CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye

Last updated on November 5th, 2023 at 12:46 pm

साथियों क्या आपका सवाल है CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye या चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

तो इस आर्टिकल में हमने CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है..

तो साथियों क्या आप भी सीए बनना चाहते हैं और इसके प्रोसेस को जानना चाहते हैं CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye

और CA बनने के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है ?

तो आप इसके बारे में सरल तरीके से जानेंगे इस लिए इस आर्टिकल को CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।

CA ka full form kya hota hai

सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant ) होता है जिसे हिंदी में “अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार ” कहते हैं।

CA या Chartered Accountant एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। जिसमें आपको Accounts और फाइनेंस के बारे में पढ़ाया जाता है।

साथियों CA बनने से पहले हमें सीए क्या होता है? के बारे में जरुर जानना चाहिए।

CA kya hota hai – सीए क्या होता है?

तो साथियों हम आपको बता दें कि जो व्यक्ति फाइनेंसियल Accounts, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतरीन तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं।

एक प्रोफेशनल CA का मुख्य कार्य होता है अपनी कंपनी या किसी लोगों के Financial Account’s को मैनेज करना जैसे – टैक्स रिटर्न, कंपनी के जीएसटी (GST) बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट को तैयार करना होता है।

तो साथियों हम आपको बता दें कि प्रत्येक कंपनी व इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल काम को सही तरह से बनाए रखने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है।

ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि CA बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। CA में आप बैकिंग, टैक्स, और अकाउंटेंट में जॉब करके अच्छा करियर बना सकते हैं।

तो साथियों आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना की सीए का पूरा नाम क्या होता है? और सीए क्या होता है? अच्छे से समझ गए होंगे। आइए अब बात करते हैं CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye, सीए बनने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए ?, एज लिमिट और यह कितने साल का होता है?

सबसे पहले बात करते हैं अपने मुख्य टॉपिक पर CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye, उसके बाद पूरा प्रोसेस जानेंगे

CA Banne ke Liye konsa subject lena chahiye

सीए बनने के लिए कॉमर्स विषय लेना चाहिए

CA बनने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको 11वीं और 12वीं क्लास में कॉमर्स स्ट्रीम यानी कि वाणिज्य सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए।

और 12th पास होने के बाद B.Com करें।

क्योंकि B.Com की पढ़ाई करने से कई सब्जेक्ट CA के भी पाठ्यक्रम में शामिल हो जाएंगे। और ज्यादा मेहनत किए बिना दोनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं।

CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye

CA बनने के लिए Age Limit कितनी होनी चाहिए ?

अगर आप जानना चाहते हैं की CA बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ? तो हम आपको बता दें, CA बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है।

और अगर आप 12th पास कर लेते हैं और आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर हैं तो आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते हैं।

सीए का कोर्स कितने साल का होता है ?

CA कोर्स की अवधि न्यूनतम 3 वर्ष की होती है।

डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से। वही इसमें आप रजिस्ट्रेशन करने के 9 महीने बाद ही IPCC Exam दे सकते हैं।

और अगर आप 12th के बाद CA का कोर्स करते हैं तो आपको लगभग 4 से 5 साल तक का समय लग सकता है।

CA बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

CA बनने के लिए आपको सबसे पहले CA Foundation में रजिस्टर कराना होता है

और यह रजिस्ट्रेशन आप 10th के बाद कर सकते हो,

लेकिन इसका एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकते हो।

किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स CA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं,

यानी कि चाहे आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से हो आप CA कोर्स को कर सकते हो।

CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह के परसेंटेज की requirement नहीं होती है। आप केवल 12th पास होने चाहिए।

तो दोस्तों आपने अभी तक जाना की CA Banne ke Liye konsa subject lena chahiye

CA बनने के लिए लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?,

और एज लिमिट, सीए कोर्स की अवधि कितनी होती है? के बारे में आपने जाना और यदि आप CA Kaise bante Hain के बारे में जानना चाहते हैं जिसकी जानकारी आपको आगे के आर्टिकल में मिलेगी.

अब अगर आप का यह सवाल है कि CA ke liye kaun si Degree Chahiye ? तो साथियों यदि आप CA बनना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे हेल्पफुल B.Com की डिग्री रहेगी।

CA Kaise bante Hain – सीए कैसे बनते हैं ?

तो साथियों CA बनने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। ये तीनों चरण 3 कोर्स के अन्तर्गत आते हैं –

आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हम विस्तार से इन तीनों चरणों की परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं –

स्टेप 1 •

CA बनने के लिए आपको 10th या 12th paas करने के बाद आपको CA Foundation के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आपको बता दें CA Foundation को पहले CPT (Common Proficiency Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे CA Foundation कहा जाता है।

इस एग्जाम के लिए रजिस्टर आप 10th के बाद कर सकते हैं लेकिन एग्जाम को आप 12th pass करने के बाद ही दे सकेगें।

CA Foundation का एग्जाम साल में दो बार जून और दिसम्बर के महीने में होता है। Registration कराने के बाद ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं। इसका Registration Form अप्रैल या अक्टूबर के महीने में भरा जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

