Lab Technician kaise bane- कोर्स की फीस,सब्जेक्ट और सैलरी

Last updated on November 5th, 2023 at 04:26 pm

साथियों आज के इस आर्टिकल में Lab Technician Kaise bane इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं। क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट का सवाल होता है Lab Technician Kaise bane

मेडिकल लैब टेक्नीशियन हेल्थकेअर इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर कोर्स है। क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के कारण खान- पान और रहन- सहन आदि में काफी बदलाव आ गया है।

जिसके कारण ऐसा वातावरण में परिवर्तन हो चुका है कि नई – नई बीमारियां फैल रही हैं. जिनका उपचार भी काफी कठिन होता जा रहा है।

साथियों ऐसे में होता क्या है व्यक्ति अपने आप को चाहें कितना भी स्वस्थ रखने का कितना प्रयास करें लेकिन कोई न कोई बीमारी आ ही जाती है।

अक्सर डॉक्टर भी कभी – कभी नहीं समझ पाते हैं कि इस व्यक्ति को क्या बीमारी है।

ऐसे में मेडिकल लैब टेकनीशियन काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

वह रोगों की जानकारी के लिए रोगियो की जांच करता है। जिसके द्वारा बीमारीं की (रिपोर्ट) सटीक जानकारी मिल जाती है, कि किस पेशेंट को कौन सी बीमारी हैं।

ताकि डॉक्टर सही तरह से उस रोग का इलाज कर सके।

साथियों अगर हेल्थ सेक्टर में आपकी रुचि है। और आपको जांचे, परीक्षण करना अच्छा लगता है। तो फिर लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician) आपके लिए अच्छा कोर्स है।

तो साथियों यदि आप अगर लैब टेकनीशियन कोर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल में आप Lab Technician Kaise bane के बारे में जानेंगे.

क्योंकि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम आपको लैब टेकनीशियन कोर्स के बारे में हर तरह की जानकारी दें।

जिससे आपके मन मे Lab Technician Kaise bane से संबंधित कोई भी डाउट न रहें। तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं –

लैब टेक्नीशियन कोर्स क्या है?

मेडिकल फील्ड में आने वाला Lab Technician Course पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत रखा गया है। जिसे Clinical Science Course भी कहा जाता है। जो की 3 साल और 6 माह का होता है।

जिसमें 6 माह की इंटर्नशिप भी शामिल है। जो केवल Biology, Physics and chemistry आदि Subjects के साथ 12वीं कक्षा को पास करने वाले छात्र कर सकते है। या फिर कोई भी अभ्यर्थी Graduation करने के बाद कर सकता है।

और यह एक ऐसा कोर्स है, जिसमें Admission लेने के लिए किसी भी तरह का Entrance Exam देने की आवश्यकता नही है। यानि कि आप डायरेक्ट किसी भी कॉलेज में Admission ले सकते है।

आइए साथियों अब बात करते हैं कि लैब टेक्नीशियन कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

लैब टेक्नीशियन के कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट

माइक्रोबायोलॉजी
बायोकेमिस्ट्री
फार्माकोलॉजी
स्टेटिस्टिक्स
कम्युनिटी मेडिसिन
फिजियोलॉजी
एनाटोमी
पैथोलॉजी

तो साथियों इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को Microbiology, Biochemistry, Pharmacology, Statistics आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। साथ ही कैंडिडेट्स को Blood testing और अन्य सभी का प्रैक्टिकल भी कराया जाता है।

Lab Technician kaise bane

12वीं बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करें।

BMLT या DMLT कोर्स करें।

पढ़ाई पूरी करके प्रैक्टिकल नॉलेज ले।

साथियों जो भी कैंडिडेट्स पैथोलॉजी में मेडिकल लैब टेकनीशियन बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका इंटरेस्ट मेडिकल फील्ड, रिसर्च, जांच और परीक्षण में होना चाहिए।

इसके बाद आप Medical Lab Technician का कोर्स कर सकते है.

