ICU kya hota hai – आईसीयू की फुल फॉर्म

Last updated on November 4th, 2023 at 08:16 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि ICU kya hota hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

ICU kya hota hai

आईसीयू का पूरा नाम इंटेंसिव केयर यूनिट यानी कि गहन देखभाल इकाई होता है।

ICU अस्पताल यानि कि हॉस्पिटल के विशेष वार्ड होते हैं, जहां पर गंभीर रूप से बीमार लोगों को रखा जाता है जिससे उनके स्वास्थ्य (हेल्थ) पर करीब से नजर रखी जा सके और उनकी हेल्थ जल्द से जल्द बेहतर हो सके।

आईसीयू में मरीजों की संख्या कम होती है और मेडिकल स्टाफ की संख्या ज्यादा होती है ऐसा इसलिए होता है जिससे कि

जरूरत पड़ने पर हर मरीज का पर्याप्त ध्यान रखा जा सके और आईसीयू में मरीजों के बेहतर देखभाल यानी की गहन निगरानी के लिए बहुत सारे तकनीकी चिकित्सकीय उपकरण लगे होते हैं।

जब मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर हो जाता है और उनको गहन देखभाल (Intensive Care) में रहने की आवश्यकता नहीं होती है

तब उन्हें एक अलग वार्ड या सामान्य वार्ड (General Ward) में भेज दिया जाता है यानी कि Transferred कर दिया जाता है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए (ICU kya hota hai)

डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

ICU Full Form in Medical | आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईसीयू का फुल फॉर्म इंटेंसिव केयर यूनिट (Intensive Care Unit) होता है जिसे हिंदी में ‘गहन देखभाल इकाई’ कहते हैं। आईसीयू को कई बार महत्वपूर्ण देखभाल इकाइयां (Critical Care Units) या गहन चिकित्सा विभाग भी कहते हैं।

आईसीयू रूम क्या होता है? – ICU Room kya hota hai

अस्पताल का एक ऐसा कमरा या रूम जहां पर गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रखा जाता है जहां पर उन्हें गहन देखभाल की सुविधा प्रदान की जाती है।

उस रूम में मरीजों की संख्या कम होती है और मेडिकल स्टाफ यानी कि आईसीयू कर्मचारी ज्यादा होते हैं जिससे कि सभी मरीजों का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जा सके और उन्हें आवश्यक देखभाल और उपचार प्रदान किया जा सके।

जिससे वह जल्द से जल्द अपनी सामान्य अवस्था में आ सके यानी कि जल्द से जल्द ठीक हो सके। जब रोगी की हालत सामान्य अवस्था में आने लगती है तब उन्हें एक अलग वार्ड या फिर सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाता है वहां पर उनका इलाज होता है।

ये भी पढ़े AIIMS क्या होता है?

लोगों के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

मरीज को आईसीयू में क्यों रखा जाता है?

गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति या मरीज को आईसीयू में इसलिए रखा जाता है जिससे कि मरीज को बहुत अच्छी देखभाल मिल सके क्योंकि आईसीयू में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ होता है

और आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण होते हैं जिनकी सहायता से मरीज की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जाती हैं और आवश्यक इलाज किया जाता है।

आईसीयू में क्या किया जाता है?

आईसीयू में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति या ऑपरेशन व ट्रॉमा के मरीजों की गहन देखभाल और उपचार किया जाता है। इस वार्ड में बीमारी के हिसाब से न्यूरो ,सर्जिकल व मेडिकल आईसीयू अलग-अलग होते हैं।

ऐसे में इनके लिए अलग-अलग मशीनें और चिकित्सा होती है।

अस्पताल में आईसीयू से क्या मतलब है?

अस्पताल में आईसीयू से मतलब है अस्पताल के ऐसे वार्ड या यूनिट से, जहां पर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की बेहतर देखभाल और इलाज किया जाता है।

ICU kya hota hai ये जानकारी आपको पसंद आए तो Article जरूर शेयर कीजिए

आई सी यू का पूरा नाम क्या है in Hindi?

ICU का पूरा नाम इंटेंसिव केयर यूनिट (Intensive Care Unit) होता है जिसे हिंदी में ‘गहन देखभाल इकाई’ कहते हैं।

आईसीयू और एचडीयू में क्या अंतर है?

