता है।

और इसके साथ ही साथ सब रजिस्ट्रार कार्यालय में तहसील क्षेत्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन होता है.

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लोगों की सम्पत्ति का रजिस्ट्रेशन और शादी का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

BPSC Post list – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

तो साथियों इन पदों को BPSC द्वारा आयोजित किया जाता है।

अधिकारी कार्यालय के प्रमुख होते हैं और सभी संबंधित निर्णय ले सकते हैं।

लगभग सभी पदों में पदोन्नति की संभावनायें होती है।
उपर्युक्त सभी posts में एक अच्छा वेतन, भत्ते निहित होते हैं.

Conclusion – BPSC Post list

In Conclusion तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं – BPSC Post list

तो साथियों उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा।

जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।धन्यवाद ?

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

5 thoughts on “BPSC Post list in Hindi – बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ‌”

  1. Sir mai BPSC. Ke liye bhut utsukt hu. Pr. I have a confusion sir.. mujhe. Ye janna hai ki kya in savhi post ke liye alag alag taiyari krni padti hi. Yaek hi trh ke. Classes jo BPSC ka classes krwate hai wo krna hoga.. sir mai Naveen chatra hu. Mujhe iske bare me pta chala or Mai bhut utsukt ho gyi krne ko ye . Plss help kr sktey hai aap

    Reply

Leave a Comment

x