तहसीलदार कैसे बनते हैं – Tahsildar kaise bante hain

Last updated on November 5th, 2023 at 04:12 pm

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Tahsildar kaise bante hain तहसीलदार बनने के लिए क्या करना होता है पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

आज के जमाने में बिना मेहनत किए कुछ भी नहीं मिलने वाला, अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी

साथियों यादि आपको सरकारी नौकरी में तहसीलदार बनना है , तो इसके लिए आपके पास उच्च शिक्षा , ज्ञान योग्यता आदि होना चाहिए ,

और अगर साथ ही अपने आप में आत्मविश्वास और जूनून बनाए रखना होगा है तथा अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान रखाना होगा , इसके अलावा यादि आपको सही दिशा निर्देश मिलता है तो आप निश्चित रूप से तहसीलदार अधिकारी बन सकते हैं

आइए साथियों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं Tahsildar kaise bante hain

तहसीलदार क्या होता है?

साथियों तहसीलदार की बात करें , तो तहसीलदार प्रत्येक जिले की तहसील में होता है और तहसील के प्रभारी को ही तहसीलदार कहा जाता है.

इसके अलावा तहसीलदार को राजस्व प्रशासन का मुख्य अधिकारी का दर्जा प्राप्त होता हैं इसलिए तहसीलदार के ऊपर उनके क्षेत्र की तहसील के गांवो की जिम्मेदारी होती है.

तहसीलदार को पूरी जिम्मेदारी के साथ उस तहसील के कार्यो को पूरा करना होता है

जैसे भूमि से संबंधित , कर से जुड़े कार्य , और समस्याओं का निवारण करना होता है , भूमि अधिग्रहण के मामले , प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान , दस्तावेज से संबंधित कार्यों के अलावा भी अन्य कार्य तहसील कार्यालय में तहसीलदार के माध्यम से किए जाते हैं.

तो साथियों यदि आप को tahsildar kaise bante hain जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें

तहसीलदार बनने हेतु योग्यता

साथियों तहसीलदार बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास करना होगा

और भी इसके अलावा आपको बेसिक कंप्यूटर और राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

तहसीलदार बनने हेतु आयु सीमा

उत्तर प्रदेश में जो UPPSC PCS एग्जाम कराया जाता है उसके अनुसार नायब तहसीलदार बनने के लिए आयुसीमा (Age limit) 21 से 40 वर्ष है

इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी मिलती है जो कि इस प्रकार है

SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है।

अगर आप किसी अन्य राज्य में नायब तहसीलदार या तहसीलदार बनना चाहते हैं तो आप उस राज्य में होने वाले एग्जाम के लिए Age limit देख लीजिएगा क्योंकि अलग-अलग एग्जाम्स के लिए Age limit अलग अलग हो सकती है।

आप यह जानकारी Tahsildar kaise bante hain शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।

साथियों यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि तहसीलदार के लिए सीधी भर्ती नहीं होती है राज्य के स्तर पर State Public Service Commission यानि कि राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा भर्ती निकाली जाती है

उसमें अप्लाई करके एग्जाम देकर आप नायब तहसीलदार बन सकते हैं नायब तहसीलदार प्रमोशन के द्वारा तहसीलदार बनते हैं।

तहसीलदार बनने के लिए च‌यन‌ प्रक्रिया

साथियों अगर आप तहसीलदार बनना चाहते हैं तो तहसीलदार बनने के लिए ,

आपको पहले राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी,

जिसे‌ तीन चरणों में विभाजित किया गया है .

Prelims जांच परीक्षा (Screening Test)

साथियों आपको बता दें कि इसमें आवेदन करने के बाद

सबसे पहले आपको तहसीलदार बनने के लिए

उम्मीदवार को सबसे पहले जांच परीक्षा Prelims Exam से गुजरना पड़ता है ,

इसमें सफल घोषित हुए उम्मीदवार को ही मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाता है .

