Kya BSc Nursing Ladke Bhi kar sakte hain

Last updated on November 4th, 2023 at 07:18 pm

तो साथियों क्या आपका यह सवाल है कि Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain और यदि आप अपना भविष्य मेडिकल सेक्टर में बनाना चाहते हैं

तो आपको जरुर जानना चाहिए कि Kya BSc Nursing ladke bhi kar sakte hain

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से यही बताने वाले हैं कि Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain और

इसके साथ – साथ अन्य प्रश्न जैसे – कि अगर आप नर्स बनना चाहते हैं या फिर बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं।

तो इससे जुड़े हुए अन्य सवाल जैसे – बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है ?

इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, गवर्नमेंट जॉब प्रोफाइल, सैलरी कितनी मिलती है? बीएससी नर्सिंग के सिलेबस से जुड़ी भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करेंगे.

तो साथियों Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain को जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि बीएससी नर्सिंग क्या होता है?

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के टाइम में डॉक्टर की बहुत ज्यादा मांग है ? क्योंकि दिन प्रतिदिन लोगों का खान-पान और रहन-सहन बदलता जा रहा है जिससे कि अधिक बीमारियां भी बढ़ रही हैं।

बीमारियों के बढ़ने के कारण डॉक्टर की आवश्यकता तो ही है.

और इसलिए मेडिकल क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर हजारों रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।

और यदि आप मेडिकल लाइन से जुड़ा हुआ कोई भी कोर्स करते हैं तो आप को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में कहीं ना कहीं जॉब जरूर मिल सकती है।

BSc Nursing Kya hota Hai – बीएससी नर्सिंग क्या है?

बीएससी का मतलब Bachelor of Science यानी कि नर्सिंग के क्षेत्र में बैचलर डिग्री हासिल करना बीएससी नर्सिंग है।

बीएससी नर्सिंग 4 साल का अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स होता है। और यह 8 सेमेस्टर का होता है।

इस कोर्स में स्टूडेंट को मेडिकल से जुड़ी और नर्सिंग से जुडी हुई सभी जानकारियां दी जाती है।

बीएससी नर्सिंग करने के लिए अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।

B.Sc Nursing Kya hai ? तो दोस्तों हम आपको बताते चलें कि बीएससी नर्सिंग दो प्रकार का होता है। 1• बीएससी नर्सिंग जो कि 4 साल का कोर्स होता है।

2• पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग यह 2 साल का कोर्स होता है। बीएससी नर्सिंग कोर्स साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी के स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता के रूप में कुछ टॉपिक का ध्यान रखना होता है। जैसे – कि स्टूडेंट के इंटर में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। और कैंडिडेट बायोलॉजी का छात्र होना चाहिए।

बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन मेरिट के अनुसार या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। आप ANM करने के बाद नर्सिंग के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर सकते हो

आइए अब बात करते हैं अपने मुख टॉपिक Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain के बारे में –

Kya BSc Nursing ladke bhi kar sakte hain

हां, बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के व लड़कियां दोनो ही कर सकते हैं। लेकिन इस कोर्स को ज्यादातर फीमेल कैंडिडेट ही करती है। क्योंकि लड़कियां ही अधिकतर नर्स बनने की सोचती हैं। ले

किन यदि मेल कैंडिडेट इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो वह भी बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं जो कि बहुत सारे कॉलेजों के द्वारा कराया जाता है।

तो साथियों आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना BSc nursing Kya hota Hai और Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain के बारे में

Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain video

Kya BSc Nursing Ladke Bhi kar sakte hain

2 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स 2 वर्ष का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में अंतर कोर्स की अवधि और योग्यता का है।

Post बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के द्वारा आपके लिए मेडिकल क्षेत्र में बहुत से अनेक जॉब विकल्प है जैसे – कि स्टाफ नर्स, नर्सिंग अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स, औद्योगिक नर्स, नर्सिंग सेवा प्रशासक, मिलिट्री नर्स, नर्सिंग निदेशक आदि।

पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स ग्रेजुएट का औसत वेतन उनके जॉब पोजीशन, स्किल और एक्सपीरियंस के अनुसार ₹2 लाख से ₹5लाख तक होता है।

BSc Nursing के लिए योग्यताएं क्या है ?

1. बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12th पास होना चाहिए।

2. बीएससी नर्सिंग वही स्टूडेंट कर सकते हैं, जो साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी व अंग्रेजी सब्जेक्ट से हों।

3. बीएससी नर्सिंग करने के लिए स्टूडेंट के इंटर के बोर्ड एग्जाम में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

4. बीएससी नर्सिंग करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है – जिसमें कैंडिडेट की आयु कम से कम 17 वर्ष से 35 साल के बीच होनी चाहिए और वहीं कुछ कैटेगरी के हिसाब से आयु सीमा में कैंडिडेट को छूट भी दी जाती है।

5. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास GNM सर्टिफिकेट होना चाहिए।

भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे – टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल के और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा।

Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

बीएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है?

BSc nursing ka syllabus विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लगभग समान ही होता है। कॉलेज के अनुसार थोड़ा बहुत अंतर सिलेबस में हो सकता है –

बीएससी नर्सिंग सिलेबस 1st ईयर

1. Anatomy and Physiology – शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
2. Nutrition and Biochemistry – पोषण और जैव रसायन
3. Nursing Foundation – नर्सिंग फाउंडेशन
4. Physiology – शरीर क्रिया विज्ञान
5. Introduction to Computers – कंप्यूटर का परिचय
6. Microbiology – सूक्ष्म जीव विज्ञान
7. English – अंग्रेज़ी

बीएससी नर्सिंग सिलेबस 2nd ईयर

1. Sociology – समाज शास्त्र
2. Medical Surgical Nursing-I – मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग I
3. Pharmacology, Pathology and Genetics – फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
4. Community Health Nursing-I – सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-I
5. Communicational and Educational Technology – संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी

बीएससी नर्सिंग सिलेबस 3rd ईयर

1. Medical Surgical Nursing-II – मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग- II
2. Child Health Nursing – बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
3. Mental Health Nursing – मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
4. Nursing Research and Statistics – नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी

5. English Communication and Soft Skills : अंग्रेजी संचार और सॉफ्ट कौशल

बीएससी नर्सिंग सिलेबस फाइनल ईयर

1. Midwifery and Obstetric Nursing – मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग
2. Community Health Nursing – सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
3. Management of Nursing Services and Education – नर्सिंग सेवाओं और शिक्षा का प्रबंधन
4. Environment Study – पर्यावरण अध्ययन

यह भी पढ़ेंINC के नए सिलेबस के अनुसार बीएससी नर्सिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब में प्रोफाइल

बीएससी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब विभिन्न प्रकार के पदों पर कर सकते हैं। कुछ जॉब प्रोफाइल्स के नाम नीचे आर्टिकल में दिए गए हैं –

1. Nurse – नर्स
2. Staff Nurse – स्टाफ नर्स
3. Senior Nurse – वरिष्ठ नर्स
4. Nursing Superintendent – नर्सिंग अधीक्षक
5. Patient Care Coordinator – रोगी देखभाल समन्वयक
6. Paediatric Nurse – बाल चिकित्सा नर्स
7. Nursing Supervisor – नर्सिंग पर्यवेक्षक
8. Medical Record Technician – मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन
9. Assistant Nursing Superintendent – सहायक नर्सिंग अधीक्षक इत्यादि।

बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?

तो साथियों हम आपको बता दें सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सों की सैलरी अलग-अलग होती है और अगर आपने BSc Nursing का कोर्स किया है. तो शुरुआती तौर पर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में 12 से ₹15000 प्रति माह सैलरी होती है।

और जैसे-जैसे आपके काम करने का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है तो आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। अब वो आपकी सैलरी 10 हजार, 20 हजार 30 हजार इससे भी अधिक हो सकती है। धीरे-धीरे आपकी सैलरी लाखों तक भी जा सकती है।

क्या बीएससी नर्सिंग लड़के भी कर सकते हैं?

हां, BSc नर्सिंग कोर्स लड़के व लड़कियां दोनो ही कर सकते हैं।

In Conclusion तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको Kya BSc nursing ladke bhi kar sakte hain आप अच्छे से समझ गए होंगे और इसके साथ ही आपने BSc Nursing से जुड़े हुए अनेक सवालों के बारे में भी जाना. और अगर आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताइए.

Finally अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं.

धन्यवाद !

Share

2 thoughts on “Kya BSc Nursing Ladke Bhi kar sakte hain”

  1. सामान्य वर्ग की लड़कियों के लिए कॉलेज की तरफ से कोई सुविधा मिलती है हॉस्टल की सुविधा में क्या सरकार की तरफ से और कॉलेज की तरफ से राहत के रूप में क्या कोई सहयोग मिलता है

    Reply
    • शायद नहीं

      सामान्य सुविधाएं उपलब्ध हैं जो अन्य उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं

      Reply

Leave a Comment

x