ICU और एचडीयू वार्ड में यह अंतर है आप समझने का प्रयास कीजिए –

अस्पताल का आईसीयू वह वार्ड या यूनिट होता है, जहां पर बहुत गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रखा जाता है जबकि एचडीयू यानि High Dependency Unit अस्पताल का वह यूनिट होता है

जहां पर जनरल वार्ड की अपेक्षा विशेष मेडिकल इक्विपमेंट्स और विशेष मेडिकल टीम भी होती है।

इस वार्ड में आईसीयू वार्ड की अपेक्षा कम गंभीर मरीजों को रखा जाता है।

इस वार्ड यानी कि HDU वार्ड की लोकेशन ICU वार्ड के नजदीक होती है

जिससे कि HDU वार्ड में भर्ती मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने पर

उसे तुरंत आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जा सके और उस मरीज को गहन देखभाल और उपचार प्रदान किया जा सके।

सामान्य अस्पताल और विशेष अस्पताल में क्या अंतर है?

एक सामान्य अस्पताल वह अस्पताल होता है, जहां पर सामान्य बीमारियों का उपचार किया जाता है।

जो कि किसी विशेष बीमारियों या रोगियों के उपचार करने में

विशेषज्ञता यानि कि Specialisation नहीं रखता है।

एक विशेष या विशिष्ट अस्पताल वह अस्पताल होता है,

जहां पर मुख्य रूप से पुरानी या लंबी अवधि की बीमारी,

चोट या दुर्बलता वाले व्यक्तियों की विशेष देखभाल और उपचार की व्यवस्था होती है।

आईसीयू में मरीज कितने समय तक रह सकता है?

आईसीयू में मरीज को कितने समय तक रखना है यह निर्भर करता है

उस मरीज के स्वास्थ्य यानी कि हेल्थ पर।

मान लीजिए अगर एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति आईसीयू में 5 से 6 घंटे या फिर

10 से 12 घंटे बेहतर देखभाल और उपचार प्राप्त करने पर वह नॉर्मल स्थिति में आ जाता है

तो ऐसे में उसे एक अलग वार्ड या जनरल वार्ड में भेज दिया जाता है।

और अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है तब उस मरीज को और अधिक समय तक आईसीयू में रखा जा सकता है।

आईसीयू वार्ड यानी कि इंटेंसिव केयर यूनिट वार्ड में काम करने वाले कई लोगों ने

आईसीयू में कुछ मरीजों को 6 महीने से ज्यादा और 1 साल तक देखा है।

मतलब कि कहना साफ है आईसीयू में मरीज को कितने समय तक रखा जाना चाहिए यह निर्भर करता है मरीज के स्वास्थ्य पर।

ICU kya hota hai ये जानकारी आपको पसंद आए तो Article जरूर शेयर कीजिए

आईसीयू के बाद मरीज कहां जाते हैं?

आईसीयू के बाद, मरीज को आमतौर पर अस्पताल से छुट्टी मिलने से

पहले कम से कम कुछ और दिन अस्पताल में रहना होता है जहां पर देखभाल और इलाज होता है।

आईसीयू के बाद किसी अलग वार्ड या सामान्य वार्ड में रखा जाता है।

किसी व्यक्ति को आईसीयू में कब ले जाया जाता है?

किसी व्यक्ति को आईसीयू में तब ले जाया जाता है जब उस व्यक्ति की हालत काफी गंभीर होती है

मतलब कि वह काफी गंभीर रूप से बीमार होता है

और उसे काफी गहन देखभाल की जरूरत होती है।

ICU kya hota hai आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

आईसीयू तकनीशियन क्या है?

आईसीयू तकनीशियन या टेक्नीशियन वह होता है जोकि आईसीयू वार्ड के टेक्नीशियन की जिम्मेदारी निभाता है।

इसके लिए स्टूडेंट्स आईसीयू टेक्नीशियन कोर्स की पढ़ाई करते हैं और नॉलेज प्राप्त करते हैं।

इंटरनेट स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीयू में भर्ती मरीजों को

अन्य आवश्यक जांच के लिए आईसीयू से बाहर निकलना उचित नहीं रहता इसलिए आईसीयू कक्ष में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड, पोर्टेबल X-Ray मशीन जरूरी होता है।

इसके अलावा 24 घंटे मरीजों की निगरानी के लिए प्रत्येक बेड पर एक-एक टेक्नीशियन की भी आवश्यकता होती है।

ICU kya hota hai

Conclusion – ICU kya hota hai

तो साथियों हमने इस आर्टिकल में ICU kya hota hai से संबंधित पूरी जानकारी आप तक शेयर की है।
तो साथियों हम उम्मीद करते हैं ICU kya hota hai आपके लिए जानकारी उपयोगी

साबित हुई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

Share

Leave a Comment

x