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

साथियों, जांच परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है ,

ये परीक्षा जांच परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है,

व इस परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवार जांच परीक्षा पास किये हुए होते हैं ,

इसी कारण से यह परीक्षा और भी कठिन हो जाती है , इस परीक्षा में पास होने के लिए काफी मेहनत और मार्गदर्शन की जरूरत होती है

tahsildar kaise bante hain
tahsildar kaise bante hain

साक्षात्कार (Interview)

साथियों , आपको बता दें कि जांच परीक्षा और मुख्य परीक्षा में हुए

उम्मीदवारों के सामने एक और चरण होता है , जो की साक्षात्कार है .

दोनों परीक्षा में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है

इसमें उम्मीदवारों को किसी भी जगह पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है

वहां पर कुछ अधिकारी उम्मीदवार से सवाल पूछे जाते हैं

ऐसे में उम्मीदवार उनके सवालों का जवाब कैसे देते हैं इसके आधार पर उन्हें सफल घोषित किया जाता हैं

तो साथियों यदि आप को tahsildar kaise bante hain जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें

तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है

साथियों उत्तर प्रदेश में जो UPPSC PCS एग्जाम कराया जाता है

उसके अनुसार नायब तहसीलदार बनने पर शुरुआती सैलरी (Entry Level) 56100 से 132000 रूपए तक हो सकती है।

सर्विस समय और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती रहती है।

अलग-अलग राज्यों में नायब तहसीलदार की सैलरी अलग अलग हो सकती है।

और भी साथ में अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती है

जैसे की वाहन, बैलेंस , घर आदि एक तहसीलदार को दिए जाते हैं

जो की सरकार के द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाएं होती है

तहसीलदार के कार्य

तहसीलदार के कई अलग अलग कार्य होते हैं

वे इनके सभी कार्य के बारे में बताना तो थोड़ा मुश्किल है

क्योंकि इन्हें कई सारे अलग अलग प्रकार के कार्य करने होते हैं

पर हम आपको कुछ जरूरी कार्य के बारे में बता रहे हैं जो इनको करने होते हैं ,

हम जो कार्य बता रहे हैं वो सभी तहसीलदार के दायरे में आते हैं .
भूमि से संबंधित कार्य व इससे जुड़े विवादों को सुनना व इनका निवारण करना .
भूमि अभिलेख से संबंधित कई अलग अलग प्रकार के कार्य .

पटवारी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का पर्यवेक्षण करना इन्हीं का कार्य होता है.

सुनिश्चित करना की किसानों को भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में परेशानी न हो .

किसी भी प्रकार के फसल से संबंधित नुकसान होने पर मुआवजा तहसीलदार द्वारा प्रतिबंधित किया .
इसके अलावा भी कई सारे अलग अलग प्रकार के कार्य होते हैं जो की तहसीलदार को करने होते हैं .

आपको तहसीलदार बनना है तो इसके लिए आपको सही रणनीति को अपनाना जरूरी है

आप यह जानकारी Tahsildar kaise bante hain शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।

Tahsildar kaise bante hain

सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करें।
किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें।
नायब तहसीलदार (State PCS Exam) के आवेदन फार्म जारी हों तब फार्म भरें।

एग्जाम और इंटरव्यू पास करके आप नायब तहसीलदार बन सकते हैं और प्रमोशन होने पर तहसीलदार भी बन सकते हैं।

tahsildar kaise bante hain

Conclusion – Tahsildar kaise bante hain

तो दोस्तों आप को यह जानकारी Tahsildar kaise bante hain पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के पास जरुर शेयर करें जो की Tahsildar बनना चाहते हैं. जिससे कि उन्हे भी Tahsildar kaise bante hain पूरी जानकारी मिल सके.और दोस्तों अगर आप का कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट में मेंशन कीजिए।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

धन्यवाद।

Share

Leave a Comment

x