स्टेप 2

CA Foundation का एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC exam (Integrated Professional Competence Course ) के लिए रजिस्टर करना होगा।

IPCC का एग्जाम भी साल में 2 बार ( मई और नवंबर के महीने में ) होता है इस Exam में कुल 7 paper होते हैं जो कि दो ग्रुप (Group 1+ Group 2) में बंटा होता है –

Group 1 चार पेपर और Group 2 तीन पेपर से मिलकर बना होता है।

ग्रुप 1 :

Accounting – 100
Business Laws Ethics And Communication -100
Cost Accounting And Financial Management – 100
Taxation – 100

ग्रुप 2 :

1. Advance Accounting
2. Auditing And Assurance
3. Information Technology And Strategic Management

इन पेपर्स में आपको हर सब्जेक्ट में 40% पासिंग मार्क्स आने चाहिए। कहने का मतलब है कि IPCC exam में कुल 50% या इससे ऊपर मार्क्स होने पर ही आप इस Exam को qualify कर पाएंगे।

स्टेप 3

Articleship

IPCC की परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप

की प्रेक्टिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होता है, जैसे ही आपके 3 साल की प्रेक्टिस ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो इसके 6 महीने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है जो CA बनने की अंतिम परीक्षा (Final Exam) होती है।

स्टेप 4

ऊपर बताए गए तीनों steps को complete करने के बाद आप CA Final के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। CA Final का एग्जाम साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है।

इस एग्जाम में कुल 8 पेपर होते हैं जो कि दो group में (Group 1+ Group 2) विभक्त होते हैं। दोनों ग्रुपों में कुल 4-4 पेपर होते हैं

ग्रुप 1. paper’s name

Financial Reporting
Strategic Financial Management
Advanced Auditing And Professional Ethics
Corporate And Allied Laws


ग्रुप 2. Group 2 paper’s name

Advanced Management Accounting
Information Systems Control And
Audit
Direct Tax Laws
Indirect Tax Laws

CA Final का एग्जाम काफी कठिन होता है क्योंकि यही वह exam है जिसे पास करने के बाद आप CA बन जाते हैं।

स्टेप 5

CA Final एग्जाम को qualify करने के बाद candidates को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा Chartered Accountancy की डिग्री प्रदान की जाती है।

CA Course ki fees kitni hoti hai

साथियों यदि बात करें CA कोर्स की फीस कितनी होती है तो हम आपको बता दें कि CA Foundation, Intermediate और Final कोर्स की फीस लगभग 50,000 के आसपास है।

Complete CA Course Fees Details

1. Foundation Course Registration Fee – Rs. 9,000
2. Foundation Course Examination Fee – Rs.1,500
3. Intermediate Course Registration Fee – Rs.18,000
4. Intermediate Course Examination Fee – Rs. 2,700

5. Intermediate Course Orientation And • Training Fee – Rs.14,000
6. CA Final Exam Fee – Rs. 22,000

लेकिन अगर आप साथ में CA की कोचिंग भी करते हैं तो आपको अलग से Coaching के लिए रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

सीए कोर्स के बाद करियर

भारत में CA को एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में देखा जाता है

, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद कई करियर विकल्प होते हैं।

आज के समय में आपको अधिकांश industry देखने को मिल जाएंगे जहां CA की मांग बहुत ज्यादा है।

सीए बनने के बाद आप government या private किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

CA बनने के बाद आप बैंकिंग, टैक्स मैनेजमेंट, ऑडिटिंग,

फाइनेंशियल, अकाउंटिंग के जॉब में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।

किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी के फाइनेंस, एकाउंट्स या टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते हैं।

तो दोस्तों आप ने जाना कि CA कोर्स करने के बाद करियर विकल्प क्या क्या होते हैं।

अब चलिए यह भी जान लेते हैं की एक सीए फ्रेशर की सैलरी कितनी होती है।

CA की सैलरी कितनी होती है?

भारत में सीए की सैलरी 8 से 9 लाख सालाना है। और यह CA Ki Salary

बढ़कर 12 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

इस हिसाब से देखा जाए तो एक Fresher CA की मासिक सैलरी

40,000 से लेकर 70,000 तक के आस पास मिलती है।

कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर सैलरी भी बढ़ा दी जाती है।

Conclusion – CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि

CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye के बारे में

जो कि हमने इस आर्टिकल में CA ka full form ,CA kya hota hai –

सीए क्या होता है ? CA बनने की Age Limit क्या होनी चाहिए? सीए का कोर्स कितने साल का होता है ? CA बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
CA Banne ke Liye Kaun sa subject lena chahiye ? सीए कैसे बनते हैं?

CA Course ki fees kitni hoti hai ? सीए कोर्स के बाद करियर ऑप्शन , CA की सैलरी कितनी होती है? आदि के बारे में विस्तार से जाना

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye आर्टिकल हेल्पफुल रहा हो, तो आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। और अगर हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में लिख कर जरूर बताएं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

Share

1 thought on “CA banne ke liye konsa Subject lena chahiye”

Leave a Comment

x