लैब टेकनीशियन में भी कई तरह के कोर्स होते हैं जैसे – Certificate, Diploma, Degree आप अपनी रुचि, समय और बजट के हिसाब से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं।

कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी भी पैथोलॉजी में इंटर्नशिप करनी चाहिए।

और जब आप इंटर्नशिप पूरी करने के बाद किसी हॉस्पिटल या लेबोरेटरी में नौकरी करने के लिए जाते हैं तो लैब टेकनीशियन के काम के बारे में सही जानकारी हो जाती है।

इसके बाद आप किसी भी पैथोलॉजी में Medical Lab Technician के रूप में काम कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करतें हैं की आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Lab Technician kaise bane आइए अब जान लेते हैं की इसके लिए क्या योग्यताएं होती है

लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए पात्रता

लैब टेक्नीशियन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यताएं पूरी करनी होगी।

10वीं पास होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है।

अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन हेतु फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास करना जरूरी है।

पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के लिए ग्रेजुएशन में आपके 50% से लेकर के 60% पास होने चाहिए।

साथियों अगर आपको यह जानकारी Lab Technician Kaise bane अच्छी लगे तो अपने Dosto के साथ Share जरूर करिए।

मेडिकल लैब टेकनीशियन करियर स्कोप

साथियों अगर आप लैब टेकनीशियन का कोर्स करना चाहते है, तो इसमे रोजगार की कमी नही है। आज के समय मे सबसे ज्यादा ध्यान लोग अपनी स्वास्थ्य पर देते है।

छोटी से छोटी बीमारीं में डॉक्टर सबसे पहले जांच कराने को बोलते है और यह ठीक भी है।

कम से कम ये तो पता चल जाता है कि क्या प्रॉब्लम है। इसी वजह से अनेक पैथोलॉजी भी खुल रही हैं। लगभग हर हॉस्पिटल में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट होता है।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत से पैथोलॉजी सेंटर है। आप इनमें से कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आजकल तो पैथोलॉजी की संख्या इतनी ज्यादा है कि आपको नौकरी के लिए ज्यादा भटकना नही होगा।

अगर आप नौकरी नही करना चाहते है, तो खुद का भी पैथोलॉजी खोल सकते है। इस तरह आप Medical Lab Technician के तौर पर शानदार करियर बना सकते हैं।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

मेडिकल लैब टेकनीशियन कोर्स

साथियों लैब टेकनीशियन के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध है, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी मे भी एडमिशन ले सकते हैं। जैसे-

Certificate course in Medical Lab Technician (CMLT)

Diploma in Medical Lab Technician (DMLT)

Bachler in Medical Lab Technician (BMLT)

सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लैब टेकनीशियन (CMLT)

ये लैब टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स होता है। इसकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक होती है। कोई भी स्टूडेंट्स जो 10वीं पास वह इस कोर्स को कर सकता है।

इसकी फीस लगभग 30 हजार से लेकर 50 हजार तक होती है।

डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेकनीशियन (DMLT)

यह डिप्लोमा कोर्स है। इसकी अवधि 2 वर्ष होती हैं। इसके लिए आप 12वीं साइंस subject से पास हों तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसकी फीस 30 हजार से 50 हजार तक होती है।

बैचलर इन मेडिकल लैब टेकनीशियन (BMLT)

यह कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता है। इसकी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। इसके लिए आप 12वीं साइंस बिषय से पास हो.

साथियों अगर आप को यह जानकारी Lab Technician Kaise bane अच्छी लगे तो अपने उन के साथ जरूर करिए।

मेडिकल लैब टेकनीशियन (MLT) के कार्य

मेडिकल लैब टेक्निशियन किसी भी बीमारी की पहचान करने के लिए सैम्पल लेकर जांच करते है। जिसके आधार पर डॉक्टर रोगी का ट्रीटमेंट करते हैं।

लैब टेक्नीशियन बॉडी फ्लूड्स, Tissue, बल्ड टाइपिंग, ह्यूमन बॉडी का cells काउंट करना, माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस आदि जांचे करके उनका विश्लेषण करते हैं।

लैब टेक्नीशियन, सैम्पल लेना, टेस्ट करना, रिपोर्ट बनाना और डॉक्यूमेंट संभालकर रखना आदि काम करते हैं।

तो चलिए साथियों यह भी जान लेते हैं कि जब आप एक लैब टेक्नीशियन बन जाते हैं तो फिर आपको कौन सी जॉब मिलती हैं.

