सीसैट क्या है – CSAT Kya Hai फुल फॉर्म, सिलेबस

Last updated on November 5th, 2023 at 12:50 pm

साथियों क्या आप जानना चाहते हैं CSAT Kya Hai सीसैट का नाम तो आपने सुना ही होगा.

यदि आप देश की सबसे बड़ी परीक्षा यानी की UPSC की तैयारी कर रहे हैं।

तो आपको CSAT Kya Hai इसके बारे में जानकारी तो होनी ही चाहिए.

तो आज हम इसी टॉपिक पर यानी कि CSAT Kya Hai इसके बारे पूरी जानकारी बताएंगे.

साथियों यह एक परीक्षा होती हैं जो UPSC परीक्षा का ही एक भाग होती हैं।

जो प्रमुख रूप से अभ्यर्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा IPS जैसी पोस्ट्स के लिए UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा भर्तियां की जाती है।

UPSC के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा कंडक्ट की जाती है

अगर आप IAS या IPS जैसी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं तो आपको सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है.

अब ऐसे में कुछ लोगों के मन में सीसैट को लेकर सवाल उठते हैं

और वह सोचते हैं कि आखिरकार CSAT Kya Hai (सीसैट क्या है)

और इसके अंतर्गत क्या क्या आता है ? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इसी के बारे में ही बताने जा रहे हैं कि सीसैट होता क्या है?

(CSAT Kya Hai) और इसको कैसे पार किया जा सकता हैं। आइए जानते है सीसैट के बारे में शुरू से लेकर लास्ट तक पूरी जानकारी।

साथियों सबसे पहले जान लेते हैं कि CSAT Kya Hai और यह किसे कहा जाता है।

तो सीसैट को समझने के लिए सबसे पहले आपको UPSC के परीक्षा पैटर्न को समझना होगा।

CSAT Kya Hai – सीसैट क्या होता है?

जीएस 2 का यह जो दूसरा पेपर है इसे ही सीसैट कहा जाता है।

General Studies 2 यानी की GS 2 का यह जो दूसरा पेपर है इसे ही सीसैट कहा जाता है।

इस पेपर को ही Civil Services Aptitude Test कहते हैं

जब तक आप यह नही समझ जाते कि UPSC में परीक्षा

किस तरह से आयोजित करवाई जाती हैं तब तक आप सीसैट को भी नही ठीक से नहीं समझ पाएंगे।

तो आइए UPSC परीक्षा पैटर्न के जरिये समझते हैं कि यह सीसैट क्या होता है?

तो दोस्तों UPSC परीक्षा भारत सरकार के द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती हैं

जिसमें देश के सर्वोच्च अधिकारी जैसे – IAS, IPS,IFS, चुने जाते हैं।

इसके लिए UPSC तीन चरणों में परीक्षाओं का आयोजन करवाती हैं

या तो आप यह कहे कि UPSC में अपना चयन करवाने के लिए 3 तरह के एक्जाम से सामना करना पड़ता हैं। और उन्हे पास करना होता है.

UPSC Civil Services

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
Main Exam (मुख्य परीक्षा)
Interview /Personality test (साक्षात्कार)

UPSC परीक्षा में पास होने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देना होता हैं।

इस परीक्षा में सभी तरह के प्रश्न बहु विकल्पीय होते हैं जिसमें से एक का चयन आपको करना होता हैं। Preliminary Exam यानी कि प्रीलिम्स मे आपको दो पेपर देने होते हैं –

1• General Studies 1
2• General Studies 2 ( CSAT)

इसमें दूसरा पेपर होता है General Studies 2 ( CSAT) यानी की GS 2 का यह जो दूसरा पेपर है General Studies 2 ( CSAT) इसे ही सीसैट कहा जाता है। इस पेपर को ही Civil Services Aptitude Test कहते हैं

तो इस परीक्षा में कई तरह के विषय आते हैं। पहले यह परीक्षा नही होती थी लेकिन दिन पर दिन UPSC में बढ़ती प्रतियोगिता को देखकर इसे शुरू किया गया था। अब जिस भी छात्र को UPSC में पास होना हैं तो उसे सीसैट की परीक्षा भी देनी होगी।

तो साथियों आपने जाना कि CSAT Kya Hai अब आइए जान लेते हैं कि CSAT फुल फॉर्म के बारे में.

