GNM Nursing ke baad Doctor kaise bane

Last updated on November 4th, 2023 at 07:23 pm

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि GNM Nursing ke baad Doctor kaise bane तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

GNM Nursing ke baad Doctor kaise bane

GNM नर्सिंग करने के बाद मेडिकल डॉक्टर बनने का प्रोसेस वही है जोकि

12वीं के बाद मेडिकल डॉक्टर बनने का है GNM नर्सिंग करने के बाद आप मेडिकल डॉक्टर बन सकते हैं

इसके बारे में जानने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए

कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं – डॉक्टर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं (1) मेडिकल डॉक्टर (2) पीएचडी वाले डॉक्टर

तो आइए सबसे पहले हम बात करते हैं कि जीएनएम नर्सिंग करने के बाद

आप मेडिकल डॉक्टर किस तरीके से बन सकते हैं? मेडिकल डॉक्टर , वह डॉक्टर होते हैं

जिनको बीमारियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी होती हैं यानि कि वो मरीजों का इलाज करते हैं।

GNM Nursing ke baad doctor kaise bane

जीएनएम कोर्स करने के बाद मेडिकल डॉक्टर बनने का प्रोसेस वही है जोकि

12वीं के बाद मेडिकल डॉक्टर बनने का है

अगर आपने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी से की थी

तो आप मेडिकल डॉक्टर बन सकते हैं उसके लिए आपको NEET UG एग्जाम देना होगा

और अगर आप नीट यूजी एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं

तो आप नीट काउंसलिंग के प्रोसेस में अप्लाई कर सकते हैं

और तब आपको मेडिकल कोर्स का चुनाव करना होगा जैसे कि

1. अगर आपको एलोपैथिक यानी की अंग्रेजी दवाई देखने वाला डॉक्टर बनना है तो आपको एमबीबीएस (MBBS) कोर्स चुनना होगा।

2. अगर आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना है तो आपको बीएएमएस (BAMS)

3. अगर आपको दांतो का डॉक्टर (डेंटिस्ट) बनना है तो बीडीएस (BDS)

4. अगर आपको यूनानी डॉक्टर बनना है तो बीयूएमएस (BUMS) कोर्स को चुनना होगा

5. अगर आपको होम्योपैथिक डॉक्टर बनना है तो बीएचएमएस (BHMS) कोर्स चुनना होगा।

6. अगर आपको जानवरों का डॉक्टर बनना है यानी कि पशु चिकित्सक बनना है तो BVSc & Ah कोर्स करना होगा।

एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स कंप्लीट करके इंटर्नशिप कंप्लीट करके आप डॉक्टर बन सकते हैं और अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो MD/MS कोर्स कर सकते हैं।

तो इस तरीके से आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख भी सकते हैं

मरीजों का इलाज भी कर सकते हैं अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं

या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब भी कर सकते हैं।

नीट यूजी एग्जाम देने के लिए आवश्यकताएं

1. उम्मीदवार 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

इसके अलावा 12वीं में उपस्थित (Appear) होने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

2. 12वीं में फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश यह सब्जेक्ट होने जरूरी हैं।

3. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) के मार्क्स मिलाकर कम से कम 50 परसेंट अंक होने जरूरी है। अगर आप GEN/GEN-EWS कैटेगरी के उम्मीदवार हैं

तो PCB सब्जेक्ट के मार्क्स कम से कम 50 परसेंट होनी जरूरी है

और अगर आप SC/ST/OBC/PWBD कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो PCB सब्जेक्ट के मार्क्स मिलाकर के कम से कम 40 पर्सेंट होने जरूरी है। अन्य विषयों में कम से कम पास होना जरूरी है।

4. नीट यूजी एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है।

नीट यूजी एग्जाम देने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है

मतलब कि आप किसी भी उम्र तक नीट यूजी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और डॉक्टर बन सकते हैं।

gnm nursing ke baad doctor kaise bane
gnm nursing ke baad doctor kaise bane

आइए अब हम बात करते हैं पीएचडी डॉक्टर की GNM Nursing ke baad doctor kaise bane

GNM Nursing ke baad Doctor kaise bane

अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं

यानी कि आप उसे फील्ड में बहुत अधिक नॉलेज प्राप्त बनना चाहते हैं

और अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखना चाहते हैं तो आप पीएचडी करके डॉ लिख सकते हैं

लेकिन ध्यान रहे पीएचडी करके आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं लेकिन मरीजों का इलाज नहीं कर सकते हैं एक एमबीबीएस डॉक्टर की तरह।

पीएचडी डॉक्टर बनने के लिए आपको जीएनएम नर्सिंग करने के बाद

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स करना होगा उसके बाद

एमएससी नर्सिंग और उसके बाद आप पीएचडी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं

और पीएचडी नर्सिंग कंप्लीट करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं। पीएचडी नर्सिंग करने के बाद नर्सिंग प्रोफेसर या लेक्चरर भी बन सकते हैं।

या फिर आप रिसर्च की फील्ड में भी जा सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

NEET Exam के बारे में पूरी जानकारी

Conclusion – GNM Nursing ke baad doctor kaise bane

तो साथियों यह थी GNM Nursing ke baad doctor kaise bane

से संबंधित जानकारी आपको पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

और अगर आप का कोई सवाल अथवा हमारे लिए सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

Share

Leave a Comment

x