IPS ke liye kitne Percentage chahiye – 10th,12th,Graduation

Last updated on February 3rd, 2024 at 10:28 pm

साथियों क्या आप एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और आपका सवाल यह है की IPS ke liye kitne percentage chahiye तो आप एक दम सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

क्योंकि हमने इस आर्टिकल में IPS ke liye kitne percentage chahiye की पूरी जानकारी शेयर की है?

IPS Full Form “Indian Police Service” होता है जिसे हिंदी में “भारतीय पुलिस सेवा” के नाम से जाना जाता है।

जैसा कि हम सब जानते हैं की आईपीएस की तैयारी करना इतना आसान नहीं है

यह भारत की सभी परीक्षाओं में से कठिन परीक्षा है.

यदि आपका सपना IPS ऑफिसर बनने का है तो उसके लिए आपको

10th, 12th से ही तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए।

आइए बात करते हैं तो चलिए साथियों बात करते हैं अपने मुख्य टॉपिक IPS ke liye kitne percentage chahiye के बारे में.

IPS ke liye kitne percentage chahiye

आईपीएस के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम पास होना जरूरी है

ग्रेजुएशन में 50 पर्सेंट हैं या 60 परसेंट है या 70 परसेंट है या 80 परसेंट हैया फिर इससे भी ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है आप एग्जाम दे सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम यानी कि आईपीएस की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन में

कम से कम पास होना जरूरी है वैसे अगर ग्रेजुएशन में 50 पर्सेंट हैं या 60 परसेंट हैं

या 70 परसेंट है या 80 परसेंट है या फिर इससे भी ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है आप एग्जाम दे सकते हैं।

यदि आप UPSC Civil Services Exam देने की सोच रहे हैं तो

आप के पास बैचलर डिग्री यानी कि ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

और ग्रेजुएशन आपने चाहें किसी भी स्ट्रीम में किया है तो आप UPSC IPS एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 और ग्रेजुएशन डिग्री में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए यह हमने नीचे बताया है आप पढ़ लीजिए

आईपीएस बनने के लिए 10th में कितने परसेंटेज चाहिए?

अक्सर स्टूडेंट सवाल करते हैं कि आईपीएस बनने के लिए कक्षा 10 में कितने मार्क्स चाहिए? तो इसका जवाब है कम से कम पासिंग मार्क्स।

मतलब कि अगर आपकी कक्षा 10 की मार्कशीट पर पास (Passed) लिखा हुआ है तब भी आप आगे चलकर के यूपीएससी एग्जाम दे सकते हैं।

वैसे अगर आपके 40 परसेंट या 50 परसेंट 60 परसेंट या 70, 80, 90 या फिर उससे भी ज्यादा मार्क्स है

तो आप निश्चित यूपीएससी एग्जाम दे पाएंगे।

अगर आप कक्षा 10 का बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं तो आप अपनी तरफ से अधिक से अधिक मार्क्स लाने की कोशिश करें।

IPS banne ke liye 12th me kitne percentage chahiye

यहां पर सवाल ही आता है कि आईपीएस बनने के लिए 12वीं में कितने पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए? तो इसका भी वही जवाब है कि कम से कम आप 12वीं में पास होने चाहिए।

12वीं आपने किसी भी सब्जेक्ट से की है चाहे साइंस आर्ट्स या फिर कॉमर्स आप यूपीएससी एग्जाम दे सकते हैं। अगर आप 12वीं का बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं तो आप अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करें।

अगर फिर भी कम मार्क्स आते हैं तब आपको परेशान नहीं होना है लेकिन 12वीं में कम से कम पास होना जरूरी है इस चीज को ध्यान रखिएगा।

IPS के लिए ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स होने चाहिए

ग्रेजुएशन में यानि कि बैचलर डिग्री में कम से कम पास होना जरूरी है

आईपीएस बनने के लिए तो यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम यानी कि

आईपीएस की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन में यानि कि बैचलर डिग्री में कम से कम पास होना जरूरी है

वैसे अगर ग्रेजुएशन में 50 पर्सेंट हैं या 60 परसेंट है या 70 परसेंट है या 80 परसेंट है या फिर इससे भी ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है आप एग्जाम दे सकते हैं।

इसलिए आप अपनी स्नातक की डिग्री बहुत अच्छे से पूरी करें ताकि आप आईपीएस की परीक्षा भी अच्छे से दे सके और आप के अच्छे अंक भी आ सके।

स्नातक की डिग्री में आपको बहुत विषयों को पढ़ाया जाता है और IPS की परीक्षा में इन विषयों से भी प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

यदि आपने मेहनत और लगन से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है तो आप IPS का एग्जाम भी अच्छे से दे सकते हैं।

यहां पर आपके मार्क्स मैटर नहीं करते बल्कि आप UPSC Civil Services एग्जामिनेशन में

और इंटरव्यू में कैसा आप प्रदर्शन करते हैं। उसी के स्कोर के आधार आपका सिलेक्शन होता है।

IPS ke liye kitne percentage chahiye Video

IPS ke liye kitne Percentage chahiye

तो साथियों आप IPS ke liye kitne Percentage chahiye अच्छे से समझ गए होंगे

अब आइए थोड़ी सी जानकारी यह भी जान लेते हैं कि 12th के बाद आईपीएस ऑफिसर की तैयारी कैसे करें?

12वीं के बाद IPS की तैयारी कैसे करें ?

साथियों अगर आप 12वीं के बाद आईपीएस बनने की तैयारी करना चाहते हैं

तो आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स जैसे कि बीए बीएससी बीकॉम

या फिर भी बी टेक या फिर किसी अन्य बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए

और साथ में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

क्योंकि जब आपकी पहले से तैयारी जबरदस्त होगी तो फिर सलेक्शन में दिक्कत नहीं होगी।

इसलिए आप को पहले से ही अच्छे तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

और यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है तो नीचे दो आर्टिकल के लिंक दिए गए हैं

आप उन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं उनमें पूरी जानकारी दी गई है।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

यूपीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर kaise bane

Conclusion

In Conclusion तो साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने IPS ke liye kitne Percentage chahiye

के बारे में पूरी जानकारी दी है।

आशा करते हैं आपको ये आर्टिकल जानकारी IPS ke liye kitne Percentage chahiye

पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो की आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं।

और यदि आप का इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइए।

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

Share

1 thought on “IPS ke liye kitne Percentage chahiye – 10th,12th,Graduation”

Leave a Comment

x