CSAT Full Form

सीसैट का फुल फॉर्म होता है (full form of CSAT) “Civil Services Aptitude Test”

सीसैट को हिन्दी भाषा में (CSAT Full Form in Hindi) ” सिविल सेवा योग्यता परिक्षा कहा जाता है।

और इसे शोर्ट फॉर्म में सीसैट के नाम से जाना जाता हैं। इसमें आपकी तार्किक क्षमता की जांच की जाती हैं। कई तरह के विषय इस सीसैट एक्जाम में आते हैं।

CSAT Exam Pattern ( सीसैट परीक्षा का पैटर्न )

तो साथियों आपके मन में कई तरह के सवाल उठते होंगे जैसे की _ क्या सीसैट की परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग भी होती है? सीसैट की परीक्षा कितने घंटों की होती है ? कुल कितने प्रश्न होते हैं तो इन सभी सवालों के बारे में आप जानेंगे इस लिए इस आर्टिकल को CSAT Kya Hai शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़िए

General Studies 2 ( CSAT)

CSAT की परीक्षा में कुल 80 प्रश्न आते हैं। जिनमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित होते हैं


यदि आप सीसैट की परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो उसके लिए आपके नकारात्मक अंक के रूप में 33 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे।

सीसैट की परीक्षा के कुल या अधिकतम अंक 200 होते हैं।


CSAT की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं


सीसैट की परीक्षा ऑफलाइन होती हैं।


CSAT की परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में आता हैं।


CSAT में प्रश्न objective यानी की MCQ (Multiple choice Questions) पूछे जाते हैं. इसके लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

तो साथियों आपने जाना सीसैट परीक्षा पैटर्न के बारे में अब हम बात करते हैं इसके सिलेबस के बारे में

csat kya hai
csat kya hai

सीसैट परीक्षा का सिलेबस क्या है ?

1. Comprehension

2. Interpersonal skills including communication skills

3. Logical reasoning and analytical ability

4. Decision making and problem-solving

5. General mental ability

6. Basic numeracy ( इसमें numbers से संबंधित प्रश्न होते हैं, साथ ही magnitude से प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कि 10th level के प्रश्न होते हैं ).

7. Data Interpretation (Charts, graphs, tables data sufficiency इत्यादि से संबंधित प्रश्न आते हैं, जोकि 10th लेवल के प्रश्न होते हैं).

तो साथियों यदि आप सीसैट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन विषयों के बारे में अपनी जानकारी का स्तर बढ़ाना होगा।

सीसैट की परीक्षा में आपके दिमाग का ही परिक्षण लिया जाएगा

और यह देखा जाएगा कि क्या आप UPSC की मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य है या नहीं यदि आप प्रीलिम्स एक्जाम पास कर लेते हैं। तब आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें

तो साथियों General Studies से संबंधित कुछ प्वाइंट है जो आपको ध्यान रखना चाहिए

Genral Studies 2 ( CSAT )

Qualifying in Nature
Minimum Qualifying marks 33%

साथियों यह जो पेपर है क्वालीफाइंग नेचर का होता है इसको क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 33% मार्क्स लाने आवश्यक होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको दोनों पेपर देना जरुरी होता है

Conclusion – CSAT kya hai

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी CSAT kya hai पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई तो हमें कमेंट जरूर बताएं.

और ये जानकारी CSAT kya hai यानी कि सीसैट क्या होता है? अपने उन मित्रों के साथ जरूर शेयर जो UPSC की तैयारी करना चाहते हैं या CSAT का एग्जाम देना चाहते हो

और आपका कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिएगा.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

धन्यवाद।

Share

Leave a Comment

x