लैब टेक्नीशियन कोर्स के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी?

लैब टेक्नीशियन का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी सरकारी या निजी कम्पनी या संस्था में नौकरी पा सकते है।

1. लेबोरेटरी इनफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट
2. डिप्टी क्वालिटी मैनेजर
3. असिस्टेंट प्रोफेसर
4. मेडिकल लेबोरेटरी साइंटिस्ट
5. लैब टेक्नीशियन
6. ट्रेनर
7. लैब असिस्टेंट
8. लैब कंसल्टेंट
9. लैब सुपरवाइजर
10. लेबोरेटरी इन-चार्ज

मेडिकल लैब टेक्नीशियन किन क्षेत्रों में काम करते हैं-

माइक्रोबायोलॉजी

ब्लड बैकिंग

हेमाटोलॉजी

इम्यूनोलॉजी

साइटोटेक्नोलॉजी

मोलीक्यूलर बायोलॉजी

क्लिनिकिल केमिस्ट्री

लैब टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

शुरुवात में सैलरी ₹12000 से लेकर के ₹14000 तक होती है.
वंही आपको 3 से 5 साल का अनुभव होने के बाद 20 से 30 हजार रुपये तक हो जाती है।

हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि आपको हर जगह यही सैलरी मिलेगी। कुछ जगह पर यह सैलरी कम या फिर ज्यादा हो सकती है।

जब आपको कार्य का अनुभव अधिक हो जाता है, तब आपकी कंपनी या फिर लेबोरेटरी सैलरी बढ़ाती है।

खास बात यह है कि अगर आप अच्छा एक्सपीरियंस इस फील्ड में प्राप्त कर लेते हैं तो आगे चल कर के आप विदेशों में भी जाकर के काम कर सकते हैं। कुछ लैबोरेट्री और कंपनी तो ऐसी है कि, जो खुद अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को विदेश में काम करने के लिए भेजती हैं।

अगर आप कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी एक्सपर्ट पैथोलॉजिस्ट को रख कर के अपनी खुद की पैथोलॉजी लैबोरेट्री भी ओपन कर सकते हैं।

Medical Lab Technician कोर्स कंहा से करें

1 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, इंदौर

2 एमिटी यूनिवर्सिटी

3 चिरायु मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

4 मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल

5 कालीकट यूनिवर्सिटी

6 दिल्ली यूनिवर्सिटी

7 जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी

8 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

9 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज, लखनऊ

10 इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता

11 देल्ही पारामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली

12 पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर

13 शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ पारामेडिकल टेक्नॉलजी, चंडीगढ़

14 तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

15 राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली

16 रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली

17 IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

इनके अलावा भी बहुत से अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जंहा से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

Conlusion – Lab Technician Kaise bane

आपके लिए बेहतर होगा कि आप गवर्नमेंट कॉलेज से कोर्स को करें। इसके लिए आपको एंट्रेन्स एग्जाम देना होगा।

क्योंकि सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम फीस में होती है।

प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन डायरेक्ट या मेरिट के आधार पर हो जाता है।

तो दोस्तों आप को यह जानकारी Lab Technician Kaise bane पसंद आई हो तो

अपने उन दोस्तों के पास जरुर शेयर करें जो की मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं.

जिससे कि उन्हे भी Lab Technician Kaise bane पूरी जानकारी मिल सके

और दोस्तों अगर आप का कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

धन्यवाद।

Share

4 thoughts on “Lab Technician kaise bane- कोर्स की फीस,सब्जेक्ट और सैलरी”

Leave a Comment

x